कोरोना महामारी (Corona Virus) ने लोगों को घरों के अंदर रहने पर भले ही मजबूर कर दिया हो, लेकिन फिर भी आपकी जरूरत का सामान आपके घर-द्वार पर आ पहुंचा. कोरोना के सबसे कठिन समय में भी आपकी लाइफ अगर आसान बनी रही है तो इसमें कही न कही होम डिलीवरी सर्विस का सबसे बड़ा योगदान रहा है. दवाईं से लेकर घर की दूसरी बड़ी जरूरतों को भी होम डिलीवरी सर्विस (Home Delivery Service) ने पूरा किया है. आज हम अपने इस आर्टिकल में होम डिलीवरी बिज़नेस की बात करने जा रहे हैं. अगर आपके मन में भी लोगों की मुश्किलों को आसान कर मुनाफा कमाने का विचार है तो होम डिलीवरी बिज़नेस (Home Delivery Business Ideas) उन्हीं बिज़नेस में से एक है. आप इस बिज़नेस (Delivery Business Plan) को कैसे शुरू कर सकते हैं और किस तरह से अपनी इनकम में चार चांद लगा सकते हैं, इन सभी बातों का विवरण हम अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं.

कैसे होगी शुरुआत (How To start Home Delivery Business): किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होती है ताकि किसी भी कानूनी व्यवधानों से बचा जा सके. डिलीवरी स्टॉर्ट-अप बिज़नेस (Delivery Start up Business) को शुरू करने के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको अपने ग्रह राज्य (State) या फिर शहर के राजस्व विभाग में जाकर अपने बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

होम डिलीवरी बिज़नेस (Delivery Business) में आपको एक साधन यानि कि सामान को लेकर जाने के लिए किसी वाहन की भी जरुरत होती है. एक वैन (Delivery Van) की आवश्यकता आपको होम डिलीवरी बिज़नेस के लिए होती है. अगर आप चाहे तो किसी ट्रांस्पोर्टेशन से वैन को किराए पर भी ले सकते हैं. किराए पर लिए गए वैन का किराया और रजिस्ट्रेशन में आने वाले खर्च को अगर मिलाकर देखा जाए तो आप 50 हजार रुपयों की मदद से इस बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं.

डिलीवरी ऐप (Home Delivery App) : किसी भी बिज़नेस को इतना आसान बनाया जाता है कि उसकी पहुंच कस्टमर तक बड़ी आसानी से हो जाए. मोबाईल एप्लीकेशन उन्हीं तरीकों में से एक है. अपने होम डिलीवरी बिज़नेस को ज्यादा लोगों तक बड़ी आसानी से पहुंचाने के लिए आपको भी एक मोबाईल एप्लीकेशन की जरूरत होगी. इसलिए आपको एक मोबाईल ऐप की जरूरत होगी, जिसमें आपको कस्टमर और दुकानदार या कंपनी को रजिस्टर करने का विकल्प उपलब्ध कराना होगा.

किन कामों की ले सकते हैं डिलीवरी: इन दिनों हर क्षेत्र में में डिलीवरी की मांग बढ़ रही है. शॉपिंग से संबंधित सामान से लेकर, दवाईंयां और फूड सर्विस के लिए भी होम डिलीवरी सर्विस की डिमांड है.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-Commerce Platform): ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आपके होम डिलीवरी बिज़नेस को सबसे ज्यादा तरक्की दे सकता है. चाहे फ्लिप्कार्ड (Flipkart) हो या अमेज़ॉन (Amazon) सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कस्टमर्स होम डिलीवरी सर्विस का लुत्फ उठाते हैं. कोरोना (Covid 19) के दौरान भी लोगों के जीवन में ठहराव तो आया लेकिन उनकी लाइफस्टाईल को होम डिलीवरी सर्विस ने काफी आसान बनाए रखा. इसलिए आप किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Start Home Delivery Business wit E-Commerce Platform) के साथ जुड़ अपने बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं.

फूड डिलीवरी सर्विस (Food Delivery Service): ई-कॉमर्स साइट की ही तरह फूड चेन बिज़नेस के साथ जुड़ कर भी आप होम डिलीवरी बिज़नेस का शुभारंभ कर सकते हैं.

कैसे होगी कमाई: होम डिलीवरी बिज़नेस में आप डिलीवरी चार्ज से तो मुनाफा कमाते ही हैं, इसके साथ ही जिस भी प्रोडक्ट (Product Delivery Business) की डिलीवरी करनी है, उस पर कुछ प्रतिशत का मुनाफा कंपनी द्वारा दिया जाता है. मुनाफे का प्रतिशत प्रोडक्ट के प्राईस पर निर्भर करता है. इस तरह से होम डिलीवरी बिज़नेस से कमाई की जाती है.

बिज़नेस में आने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाता है और बिज़नेस को कैसे आगे बढ़ाया जाता है, इसके लिए आप हमारे प्राब्लम सोल्विंग कोर्स (Problem Solving Course) को ले सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।