किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले हर व्यक्ति के मन में एक चाहत होती है कि वो अपने बिज़नेस को ग्रो कर के सफल बिज़नेसमैन बन पाए। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू कर चुके हैं या शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आपके दिमाग में भी अक्सर यह सवाल उठना लाज़मी है कि कैसे अपने बिज़नेस को ग्रो कर के सफल बिज़नेसमैन बन सके। किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए कुछ चीज़ों की ज़रूरत होती है। इन्हीं नियम, कायदों पर चलकर ही आप अपने बिज़नेस (Business)  को बड़ी सफलता दिला सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे गोल्डन रूल्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते हैं।

ग्राहकों की ज़रूरत को पहचानें (Identify customer needs)

अपने कस्टमर को न पहचानना या उनकी ज़रूरतों को न समझना बिज़नेस के फेल होने का  बड़ा कारण होता है। अपने कस्टमर्स को पहचानने के लिए ये जानने की कोशिश करिये की आपके द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट कस्टमर को कितना पसंद आ रहा है। आप इसके लिए उनसे साथ सर्वे कर सकते हैं। फीडबैक फॉर्म भरवा कर या रेटिंग का सहारा लेकर अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों की राय जान सकते हैं। इससे आपको अपनी टारगेट ऑडियंस की डिमांड भी समझने में मदद मिलेगी। किसी भी बिज़नेस की सफलता उसके ग्राहकों पर ही निर्भर करती है इसलिए सबसे पहले अपने कस्टमर की जरुरतों को पहचाने की जरूरत है। इसके लिए आप बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) की भी मदद ले सकते हैं।

अपने बिज़नेस के प्रति समर्पित रहें (Be dedicated to your business)

किसी भी बिज़नेस में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप उस काम की शुरूआत करें जिससे आपको खुशी मिलती हो। जिस बिज़नेस के प्रति आपका पैशन हो उसी बिज़नेस की शुरूआत करें। यदि आप अपने काम से प्रेम करते हैं तो आप हर रोज़ उसे अच्छे ढंग से मन लगा कर करेंगे। अपने बिज़नेस की तरक्की के लिए हर रोज़ कुछ नया करने की कोशिश करें। अपने बिज़नेस के लिए बड़े लक्ष्य  निर्धारित करिए। ऐसा करने  से  आप अपने बिज़नेस को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और उसके लिए पूरी तरह से समय दे पाएंगे।

बिज़नेस में कैश फ्लो का ध्यान रखें (Keep track of cash flow in business)

हर व्यक्ति को अपने बिज़नेस में लाभ तो चाहिए ही लेकिन बिज़नेस में कैश फ्लो भी सही होना चाहिए। ये दोनों बिज़नेस के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपकी बिज़नेस सेल्स बहुत हो रही है, मार्किट में आपका प्रोडक्ट खूब बिक रहा है लेकिन बाजार से कैश नहीं आ रहा या आपकी पेमेंट नहीं आ रही है तो ये आपके बिज़नेस वर्किंग कैपिटल को नुकसान पंहुचा सकता है। नैगेटिव कैश फ्लो हमारे बिज़नेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचता है। बहुत से स्टार्टअप अपने नैगेटिव कैश फ्लो के कारण ही बंद हुए है इसलिए कोशिश करिये आप जो भी प्रोडक्ट बेच रहे हैं उसकी पेमेंट एडवांस में ले या समय से पैसों का लेन-देन करें।

कंपनी में एम्पलॉयी को मोटिवेट करते रहें (Keep motivating the employee in the company)

अक्सर कई लोग बड़ी सफलता पाने की चाह में छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करना छोड़ देते हैं। यही कारण है कि कंपनी में एम्पलॉयी को काम करने के लिए मोटिलेशन नहीं मिलता है। कंपनी की सफलता को एम्पलॉयी के साथ शेयर करना उन्हें मोटिवेट करता है। आप इसके लिए कंपनी में तरह-तरह की एक्टिविटीज़ करा सकते हैं। किसी मोटिवेश्नल स्पीकर (Motivational Speaker) को बुला कर एम्पलॉयी के साथ डायरेक्ट बात करा सकते हैं। आप उनके साथ कोई गेम खेल सकते हैं। उनके लिए कोई सेशन रख सकते हैं। एम्पलॉयी का ध्यान रखने से एम्पलॉयी कंपनी के प्रति लॉयल रहते हैं और वो कंपनी की सफलता में अहम भूमिका अदा करते हैं।

इनोवेटिव आइडिया पर करें काम (work on innovative ideas)

अक्सर इतिहास वही व्यक्ति रचते हैं जो धारा के विपरीत तैरना जानते हैं। अगर हर कोई काम  को एक ही  तरह  से  कर रहा है तो बहुत ज्यादा चांस है कि आप ठीक उलटी दिशा में जाकर  अपना लक्ष्य पा सकते हैं। आप खुद पर भरोसा रखिए और इनोवेटिव आइडिया पर काम करिए। आजकल देखा-देखी स्टार्टअप बिज़नेस खुल तो रहे हैं लेकिन इनोवेटिव आइडिया की कमी के कारण स्टार्टअप का सही विकास नहीं हो पाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने कॉम्पिटिटर पर नज़र बनाये रखें और साथ ही साथ कुछ अलग कर के मार्केट में अपनी पहचान भी बनाएं।

किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आप ऊपर बतायी गयी इन बातों का ध्यान रखकर अपना बिज़नेस आगे बढ़ा सकते है और अपने बिज़नेस को ज़रूर सफलता के शिखर तक पहुंचा सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको   PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।