आज कोई भी क्षेत्र हो, उस क्षेत्र में बिज़नेस को बढ़ाने में और सफलता पाने में एक कंसल्टेंट की बहुत बड़ी भूमिका होती है। बिज़नेसमैन या कंपनी अपने बिज़नेस से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा किसी न किसी की राय लेते हैं । ऐसी सेवाएं परामर्श फर्मों द्वारा प्रदान की जाती हैं। अक्सर ये राय या परामर्श कंसल्टेंसी फर्म प्रदान करती हैं। यही कारण है कि आज हर किसी को कंसल्टेंसी फर्म की आवश्यकता पड़ती है। आज के समय में भारत में ज्यादातर लोग कंसल्टेंसी के क्षेत्र मेंअपना करियर बनाने के बारे में निर्णय लेते हैं। कंसल्टेंसी ऑफिस खोलने के लिए आपको किसी प्रकार के खास डिग्री की भी आवश्यकता नहीं पड़ती ना ही ज्यादा निवेश की आवश्यकता पड़ती है। बस आपको किसी एक विशेष क्षेत्र में अच्छी जानकारी की जरूरत होती है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप भी अपना खुद का एक कंसल्टेंसी फर्म खोल कर अपना खुद का बिज़नेस (Business) कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन कराना है ज़रूरी (Registration is required)
किसी भी व्यक्ति को कंसल्टेंसी फर्म खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुज़रना ही पड़ता है। इसके लिए काम करने का अच्छा अनुभव होना चाहिए। इसके लिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता हो सकती है। लंबे समय तक इस बिजनेस को करने के लिए आप पहले से ही इन कामों को पूरा कर लें ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की परेशानी न आए।
सेवाओं की लिस्ट करें तैयार (List of services)
कंस्लटेंसी फर्म शुरू करने के लिए आपको अपनी सेवाओं की सूची बनानी होगी। पहले आप इस बात का पता लगाएं कि आप किस क्षेत्र में ज्यादा अच्छे हैं। यदि आपने किसी नॉनप्रॉफिट एजेंसी के लिए फंड से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कि मार्केटिंग ,पब्लिक रिलेशन फंड जुटाना और सेल आदि के लिए काम किया है और आपको फंड जुटाने का अनुभव है तो आप फंड-रेजिंग कंसल्टेंसी ऑफिस खोल सकते हैं। यदि आपको बिजनेस के क्षेत्र में अच्छा खासा ज्ञान है तो आप बिजनेस कंसल्टेंसी ऑफिस भी खोल सकते हैं। यहां तक कि यदि आपको कंप्यूटर पर काम करना अच्छा लगता है, आपको नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी जानना पसंद है तो आप कंप्यूटर कंसल्टेंसी के लिए भी ऑफिस खोल सकते हैं। आप चाहें तो लीडरशिप कंसल्टेंट (Leadership Consultant) इस तरीके से आप सबसे पहले किसी एक क्षेत्र का चुनाव करें उसके बाद कंसल्टेंसी ऑफिस खोलें।
लोगों से बनाएं अच्छे संपर्क (Make good contact with people)
कंसल्टेंसी बिजनेस कर रहे बिज़नेसमैन को अधिक से अधिक लोगों से जुड़े रहना जरूरी है। इसके लिए आप फोन कॉलिंग, ईमेल, लिंक्डइन आदि के जरिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। आप जितनी अच्छी सलाह दे सकते हैं आपके पास उतने ही ज्यादा क्लाइंट आना पसंद करेंगे। इसके लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं और छोटी से छोटी चीजों के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं आप ऑफलाइन मार्केटिंग का सहारा भी ले सकते हैं। ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए आप खुद मार्केट में जा सकते हैं और लोगों को अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दे सकते हैं। आप अपने बिजनेस की सही मार्केटिंग के लिए अपनी एक वेबसाइट बनाकर उस पर अपने बिज़नेस से जुड़ी सारी जानकारियां शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल मैप पर अपना पता डालें ताकि आसानी से क्लाइंट आप तक पहुंच पाए। बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आप फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग न्यूज़पेपर, टीवी और रेडियो के ज़रिये भी करवा सकते हैं। इन तरीकों से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपसे जुड़ सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं जिसके मार्गदर्शन में आप सही रणनीति बनाने में कामयाब हो सकेंगे।
भविष्य की योजनाओं का रखें ध्यान (Take care of future plans)
एक कंसल्टेंसी कंपनी या फर्म खोलने के लिए उसकी योजना तैयार करने से पहले आपको सबसे पहले उन सेवाओं की सूची निर्धारित करनी होगी जो आप ग्राहकों को सर्विस के रूप में देंगे और साथ ही साथ इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों को ढूंढेंगे। कंसल्टेंसी फर्म खोलने से पहले इसके विकास की संभावनाओं पर ध्यान से विचार करें और भविष्य के लिए योजनाएँ बनाएं। अपना बिज़नेस को बड़ा करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। क्योंकि किसी भी बिज़नेस की सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने बिज़नेस को कितनी गंभीरता और जिम्मेदारी से लेते हैं। इसी से एक दिन आप लीडरशिप कंसल्टेंट (Best Leadership Consultant in India) बन कर अपनी पहचान बना सकते हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य का निर्धारण ज़रूर करें ।
किसी भी कंसल्टेंसी कंपनी को खोलने के लिए आप इसकी शुरूआत छोटे स्तर से ही करें क्योंकि नए बिज़नेस में जल्दी ग्राहकों को भरोसा नहीं होता है। इसलिए पहले उनका भरोसा जीतने की कोशिश करें और धीरे-धीरे अपने लक्ष्य को बढ़ाएं। इन बातों का ध्यान रखकर आप भी एक अच्छी कंस्लटेंसी फर्म खोल सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।