हर किसी का सपना होता है कि वो कुछ ऐसा काम करे जिससे कम लागत में ज्यादा फायदा मिले। बिज़नेस करने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन इसे कैसे किया जाए इसकी सही जानकारी ना होने के और पूंजी के अभाव के कारण अधिकांश लोगों का यह सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरु करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको भी समझ नहीं आ रहा कि कैसे कोई स्मॉल बिज़नेस शुरु किया जाए, पैसा कैसे लगाए जाए तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। हम आपके लिए ऐसे बिज़नेस आइडिया लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यह स्मॉल बिज़नेस टिप्स आपके बहुत काम आएगें। तो आइए जानते हैं कि वो स्मॉल बिज़नेस टिप्स कौन से हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

1. योग कक्षाएं (Yoga Classes)

आज के समय में हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है। फिट रहने की चाह में योगा से बेहतर कोई और रास्ता नहीं है। अगर आप योग के बारे में जानते हैं तो आप लोगों को योग करने की ट्रेनिंग दे सकते हैं। आज के इस भागदौड़ भरे समय में लोगों को काम करने से फुर्सत नहीं मिलती और ऐसे में कई लोगों को मोटापा तो किसी के घुटने ,कमर जैसे अनेक शरीर के अंगों में दर्द होता रहता है। ऐसे में आस-पास के  लोगों से मिलकर उन्हें योग के प्रति सजग कर सकते है और योग कक्षाएं चला सकते हैं। आप लोगों से प्रति व्यक्ति अपनी फीस चार्ज कर सकते हैं। योग कक्षाएं चलाने के लिए आपको पूरा दिन भी नहीं देना पड़ेगा।

2. इंटीरियर डिज़ाइनर (Interior Designer)

अगर आप एक क्रिएटिव इंसान हैं और आपके अन्दर भी इंटीरियर डेकोरेटर का हुनर छिपा हुआ है तो आप भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लोग अपने घरों को सजाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर को रखते हैं, जिससे उनका घर दिखने में अच्छा लगे। बड़े-बड़े शहरों में लोग अपने घर के अलावा ऑफिस और शॉप्स को भी डेकोरेट कराते हैं जिसके बदले वो आपको फीस देते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा स्मॉल बिज़नेस आइडिया हो सकता है। इस तरह के बिज़नेस टिप्स के लिए आप Best Business Coach की सलाह भी ले सकते हैं।

3. यूट्यूब (YouTube)    

कोरोना महामारी के कारण अधिकतर काम आज घर से होने लगा हैं। हर जगह वर्क फ्रॉम होम को महत्व दिया जा रहा है। ऐसे में आप घर पर रह कर ही यूट्यूब के जरिए पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर आपको सिर्फ विडियो बनाकर अपलोड करना होता है अगर आपने एक साल के अन्दर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं तो आप विडियो के जरिए पैसे कमाने योग्य हो जाते हैं। आप यूट्यूब पर चैनल बनाने से लेकर विडियो रिकॉर्ड करने, विडियो एडिटिंग करने और गूगल एड्स से बहुत कुछ सीख सकते हैं और साथ ही साथ पैसा भी कमा सकते हैं।

4. रियल एस्टेट बिज़नेस (Real Estate Business)

रियल एस्टेट बिज़नस एक ऐसा बिज़नस है जिसे आप गाँव और शहर दोनों जगह शुरू कर सकते हैं। इस तरह के बिज़नस में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोलकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं। आप इस बिज़नेस के जरिए कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आप एक रियल एस्टेट एजेंसी से संपर्क करते हैं। वो ऐसे लोगों से संपर्क करते हैं जो उनकी ज़मीन की खरीद-बिक्री कर सकें। इसके बदले में आपको कमीशन के तौर पर आपका मेहताना देते हैं। आप इस बिज़नेस को पार्ट टाईम या फुल टाईम दोनों रूप से कर सकते हैं।  

5. सोशल मीडिया सर्विस (Social Media Service)

सोशल मीडिया सर्विस एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है। आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड का प्रमोशन करवाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का सहारा लेती हैं। आप इन प्लेटफॉर्म का सहारा ले कर इसे अपनी आमदनी का जरिया बना सकते हैं। इसके लिए आज बाज़ार में कई शॉर्ट टर्म कोर्स मौजूद हैं जिन्हे सीखकर आप अपनी इनकम का एक और साधन जोड़ सकते हैं।

यदि आप अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं और अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इन बिज़नेस टिप्स की मदद से खुद का बिज़नेस शुरु कर सकते हैं। एक बात ध्यान रखें कि उपर दिये गये विभिन्न प्रकार के बिज़नेस को आप छोटे लेवल से शुरु कर सकते हैं। कई ऐसे सफल बिज़नेसमैन हुए हैं जिन्होंने अपना बिज़नेस छोटे लेवल से शुरू किया और आज एक सफल बिज़नेसमैन बनकर लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। आप भी इन स्मॉल बिज़नेस टिप्स की मदद से अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं, और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको बिज़नेस गुरु का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Best Sales Trainer In India का चुनाव ज़रूर  करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।