बिज़नेस को शुरू करने का विचार हर दूसरे व्यक्ति के मन आने लगा है, लेकिन व्यापार शुरू कर उसे एक मुकाम तक पहुंचाना छोटी बात नहीं होती है. बिज़नेस को जमीन पर उतारने से लेकर उसे सफलता दिलाने के लिए कड़ी मेहनत का सामना करना पड़ता है. बिज़नेस चाहे किसी भी सेक्टर का क्यों न हो, उसके लिए कई जरूरी चरण होते हैं, जिनमें सबसे पहला चरण रिसर्च होती है. बजट से लेकर बिज़नेस के लिए अच्छी रणनीति और दूसरी महत्वपूर्ण बातों को भी जहन में रखा जाता है. लेकिन आज हम बिज़नेस के लिए लोकेशन के चुनाव की बात करने वाले हैं. बिज़नेस लोकेशन (Right Location For Business) उतनी ही महत्वपूर्ण होती है, जितना किसी बिज़नेस के लिए बजट. इसलिए इस आर्टिकल के ज़रिए हम जानेंगे कि लोकेशन किसी बिज़नेस के लिए कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है? आपके बिज़नेस की सफलता बिज़नेस की लोकेशन (Business Location) पर कितना निर्भर करती है?
क्या है बिज़नेस लोकेशन (What Is Business Location): बिज़नेस लोकेशन यानि वह जगह या स्थान जहां पर आपके अपने बिज़नेस की स्थापना की है. बिज़नेस लोकेशन का चुनाव बड़े सोच-विचार और अच्छी रिसर्च के बाद किया जाता है, क्योंकि आपकी बिज़नेस लोकेशन (Best Business Location) पर ही काफी हद तक बिज़नेस की सफलता भी निर्भर करती है. इसलिए बिज़नेस शुभारंभ से पहले बिज़नेस लोकेशन का बारिकी से अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.
किन बातों का रखें ख्याल (Factors To Consider When Choosing a Business Location): बिज़नेस लोकेशन रिसर्च (Business Location Analysis) का सबसे जरूरी चरण है, इसलिए लोकेशन चुनते समय ऐसी कई जरूरी बातें होती हैं, जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए.
आसान पहुंच (Accessibility): बिज़नेस की शुरूआत लोगों तक अपने प्रोडक्ट या सर्विस को पहुंचाने के लिए की जाती है. इसलिए लोकेशन चुनते वक्त इस बात का ख़ास ख़्याल रखें कि आपके कस्टमर की पहुंच आप तक आसान हो. उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसी कैफे बिज़नेस (Café Business) की शुरुआत की है तो कैफे कि लोकेशन किसी मैन बाजार या किसी स्कूल-कॉलेज के आस-पास होनी चाहिए. ताकि कस्टमर बड़ी आसानी से आपके कैफे तक पहुंच जाए.
बिज़नेस श्रेणी को समझें: आप जिस बिज़नेस की शुरुआत करने जा रहे हैं, उसी के आधार पर लोकेशन का चुनाव करें. उदाहरण के तौर पर अगर आपने प्रोडक्ट उत्पादन का बिज़नेस (Product Manufacturing Business) शुरू किया है तो ऐसे बिज़नेस के लिए लोकेशन ढूढ़ते समय सड़क, पानी और बिज़ली की उपलब्धता के साथ ही बिजली के आने जाने के समय के बारे में भी रिसर्च जरूर करें. प्रोडक्ट मैटिरियल (Product Material) का इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट लोकेशन से कैसे किया जाएगा, इस बात पर भी विचार-विमर्श जरूर करें.
इसके अलावा अगर आपने किसी फैक्ट्री बिज़नेस की शुरुआत की है तो ध्यान रहें कि आपकी लोकेशन शहर के किसी ऐसे क्षेत्र में न हो जहां पर अधिक आबादी हो या आपकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े. अगर ऐसी जगह का चुनाव आप करते हैं तो शायद भविष्य में आपको कानूनी व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए लोकेशन के चुनाव (Business Location Strategy) में इन बातों का ध्यान रखना बेहद ज्यादा जरूरी होता है.
बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।