आज के समय में अधिकांश लोग खुद का बिज़नेस करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें अपना बिज़नेस आईडिया ड्रॉप करना पड़ता है। इसके साथ ही कई लोग ये ऑप्शन भी ढूंढते हैं कि ऐसे कौन से बिज़नेस हैं, जिनको शुरू करने में कम इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होती है।

साथ ही कौन से बिज़नेस हैं, जिनमें अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। यदि आप भी ऐसा बिज़नेस ढूंढ रहे हैं, जिसमें कम इन्वेस्टमेंट में आप ज्यादा लाभ कमा पाएं, तो आज का यह आर्टिकल आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

ये 5 बिज़नेस, बिना लोन लिए भी शुरू कर सकते हैं

 

डेयरी व्यवसाय

यूएन की रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। यदि आप देखें, तो दूध एक ऐसा पदार्थ है, जो घर-घर में उपयोग में लाया जाता है। ऐसे में डेयरी व्यवसाय एक अच्छा और मुनाफे वाला व्यापार हो सकता है। यदि आप डेयरी व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आप 10 हजार का निवेश कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप आसपास की सोसायटियों या दूध कंपनियों को बेचकर अपना मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ ही बिज़नेस बड़ा होने पर यदि आप दूध को स्टोर करने के लिए मशीनें खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए सरकार आपको सब्सिडी भी प्रदान करती है।

क्लाउड किचन

आज कई लोग जो बाहर रहकर नौकरी करते हैं या पढ़ाई करते हैं, ऐसे लोग टिफ़िन सर्विस लगवाते हैं, यही क्लाउड किचन है। क्लाउड किचन एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहाँ टेक अवे फैसिलिटी होती है। यदि आपको खाना बनाने का शौक है, तो आपके लिए यह सबसे अच्छा बिज़नेस हो सकता है। इसकी शुरुआत आप 25 हजार रुपयों से कर सकते हैं, इसके लिए आपको बर्तन, किचन के अन्य उपकरण, सब्जियां और मसाले आदि का खर्चा करना होगा।

किराना स्टोर

कुछ बिज़नेस ऐसे होते हैं, जो हमेशा चलते रहते हैं। ऐसा ही एक बिज़नेस है किराना स्टोर। यहाँ तक की लॉकडाउन में भी किराना दुकानें ना सिर्फ खोली गयी, बल्कि उनसे सामान भी बहुत मंगवाया गया। आप 50 हजार से एक लाख रुपये तक के इन्वेस्टमेंट से किराना शॉप शुरू कर सकते हैं। साथ ही यदि आपके पास इसके लिए जगह है, तो यह इन्वेस्टमेंट और कम हो सकता है।

बेकरी

आज कई लोग ब्रेड और बेकरी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, ऐसे में यदि आप ब्रेड बनाने का काम शुरू करते हैं, तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छी मार्केटिंग करने की ज़रूरत होगी। यदि आप बेकरी का बिज़नेस करना चाहते हैं, तो 10 से 15 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें आप या तो स्वयं की शॉप खोलकर इसे बेच सकते हैं या फिर दूसरी शॉप्स पर सप्लाई कर सकते हैं।

मोमबत्ती

पहले के समय में जब घरों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट जाती थी, तब मोमबत्तियों का उपयोग होता था। लेकिन आज मोमबत्ती एक डेकोरेटिव सामान की तरह उपयोग की जाती है। यदि आप मोमबत्ती को क्रिएटिव तरीके से अच्छे रंगों के द्वारा बनाते हैं, तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सूत और मोम की ज़रूरत होगी। सूत आपको आसपास मिल जाएगा और मोम के लिए आपको रिफायनरी या पास के बाज़ार में जाना होगा। मोमबत्ती का बिज़नेस आप 10 हजार से 1 लाख रुपयों तक में शुरू कर सकते हैं।

यदि आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपके पास इसके लिए ज्यादा रकम नहीं है। तो ऊपर बताये गए ये बिज़नेस आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आप किस बिज़नेस के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं, हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।