आज के समय में बिज़नेस तो हर कोई करना चाहता है लेकिन उसे सफल कैसे बनाया जाए इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है. भारत जैसे देश में जहां संयुक्त परिवार को प्राथमिकता दी जाती है वहां अक्सर लोग फैमिली बिज़नेस से जुड़े होते हैं. फैमिली बिज़नेस वो बिजनेस है जिसमें परिवार के लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर किसी एक बिज़नेस को करते हैं. लेकिन फैमिली बिज़नेस जितना सक्सेसफुल होता है उतना ही उसके फेल होने के चांस भी ज्यादा होते हैं. किसी भी बिज़नेस में सफल होने के लिए आपको लचीला होना ही पड़ता है. आपके पास अच्छी योजना, संगठनात्मक कौशल, व्यवहारिक ज्ञान की समझ होनी चाहिए. तभी आप अपने फैमिली बिज़नेस को सफल बना सकते हैं. बहुत से लोग यह सोचकर बिज़नेस शुरू करते हैं कि बिज़नेस में पहले दिन से ही वे पैसा कमाने लग जाएंगे लेकिन ये पैसा कमाना कितना कठिन काम है ये समझते उन्हे देर नहीं लगती कि भी किसी व्यवसाय में पैसा बनाना उनके विचार करने  से कहीं अधिक कठिन कार्य है.

फैमिली बिज़नेस मे तो वैसे भी अलग-अलग लोगों की सोच एक साथ मिलकर काम करती है. पारिवारिक बिज़नेस होने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिनसे निपटकर सही प्लानिंग करके आप अपने फैमिली बिज़नेस को सफल बना सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे बेस्ट टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप अपने फैमिली बिज़नेस को सफलता के ऊंचे शिखर पर पहुंचा सकते हैं. तो आइए जानते हैं क्या हैं वो 5 बेस्ट टिप्स जिनकी मदद से आप अपने फैमिली बिज़नेस को बुलंदियों तक पहुंचा सकते है.

1. नये ग्राहक बनाएं

किसी भी फैमिली बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप नए-नए ग्राहकों से संपर्क बनाने का कार्य करें. अगर आपका फैमिली बिजनेस है, तो आपके पास पुराने ग्राहक पहले से ही मौजूद होगें. लेकिन आप पुराने ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहकों को बढ़ा कर अपने बिज़नेस को और आगे ले जा सकते हैं. बिजनेस की सफलता में कॉन्टेक्ट्स काफी अहम भूमिका निभाते हैं. संपर्क बढ़ाना बिज़नेस की ताकत बढ़ाने के समान है. आप जितने ज्यादा लोगों के संपर्क में आएंगें, आपकी सफलता के अवसर उतने ही बढ़ते जाएंगें. अपने बिजनेस के विस्तार के लिए आपको लगातार नए-नए लोगों से संपर्क बनाते रहना चाहिए. आप फैमिली बिज़नेस में ज्यादा नये ग्राहक लाने के लिए बिज़नेस कोच (Business Motivational Speaker in India) की भी मदद ले सकते है. नए ग्राहक बनाने से आपके बिजनेस की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होगी. आपके बिज़नेस से ज्यादा लोग जुड़ पाएंगे जिसकी वजह से आपकी सेल भी बढ़ेगी. इसलिए आपको नए ग्राहकों से संपर्क बढ़ाने चाहिए.

2. बिज़नेस का विस्तार करें

यदि आप अपने फैमिली बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने बिज़नेस का विस्तार करना चाहिए. अक्सर ऐसा होता है कि फैमिली बिज़नेस में सभी लोग एक ही जगह पर जुड़कर काम करने लग जाते हैं. जिसके कारण वो बिज़नेस अपनी जड़े नहीं फैला पाता. आपको अपने बिज़नेस को नई जगहों पर भी फैलाना चाहिए. इसके लिए आपके पास पहले से ही एक सेट-अप तैयार होना चाहिए. जिससे कि आपकी एक निश्चित कमाई हो रही हो. लेकिन अगर आप अपनी कमाई को दुगना करना चाहते हैं, तो आपको अपने बिजनेस का विस्तार करना पड़ेगा. आप नए इक्विपमेंट लेकर भी अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं. अपने फैमिली बिज़नेस का विस्तार करने के लिए हमेशा नए तरीकों की तलाश करते रहें और इसे आपसी प्रतिस्पर्धा से दूर रखें. अपने बिज़नेस के लिए नए विचारों और विभिन्न दृष्टिकोणों के लिए खुले रखें. अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करें और अपने बिज़नेस का विस्तार करें.

