जब जब स्टॉर्ट-अप (Start-ups) शुरू करने की बात आती है तो कहीं न कहीं सबसे पहले बात बज़ट की की जाती है. अक्सर लोग बिज़नेस पैसों की कमी की वजह से नहीं कर पाते, तो कई बार बिज़नेस का विचार केवल इसलिए त्यागना पड़ता है क्योंकि बज़ट ज्यादा होता है और पैसे कम. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज़ ( Business Ideas with low investment & High profit)  के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरूआत आप सिर्फ 20 हजार रूपयें (Business Under 20 thousands)  से भी कर सकते हैं.

मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस (Candles Making Business): आज भले ही देश के लगभग हर कोने तक बिजली पहुंच चुकी हो, लेकिन मोमबत्ती से हर त्यौहार को आज भी रोशन किया जाता है. अगर आप कम पैसे से बिज़नेस की शुरूआत करना चाहते हैं तो आप मोमबत्ती बनाने के कारोबार की शुरूआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ मोमबत्ती बनाने वाले इक्यूपमेंट्स (Equipment) , मोम, तेल, तराजू और कुछ दूसरे जरूरी उपकरणों की जरूरत होगी.

अचार बनाने का बिज़नेस ( Pickle Business): हर दूसरे घर में आपको खाने के साथ एक चींज हमेशा ही मिल जाती है और वो है अचार. कम पैसों में अगर बिज़नेस करना है तो अचार बनाने का बिज़नेस भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. अलग-अलग वैराइटी (Varity) के अचार को बनाकर आप अपने बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं और साथ ही अपने ब्रांड को स्थापित कर सकते हैं.

हैंडमेड चॉकलेट (Handmade Chocolate):  बात जब किसी सेलेब्रेशन की होती है तो बात मीठे की ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है क्योंकि कोई भी सेलेब्रेशन मीठे के बिना अधूरा ही रहता है. अगर आप किसी के सेलेब्रेशन का हिस्सा बनकर उनकी खुशियों में चार चांद लगाना चाहते हैं तो आप हैंडमेड चॉकलेट बनाने की शुरूआत कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप अच्छी चॉकलेट बनाना जानते हों. हैंडमेड चॉकलेट बनाने के कारोबार को भी कम पैसों में शुरू किया जा सकता है. तो अगर आप 20 हजार तक की रकम में बिज़नेस की शुरूआत करना चाहते हैं तो आप इन सभी बिज़नेस में अपना हाथ आज़मा सकते हैं. बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाने और हमसे जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads  पर Visit करें।