रिटायर्ड लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज, जिनसे आप कभी रिटायर नहीं होंगे

रिटायर्ड लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज

अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी अपनी आय को लेकर परेशान हैं, और बढ़ती उम्र में भी आय अर्जित करने का हौसला रखते हैं, तो आप अपनी पसंद औऱ अनुभव के दम पर व्यवसाय शुरू कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं न्यूयार्क शहर स्थित 'करियर कोच' और 'द वॉल स्ट्रीट प्रोफेशनल सर्वाइवल गाइड' के लेखक रॉय कोहेन कहते हैं, अक्सर 62 या 65 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों में अतिरिक्त कार्य करने और अपनी आय बढ़ाने की लालसा देखने को मिलती है उन सेवानिवृत्तियों के लिए यह बड़ी चिंता का विषय है, जिनकी जमा पूंजी उनके वर्तमान जीवन के लिए पर्याप्त नहीं हो रही है ऐसे लोगों के लिए ऑन लाइन व्यवसाय एक बेहतरीन अवसर कहा जा सकता है आप घर से बाहर निकले बिना इस उम्र में भी आय अर्जित कर सकते हैं

हांलाकि सेवानिवृत्ति काल में अपने अनुकूल सही ऑन लाइन व्यवसाय तलाशना होगा, जो आपकी रुचियों और दक्षता पर खरी उतरेइसके लिए हम आपके सामने 9 विकल्प रख रहे हैं, आप देखिये कि आप इनमें से क्या कुछ कर सकते हैं

फिटनेस ट्रेनर:

अगर आपने अपने करियर में कभी सेहत अथवा एथलीट्स इंडस्ट्री में कार्य किया है, तो आप अपने सालों के अनुभव और ज्ञान को विकसित कर सकते हैं आप अपने अनुभव एवं विशेषताओं से दूसरे सीनियर मित्रों के फिटनेस स्तर को सुधार सकते हैं कोहेन आगे बतलाते हैं, 'बहुत से सीनियर्स आज भी शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहना चाहते हैं, जिसके लिए उनके समकक्ष उम्र के लोग ज्यादा बेहतर साबित होते हैं उन्हें जिम में पुनः वापस लाने का प्रयास एक सीनियर ज्यादा अच्छी तरह कर सकता है इसके अलावा आप ऑन लाइन व्यायाम सिखाने का कार्य कर सकते हैं लेकिन इस व्यवसाय को शुरु करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास ट्रेनर बनने के लिए सही और उचित प्रमाणपत्र हैं इसके बाद उन लोगों से जुड़ने एवं मिलने की कोशिश करें,जो फिटनेस के बारे में अधिक सीखने में आज भी रुचि रखते हैं. इसके साथ ही आप वरिष्ठों के लिए व्यायाम वीडियो भी तैयार कर ग्राहकों को ऑन लाइन मुहैया करवा सकते हैं

वित्तीय सलाहकार:

अगर आपने अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा वित्तीय उद्योग में बिताया है और आप आज भी अपने अनुभव औऱ ज्ञान को साझा करने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप दूसरों उनके पैसों का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए उनके वित्तीय सलाहकार बन सकते हैं इसके लिए आपको सीएफपी परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद आपको एक वेबसाइट शुरु कर ऑन लाइन परामर्श की पेशकश रखना होगा इस तरह आप एक वित्तीय व्यवसाय का निर्माण कर सकते हैं अपने अनुभव और वित्त में ज्ञान को हाइलाइट करें, साथ ही अपने संभावित ग्राहकों की मदद करें इसके लिए आप जो फीस लेंगे, उसे भी लाइन अप करें ग्राहक तैयार करने के लिए ऑनलाइन या स्थानीय स्तर पर विज्ञापन दे सकते हैं

अपना खाद्य व्यवसाय शुरू करें:

यदि आपने अपने करियर में शेफ या कैटरर के रूप में काम किया है अथवा इस क्षेत्र में भोजन बनाने का अनुभव है, तो आप इस क्षेत्र में एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इसे शुरु करे से पहले ग्राहकों को इकट्ठा करें, जरूरत महसूस हो तो स्थानीय स्तर पर विज्ञापन दे सकते हैं. खाद्य सामग्री बनाते और ग्राहकों को वितरित करते समय अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य कोड और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें

