आज हर व्यक्ति अपनी एक खास पहचान बनाना चाहता है। वो कुछ ऐसा काम करना चाहता है जिसमें उसकी अच्छी कमाई हो और सफलता प्राप्त हो। इसलिए अधिक्तर लोग अपना बिज़नेस शुरु करने की कोशिश करते हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग असफल हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह सफल लोगों की देखा देखी बिना किसी जानकारी के ही बिज़नेस शुरू कर देते हैं। यही नहीं आज जिस तरह से मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है उसे देखते हुए एक जैसा बिज़नेस करना काफी रिस्क से भरा हो सकता है। बिज़नेस में रिस्क तो होता है लेकिन जानबूझकर कुएं में कुदना तो समझदारी नहीं होती। इसलिए आपको मार्केट की जरूरत को समझकर कुछ अलग और आसपास के लोगों की जरूरत को पूरा करने वाले बिज़नेस में हाथ आज़माना चाहिए। आज कई बिज़नेस ऐसे ही अलग और अनोखे आइडिया की मदद से आगे बढ़ रहे हैं जिनके बारे में बहुत से लोग सोचकर ही कतराते हैं। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है जहां हम आपको बताएंगे ऑफबीट बिज़नेस आइडियाज  जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस (Business) को सफलता की ऊंचाईयों पर ले जा सकेंगे।

1. क्लीनिंग सर्विस बिज़नेस

क्लिनिंग सर्विस का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस आइडिया है। जिसका मार्किट में कॉम्पिटिशन बहुत ही कम है। आप एक क्लीनिंग सर्विस बिजनेस स्टार्टअप करने पर विचार कर सकते हैं, ऐसे बहुत से लोग हैं जो समय की कमी के कारण या अन्य कारणों से अपने लिए ये क्लीनिंग का काम नहीं कर पाते हैं। वो ऐसे लोगों की तलाश मे होते हैं जो उनके घर और कपड़ों की सफाई कर दे। इसके लिए वो मुंह मांगी कीमत देने को तैयार होते हैं। आप इस बिज़नेस आइडिया को अपने लिए प्रयोग कर सकते हैं। जहाँ ये बिजनेस करना चाहते हैं वहां के कुछ ऐसे घरों को खोजें जो अपना काम स्वयं नहीं कर पाते हैं। उनसे घर की सफाई के लिए सम्पर्क करें। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका ये बिजनेस कितनी जल्दी बढ़ सकता है। इसके लिए आप चाहें तो बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) की मदद ले सकते है। इसमें भी आपके पास कई विकल्प हैं जैसे आप व्हीकल क्लीनिंग सर्विसेज दे सकते हैं जिसके तहत आप गाड़ियों की सफाई करवा सकते हैं। कारपेट क्लीनिंग सर्विस कर सकते हैं इसमें आप कालीन की सफाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसी तरह होम और कपडों की सफाई का भी बिज़नेस कर सकते हैं। इनमें आपकी अच्छी कमाई भी हो सकती हैं।

2. बेबी सिटिंग बिजनेस

आज महिला और पुरूष मिलकर अपने बेहतर भविष्य के लिए बाहर निकल कर काम कर रहे हैं। महिलाएं भी कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपनी खास जगह बना रही हैं। उसे देखते हुए बच्चों को संभालना काफी मुश्किल काम हो गया है। शहरों में बहुत से लोग न्युक्लियर फैमिली के रूप में रहते हैं। जहां बच्चों की देखभाल खुद ही करनी पड़ती है। न चाहते हुए भी अभिवावकों को बच्चों की देखभाल के लिए किसी और की मदद लेनी पड़ती ही है। ऐसे में आप बेबी सिटिंग का काम कर सकते हैं। अगर आपको बच्चे पसंद हैं तो यह बिज़नेस आइडिया आपके लिए कामगार साबित हो सकता है।  दिन के समय में आप उनके बच्चों का ख्याल रखकर अभिवावकों की मदद कर सकते हैं। डे केयर या चाइल्ड केयर बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है। आप चाहें तो अपने घर पर ही क्रेच खोल सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है और आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

3. पेट ग्रूमिंग का बिजनेस

अगर आपको पालतू जानवरों से प्यार है, उनकी देखभाल करने के साथ-साथ उनके साथ घूमना-फिरना पसंद है तो आप पेट ग्रूमिंग का बिज़नेस कर सकते हैं। आप इस बिजनेस में होम सर्विस देकर ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपने पालतू जानवरों को घर पर ही छोड़कर ऑफिस जाना पड़ता है। जिसके कारण उनकी देखभाल करने की चिंता बहुत से लोगों को सताती है। लोगों की इसी चिंता को आप इस बिज़नेस की मदद से दूर कर सकते हैं। आप लोगों के  पालतू जानवरों की देखभाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इस बिजनेस को गूगल माय बिजनेस से  जोड़कर अधिक कस्टमर्स के साथ अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। यह एक बेस्ट बिज़नेस आइडिया है जिसमें आपको अच्छी कमाई हो सकती हैं। इसी तरह के और बिज़नेस आइडियाज के लिए आप चाहें  तो मोटिवेशनल कोच (Motivational coach)  डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये विडियो देख सकते हैं-

आज हर कोई कुछ अलग बिज़नेस करने की चाह रखता है। ऐसे में यह 3 ऑफबीट बिज़नेस आइडिया आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। इनके जरिए आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।