3. बिजनेस लोन का सहारा लें

अपने फैमिली बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आप बिजनेस लोन का भी सहारा ले सकते हैं. आप अपने फैमिली बिजनेस के लिए  कई बैकों से सपंर्क कर सकते हैं. जिसकी सहायता से आप अपने बिजनेस की प्रोसेसिंग कॉस्ट मैनेज कर सकते हैं. एक बिजनेस लोन से आप अपने बिजनेस को बेहद आसानी से बढ़ा सकते हैं, क्योंकि बिजनेस के विस्तार में सबसे बड़ी समस्या पैसों की ही होती है. जो कि एक बिजनेस लोन आसानी से पूरा कर सकता है. अगर आपको लगता है कि बिजनेस का संचालन करने के लिए धन कम पड़ रहा है या बिजनेस का वर्किंग कैपिटल कम हो रहा है तो इसके लिए तुरंत उपाय करना चाहिए. इस कंडीशन में आपकी सहायता बिजनेस लोन बहुत बेहतर तरीके से कर सकता है. कई सरकारी और गैर सरकारी बैंक बिज़नेस लोन देने में आपकी मदद कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपने फैमिली बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं.

4. बिज़नेस का विस्तृत रिकॉर्ड रखें और एनालिसिस जरूर करें

यदि आप अपने फैमिली बिज़नेस को सफल बनाना चाहते हैं तो आपको अपने बिज़नेस का विस्तृत रिकॉर्ड रखना चाहिए.  सभी सफल बिज़नेसमेन व्यवसाय का विस्तृत रिकॉर्ड रखते हैं. ऐसा करने से, आपको पता चल जाएगा कि व्यवसाय वित्तीय रूप से कहां खड़ा है और आपको किन संभावित चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. बस इसे जानने से आपको उन चुनौतियों से पार पाने के लिए रणनीति बनाने का समय मिल जाता है.

5. बेहतरीन सर्विस दें

किसी भी बिज़नेस की सफलता का मुख्य सूत्र उसकी सेवा होती है. आप अपने ग्राहकों को किस तरह की सेवाएं दे रहे हैं, वह आपके व्यवहार और काम से कितने खुश हैं, इसे देख कर ही आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते हैं. कई सफल बिज़नेस ऐसे भी हैं जो यह भूल जाते हैं कि बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करना कितना जरूरी है. यदि आप अपने ग्राहकों के लिए बेहतर सेवा प्रदान करते हैं, तो वे अगली बार आपके पास आने के इच्छुक होंगे. एक कारोबारी के तौर पर आप इस बात को हमेशा याद रखें कि ग्राहक से ही आप हैं. आपके घर के बुजुर्गों ने काफी मेहनत से आपके फैमिली बिजनेस को बनाया और बसाया है. उनके ही व्यवहार की वजह से आपके पास पुराने ग्राहक अभी तक आते रहे हैं. अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप भी अच्छा व्यवहार रखें और अपने पुराने ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी अपने बिजनेस की तरफ आकर्षित करें. ग्राहकों से प्रेम व्यवहार बनाये रखना जरूरी होता है. ग्राहक पहली बार तो आपके पास ऐसे ही आ सकता है, लेकिन उसका दोबारा आना आपके व्यवहार पर ही निर्भर करता है.

बिजनेस में पैसा बनाने के लिए आपका व्यवहार, आपके कार्य कौशल की बहुत महत्वता है. अपने फैमिली बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको ऐसे काम करते रहना होगा जो दिन प्रतिदिन सफल होने के लिए आवश्यक हैं. आप इन बातों का ख्याल रखकर अपने फैमिली बिज़नेस को सफल बना सकते हैं। अपने फैमिली बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आप मोटिवेशन स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा की यह वीडियो भी देख सकते हैं.

 

फैमिली बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए और डिटेल जानकारी पाने के लिए आप बिज़नेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा की ये विडियो भी देख सकते है जिससे आप अपने बिज़नेस को तेजी से आगे बढ़ा सकते है.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.