बिज़नेस शुरू करना हर किसी का सपना हो सकता है लेकिन उसे व्यवस्थित तरह से चला कर सफलता दिलाना हर किसी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है और अगर आपने बिज़नेस की शुरुआत किसी स्कीम के जरिए फंड जुटाकर या फिर लोन लेकर की है तो तब तो ज़ाहिर है कि चुनौतिया और भी बड़ी होंगी. कई बार आपने देखा या सुना होगा कि अधिक कर्ज की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां भी दिवालिया घोषित कर दी जाती हैं. अगर आप एक व्यापारी हैं या फिर बिज़नेस को शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि कैसे भारी कर्ज किसी भी कंपनी को दिवालिया बना सकता है. साथ ही यह भी जानना चाहिए कि कर्ज से मुक्ति (Debt Management) किन उपायों के जरिए मिल सकती है और किन बातों का ध्यान बिज़नेस की शुरुआत करते वक्त रखना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बेहतरीन उपाय बताने जा रहे हैं, जो शुरुआती बिज़नेस के साथ ही बड़े व्यापार को भी कर्ज से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

  1. इंटरेस्ट रेट के हिसाब से करें कर्ज को लिस्टः कर्ज चाहे कम हो या ज्यादा, लेकिन कर्ज किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बन सकता है, लेकिन कुछ अच्छी रणनीति आपको कर्ज और चिंता दोनों से दूर कर सकती हैं. अपने व्यापार को कर्ज से दूर करने के लिए आपको सबसे पहले एक लिस्ट बनानी चाहिए. उस लिस्ट में आपको इंटरेस्ट रेट यानि कि कर्ज की ब्याज दरों के हिसाब से क्रमबद्ध करना चाहिए. अगर आपने लोन लिया है या किसी फॉईनेंस कंपनी से फंड उठाया है और उनकी ब्याज दरें ज्यादा है तो ऐसे कर्ज को लिस्ट में सबसे ऊपर रख कर उनका निपटारा करना चाहिए. सभी कर्ज को एक साथ नहीं निपटाना चाहिए नहीं तो ऐसी स्थिति आपके बिज़नेस के लिए और भी हानिकारक साबित हो सकती है.
  2. ज्यादा ईएमआई का करें भुगतानः कर्ज से छुटकारा पाने का यह भी सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. सबसे पहले निर्धारित करें कि कहां पर आपकी सबसे ज्यादा ईएमआई जाती है और कितने समय की आपकी ईएमआई है. कम समय में ज्यादा ईएमआई का भुगतान भी आपको कर्ज से मुक्ति दिलाने में मदद करता है. इसलिए जब भी आप ईएमआई का भुगतान निर्धारित करते हैं तो इसी रणनीति को अपनाकर ईएमआई कि किस्तों का चयन किया जाना चाहिए.
  3. गैर जरूरी चीज़ों का करें निस्तारणः जानें माने इनवेस्टर वॉरेन बफे भी इस बात को कहते हैं कि गैर जरूरी चीज़ें आपके सबसे महत्वपूर्ण एस्सेट्स में से एक होते हैं. आपको ऐसी चीज़ों का चुनाव करना चाहिए, जिनका उपयोग आप नहीं करते हैं और वह आपके लिए गैर जरूरत का सामान बन चुकी हैं. ऐसी चीज़ों का मुल्य निर्धारित कर आप अपने व्यापार में मदद पा सकते हैं.
  4. अनचाहे खर्चों पर करें कंट्रोलः किसी भी व्यक्ति के गैर जरूरी खर्चें उसके कर्ज का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि अपने ऐसे खर्चें, जो गैर जरूरी हों यानि कि जिन पर आप बेवजह खर्ज करते हैं, ऐसे खर्चों को करने से बचना चाहिए. उदाहरण के तौर पर आप इंटरटेनमेंट, शॉपिंग या दूसरे खर्चों पर कंट्रोल कर खुद को खर्ज की स्थिति में आने से बचा सकते हैं.
  5. दूसरी इनकम को भुगतान में लगाएः अगर आपके घर या व्यापार के दूसरे इनकम सोर्स हैं यानि कि आपको दो जगह से इनकम प्राप्त होती है तो आप दूसरी जगह से प्राप्त इनकम का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए कर सकते हैं और खुद की इनकम का इस्तेमाल सेविंग या फिर दूसरे कामों के लिए कर सकते हैं. इस तरह से कर्ज का भुगतान भी हो जाता है और आपकी सेविंग भी हो जाती है.

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए इन टिप्स का सहारा लिया जा सकता है, जो आपको कर्ज से मुक्ति भी दिला सकते हैं और अच्छी सेविंग करने में भी मदद कर सकते हैं. बिज़नेस की शुरुआत में कई परेशानियां आती है. अगर आप भी बिज़नेस से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पाना चाहते हैं तो आप प्रोब्लम सोल्विंग कोर्स का चयन कर सकते हैं. कोर्स के लिए आप दिए गए लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads  पर क्लिक कर सकते हैं.