आज की बढ़ती महंगाई और आगे बढ़ने की होड़ के बीच हर व्यक्ति कुछ ऐसा बिज़नेस करना चाहता है जिसके जरिए उसे अच्छी कमाई हो। आज हर कोई अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है। अब वो समय गया जब स्कूल-कॉलेज से  पढ़ाई करके निकलने के बाद नौकरी की तैयारी किया करते थे। आज हर कोई खुद का बॉस बनना चाहता है। इसी कड़ी में स्टूडेंट्स भी पढ़ाई के साथ-साथ खुद ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही कई रियलिटी शो जैसे शार्क टैंक इंडिया, हॉर्सेस स्टेबल और दिल्ली सरकार के बिज़नेस ब्लास्टर्स जैसे प्रोग्राम ने स्टूडेंट्स को बिज़नेसमैन बनने के सपने दिखाए हैं जिसके चलते आज हर स्टूडेंट पढ़ाई के साथ अपना खुद का काम करना चाहता है। लेकिन पढ़ाई के साथ कौन सा बिज़नेस करें ये सवाल कई बार स्टूडेंट को परेशान करता है। आज के इस लेख में हम बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही बिज़नेस आइडिया जिसकी मदद से एक स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ आसानी से अच्छी कमाई कर सकता है और आत्मनिर्भर बन सकता है।

1. ब्लॉगिंग करें(Blogging)

स्टूडेंट के लिए ब्लॉगिंग एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। इस काम को कोई भी घर बैठे ही कर सकता है। इसमें ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ता है। ब्लॉगिंग के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत भी नहीं होती है। सिर्फ लैपटॉप या कंम्प्यूटर की मदद से इस बिज़नेस को आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने दिन के खाली समय में इस काम को कर सकते ह अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ करना चाहते हैं तो best business coach का सहारा ले सकते हैं।

2. सोशल मीडिया मैनेजर(Social Media Manager)

इन दिनों सोशल मीडिया आधुनिक दुनिया पर राज कर रहा है और व्यापार की दुनिया में सोशल मीडिया राजा बना हुआ है। ऐसे में आपको बता दें कि सोशल मीडिया मैनेजर एक नए करियर अवसर के रूप में सामने आया है। आज के समय में हर स्टूडेंट किसी न किसी माध्यम के जरिए सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। आप अपने इस शौक को ही एक शानदार करियर के रूप में बदल सकते हैं। आज हर एक कंपनी का एक सोशल मीडिया प्रोफाइल जरूर होता है और उसी सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल करके आप  हर महिने लाखों रूपये कमा सकते हैं। इस काम को ऑनलाइन घर से या कहीं से भी आराम से किया जा सकता है। इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं करने पड़ते और कमाई की भरपूर संभावनाएं है।

3. ट्यूटर का बिज़नेस (Tutor Business)

अगर आप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं और आपको दूसरों के साथ अपने ज्ञान को बांटना अच्छा लगता है तो ट्यूटर का बिज़नेस आपके लिए एक बेहतरीन बिज़नेस विकल्प है। आप अपने कॉलेज या स्कूल के अन्य बच्चों को ट्यूशन सर्विस दे सकते हैं जिसमें आप दूसरे छात्रों को पढ़ा सकते हैं। इसके बदले आप उनसे कुछ चार्ज कर सकते हैं जिससे यह आपके लिए अतिरिक्त पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन सकता है।

4. वेब डिज़ाइनर (Web Designer)

आज प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न तरह के सोशल मीडिया वेबसाइट्स जैसे फेसबुक, इंटाग्राम, यूट्यूब आदि का इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि इन सभी वेबसाइट को बनाने वाला व्यक्ति कितना कमा लेता होगा? आज के समय में  वेबसाइट डिजाइनर करोड़ों रूपय की कमाई कर रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि अच्छा रिजल्ट ना मिलने पर मन निराश हो जाता है और लोग अपना बिज़नेस ही बंद करने का सोचने लगते है ऐसे में निराश होने की बजाय motivational coach for entrepreneurs से संपर्क करना चाहिए। अगर आप भी वेब डिजाइनिंग का शौक रखते हैं और आपका दिमाग काफी क्रिएटिव और इनोवेटिव हैं तो आपको बतौर वेब डिज़ाइनर अपनी किस्मत जरूर आजमानी चाहिए।

5. फोटोग्राफी (Photography)

स्टूडेंट्स के लिए प्रोफेशनल फोटोग्राफी भी शानदार बिज़नेस विकल्प है। इस बिज़नेस को पार्ट टाईम में भी किया जा सकता है। अगर आपको फोटो खींचना पसंद है तो आप इस बिजनेस में करियर बना सकते हैं। आज हर किसी को मैरिज, एनिवर्सरी, बर्थडे पार्टी या अन्य प्रोग्राम इवेंट में डिजिटल फोटोग्राफर की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो इसे आप पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा होना बहुत जरूरी है।

ऊपर बताए गये बिज़नेस आइडिया में हर स्टूडेंट अपना हाथ आज़मा कर अच्छी कमाई कर सकते है। लेकिन किसी भी बिज़नेस को करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वो बिज़नेस किसी के देखा-देखी ना किया जा रहा हो। साथ ही किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें ताकि आपको भविष्य में ज्यादा ज़ोखिम नउठाना पड़े। इसके अलावा अपनी स्किल्स को निखारने के लिए आप Entrepreneurship Course कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP (Business Coaching Program)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।