विंटेज आइटम बेचें:

यदि आपके पास बहुत सारे संग्रहणीय एवं अनमोल वस्तुएं हैं और आपके पास उन्हें रखने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन बिक्री के लिए रखने पर विचार कर सकते हैं आप उन सामानों के लिए आस-पास के स्थानों को भी ब्राउज कर सकते हैं, जिनमें खरीदारों की रुचि हो सकती है विंटेज बेचने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है आप ऑनलाइन एक दुकान स्थापित कर सकते हैं इससे पूर्व आप पुरानी और यादगार वस्तुओं पर एक ब्लॉग शुरु करें, उस पर वीडियो बनाकर उसे सही सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर डालकर उसे सही तरह से मूल्यांकित करवा सकते हैं इससे अमुक वस्तु की मांग और मूल्य दोनों बेहतर हो सकते हैं

परामर्श:

यदि आप लंबे समय तक किसी विशिष्ट उद्योग में काम कर चुके हैं, और उस क्षेत्र विशेष पर अपना ज्ञान साझा कर सकते हैं, तो आप इसे एक सफल व्यवसाय का रूप भी दे सकते हैं उत्तरी कैरोलिना के केर्नरविले में प्रॉफिट ऑटोमेशन कोच डोरेसा इब्राहिम कहती हैं, - करियर को आजीवन कंसल्टेंसी में तब्दील करने की अंतहीन संभावनाएं हैं उदाहरण स्वरूप एक सेवानिवृत्त शिक्षक नये शिक्षकों को अपनी कक्षा का प्रबंधन करने, प्रभावी योजनाएं बनाने, छात्रों की सफलता प्रतिशत को बढ़ाने में मदद कर सकता है इस संदर्भ में एक वेबसाइट बनाएं और इच्छुक संपर्कों को फोन अथवा वीडियो परामर्श प्रदान करें

लेखक और ब्लॉगर:

रिटायर्ड लोगों के पास बहुत से थॉट्स और अनुभव होते हैं। अगर आप अपने थॉट्स और अनुभवों को और भी लोगों को सुनाना चाहते हैं, तो आप अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। इस ब्लॉग में आपको अपनी बातों को रखकर उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करना होगा। जब आपके ब्लॉग पर इंगेजमेंट आने लगेगा, तो उससे आपकी इनकम भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही आप अपने विचारों को एक साथ लिखकर अपनी बुक भी पब्लिश कर सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट एडवाइजर:

कई लोग रिटायरमेंट के बाद इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बनकर भी अच्छी कमाई करते हैं, इसका कारण है कि रिटायर्ड लोगों के पास सालों का फाइनेंशियल एक्सपीरियंस होता है। आप लोगों को म्यूचुअल फंड, स्टॉक, बॉन्ड, जीवन बीमा योजना, रियल एस्टेट जैसे सभी इन्वेस्टमेंट के बारे में एडवाइस दे सकते हैं। आपकी एडवाइस से ना सिर्फ लोगों को फायदा होगा, साथ ही आपकी भी अच्छी कमाई होगी।

इन्वेस्टर:

रिटायरमेंट के समय लोगों को ग्रेच्युटी, पीएफ आदि मिलाकर अच्छा खासा पैसा मिलता है। रिटायर्ड लोग अधिकतर इस अमाउंट को कहीं ना कहीं इन्वेस्ट करने की सोचते हैं। अतः रिटायरमेंट के बाद आप एक इन्वेस्टर बन सकते हैं। आप चाहें तो इस अमाउंट को स्टॉक मार्केट, बॉन्ड आदि में इन्वेस्ट कर सकते हैं या चाहें तो आप किसी अच्छे स्टार्टअप में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

कोचिंग:

रिटायरमेंट के बाद आप अपनी कोचिंग भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप ओवरऑल सभी सब्जेक्ट में अच्छे हैं, तो आप स्कूल के बच्चों को सभी सब्जेक्ट की कोचिंग दे सकते हैं। इसके अलावा कोई और स्किल जैसे बांसुरी बजाना, सिंगिंग या किसी ऐसी ही स्किल के लिए भी आप लोगों को कोच कर सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन कोचिंग भी एक अच्छा तरीका है, जिसमें आप एक साथ कई लोगों को कोचिंग दे सकते हैं।

Share Now
Share Now