क्या आप एक नया बिज़नेस या काम शुरू करने की सोच रहे हैं लेकिन उसे शुरु करने के लिए आपके पास सही आईडिया नहीं है। क्या आपके मन में भी यह सवाल हमेशा घूमता रहता है कि किस चीज का बिज़नेस स्टार्ट करें जो आपके लिए बिल्कुल सही हो। आज मार्किट में बढ़ती होड़ को देखते हुए हर कोई बिज़नेस करना चाहता है। हर कोई चाहता है कि वो कुछ ऐसा बिज़नेस करे जो बाकियों से अलग हो, कुछ हटकर हो। यदि आप भी कुछ अलग और हटकर यूनिक बिज़नेस करना चाहते हैं तो हम आपको पांच ऐसे  बिज़नेस आइडिया (business ideas) के बारे में बताएगें, जो कम खर्च के साथ आपको ज्यादा प्रोफिट दिलाएगें। भारत में यह  बिज़नेस आइडिया (business ideas in india) मार्किट की प्रतिस्पर्धा से दूर आपको एक अलग पहचान दिलाएगें। तो आइए जानते हैं क्या है वो 5 बिज़नेस आइडिया (list of business ideas):

 

  1. बागवानी या गार्डनिंग का बिज़नेसः धरती को हरा-भरा करने के साथ अगर आपकी कमाई भी हो जाए तो क्या दिक्कत है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आप पर्यावरण का ध्यान भी रख सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। बागवानी या नर्सरी में आप कई तरह के फूल व पौधों भी लगा सकते हैं। जिन्हें बेचकरअच्छी खासी कमाई कर सकते है। यह एक बेस्ट बिज़नेस आइडिया (best business idea) है जो आपको सफल बना सकता है। यह एक बढ़िया बिज़नेस आइडिया (business ideas) है। फूलों को बेचकर कमाई के साथ अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

 

  1. हेयर सैलून और स्टाइलिंग का बिज़नेसः अगर आप बाल काटना जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। यदि आपको बालों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है तो आप हेयर स्टाइलिंग का काम भी कर सकते हैं। आप कहीं पर भी हेयर सैलून की शॉप खोल कर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि लोग तो हर जगह रहते हैं और सभी को हेयर कटिंग, और हेयर स्टाइलिंग की जरुरत होती है। इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बस आपको थोड़ी Investment की जरूरत होगी और इस नए बिज़नेस आइडिया (New business idea) के साथ आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।

 

  1. कपड़ों में कढ़ाई का बिज़नेसः हर किसी को सुंदर दिखने का शौक होता है। हर किसी की पहचान उसके कपड़ों से होती है, क्योंकि लोग उन्हें पहनकर आकर्षक दिखना चाहते हैं। औरतों को कढ़ाई वाले कपडे तो बहुत पसंद होते हैं। इसलिए कपड़ों पर कढ़ाई करने का बिज़नेस भी शुरु कर सकते हैं। यह आपके हुनर को तो निखारेगा ही साथ ही आपको अच्छी आमदनी भी कराएगा। इस बिज़नेस के साथ आप अपनी सफलता की कहानी (success story) लिख सकते हैं।

 

  1. मोबाइल रिपेयरिंग: मोबाइल आज जीवन का पर्याय बन गया है। इंसान आज के समय में खाना खाए बिना तो रह सकता है लेकिन मोबाइल चलाए बिना नहीं रह सकता। अगर आपके पासटेक्निकल हुनर है तो आपके लिए यह काम सबसे बेस्ट है। मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के कारण मोबाइल रिपेयर करने वालों की मांग भी बढ़ रही है। इसके लिए बस आपको मोबाइल रिपेयर करने का हुनर सीखना होगा। जिसके बाद आप आराम से मोबाइल रिपेयर करने की शॉप खोलकर अपना बिज़नेस शुरु कर सकते हैं।

 

  1. आचार एवं पापड़ का बिज़नेसः यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर लगता है, लेकिन इस बिज़नेस में बहुत मुनाफा मिलता है। औरतों के लिए तो यह बहुत अच्छा बिज़नेस है। इसकी शुरुआत आप कम पैसों में कर सकते है। यह एक स्मॉल बिज़नेस आइडिया (Small Business Ideas) है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आप घर में ही इस काम को शुरु कर सकते हैं।  इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 4 से 6 व्यक्तियों की जरूरत हो सकती है। अगर आप अच्छी क्वालिटी के साथ अच्छा काम करेगें तो जल्दी ही आपका बिज़नेस फेमस हो जाएगा।

 

आज के समय में यह बिज़नेस बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह 5 यूनिक आइडिया आपके लिए अच्छा बिज़नेस का विकल्प बन सकते हैं। जिनसे आप कम पैसा लगाए ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यह आपको पहचान दिलाने के साथ दूसरों के लिए आपको एक प्रेरणा स्त्रोत (Inspiration) बनाएगा। यदि आप अपनी एक अलग पहचान  बनाना चाहते हैं ताकि आप अपने बिज़नेस में सही सफलता पा सकें। सफलता की नई कहानी (success story) लिख सकें। तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर visit करें।