अक्सर लोगों की यही सोच होती है कि बिज़नेस तो केवल शहर के लोग ही कर सकते हैं। इसी सोच के कारण बहुत से लोग अपना घर-बार छोड़ कर शहर की ओर रूख कर लेते हैं और यहां कोई भी छोटी-मोटी नौकरी करने लग जाते हैं। इस बीच उनका खुद का बिज़नेस करने का सपना कहीं दब कर रह जाता है। अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि गांव में कोई भी काम नहीं किया जा सकता है। लेकिन आज स्थितियां बदल चुकी हैं। आज शहर हो या गांव हर जगह बिज़नेस करने के लिए बहुत से आइडियाज मौजूद  है। आप किसी भी छोटे गांव में भी कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ पैसों की जरूरत हैं। अगर आपके पास पर्याप्त चीजें हैं तो आप कहीं से कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आज के समय में इतने सारे बिज़नेस आइडियाज आ चुके हैं  जिन्हें आप गांव में रहते हुए ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको शहर की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा। आपको बस इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि गांव में भी अगर सूझ बुझ और समझदारी से बिज़नेस शुरू करें तो हम अपने गांव में भी लाखों रुपए का बिज़नेस कर सकते हैं । इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन बिज़नेस ऑपशन बताएंगे जिनकी मदद से आप गांव में ही अच्छा बिज़नेस (Business) शुरू कर सकते हैं।

1. फूल की खेती का बिज़नेस

आज हर कोई ताज़े फूलों  की डिमांड करता है। गांव हो या शहर, किसी भी पार्टी फंक्शन में फूलों  की मांग हमेशा ही रहती है।  आप किसी भी पार्टी फंक्शन में जाते हैं तो आपको ताज़े  फूल दिखाई देते हैं । यह फूल असली होते हैं जिन्हें काफी मात्रा में खेत में उगाए जाते है। गांव की मिटटी बहुत अच्छी होती है और बहुत ज्यादा उपजाऊ होती है। मंदिर में, पूजा में, शादियों में फूलों  का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। कई बार फूलों की डिमांड पूरी नहीं होने के कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए ऐसे में आप अपने गांव में यह बिज़नेस बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं। फूलों की खेती करने के लिए आपको एक बगीचे की जरूरत होगी | मौसम को देखते हुए और मार्किट को देखते हुए आप फूल का बीज या पौधा कृषि संसाधन या फिर बाजार से खरीद सकते हैं और उनकी खेती शुरू कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन बिज़नेस आइडिया हो सकता है जिसके जरिए आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

2. टेंट हाउस का बिज़नेस

आपने देखा होगा कि आजकल पार्टी या किसी भी फंक्शन में डेकोरेशन औऱ टेंट की कितनी डिमांड रहती है। टेंट की आवश्यकता किसी को कभी भी पड़ सकती  है। शादी समारोह, सालगिरह, जन्मदिन पार्टी बहुत सारे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम, इन सभी चीजों में टेंट हाउस की आवश्यकता जरूर होती है। ऐसे में यह बिज़नेस बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है। इसके लिए आपको केवल शादी के सीज़न का ही इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप अन्य अवसरों पर भी अपनी टेंट और डेकोरेशन की सेवाएं दे सकते हैं। किसी भी बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छे टेंट, पर्दे, कुछ वर्कर इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी।

3. छोटे तेल मिल का बिज़नेस

छोटे तेल मिल का बिज़नेस बहुत ही अच्छा आइडिया है। आप सरसों, तिलहन, मूंगफली इत्यादि का तेल निकालने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसे गांव में शुरू करना बहुत ही आसान हो सकता है और इसके जरिए आपको बहुत ही अच्छा लाभ भी मिल सकता है। तेल निकालने के बाद जो कूड़ा बचता है, उसे खल कहा जाता है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसे पशुओं को चारे के साथ खिलाया जाता है इसीलिए यह भी बिक जाता है तो इससे आपको डबल फायदा हो जाता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको तेल निकालने की मशीन, कनस्तर, तेल पैक करने के डिब्बे और जरूरी बर्तन इत्यादि सामान खरीदने की आवश्यकता होती है। तेल के मिल का बिज़नेस काफी बड़ा है इसको सही से मैनेज करने के लिए लीडरशिप ट्रेनर (Leadership Trainer In India) की मदद ले सकते हैं। इस बिज़नेस में तगड़ा मुनाफा कमाने की संभावनाएं हैं।

4. हर्बल खेती का बिज़नेस

यह एक ऐसा बिज़नेस है, जिसे कम लागत में आप शुरू कर सकते हैं। इसमें लागत तो कम लगती ही है, परंतु मुनाफा बहुत भी अच्छा मिलता है। हर्बल खेती में जड़ी बूटी और ऐसे औषधि पौधे आते हैं, जिनका उपयोग विभिन्न प्रकार की दवाई बनाने में किया जाता है। इन्हें बेचने के लिए आप अपने आसपास के बाजार में पतंजलि जैसी किसी मेडिसिन वाली कंपनी से भी डील कर सकते हैं। आप इन्हें अच्छे दामों पर बेच सकते हैं और अच्छा प्रोफिट कमा सकते हैं।

5. किराना स्टोर का बिज़नेस

किराना स्टोर का बिज़नेस गांव में 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है। आप इसे कभी भी शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी ज़रूरत नहीं है। आप अपने मुनाफे के अनुसार सामान बड़ा और घटा सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि गांव में दुकानें दूर-दराज के इलाकों में होती है।  छोटी से छोटी चीज़ के लिए भी कई किलोमीटर दूर बाजार की ओर रुख करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप कोई छोटा स स्टोर खोल लें जैसे जनरल स्टोर या किराना स्टोर तब भी आप इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं । इसमें आपको ये फायदा होगा की आप थोक सामान सस्ते में लाएंगे और उन्हें उचित मूल्य पर बेचेंगे जिससे आपको अच्छा दाम मिल जाएगा। इस बिज़नेस में आप सालभर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

लेकिन गांव में भी बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे गांव में किसी भी प्रकार के बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप उसकी डिमांड को जरूर समझे | मतलब वह बिज़नेस गांव में चल सकता है या नहीं इस बात को समझना बेहद जरूरी हैं। आप जिस बिज़नेस को गांव में शुरू करना चाहते हो उसी से संबंधित आपको किस किस प्रकार के लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत होगी इसके बारे में जानकारी हासिल करें। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट भी करना होगा इसके लिए आपके पास बजट होना बेहद जरूरी है।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।