4 Tips For Becoming A Successful Solopreneurs: सक्सेसफुल सोलो प्रेन्योर बनने के नायाब तरीके, जो आपके बिज़नेस को बदल कर रख देंगे
सोलो प्रेन्योर शब्द बिज़नेस इंडस्ट्री में बिल्कुल भी नया नहीं है. लेकिन हो सकता है कि कुछ व्यक्ति इसके सही अर्थ से अनज़ान हो या फिर इसमें आने वाली चुनौतियों को न पहचानते हों. कुछ व्यक्ति आंत्रप्रेन्योर को ही सोलो प्रेन्योर भी कहते हैं, लेकिन दोनों का काम और काम करने के तरीके बेहद अलग हैं. कई सोलो प्रेन्योर हैं जो बिज़नेस को सफल और आसान बनाने के लिए ऑनलाइन बिज़नेस कोर्सेज (Online Business Courses for Entrepreneurs) को भी ज्वाइन करते हैं, जो कि अच्छी बात है क्योंकि बिज़नेस कोर्सेज व्यापारी में बिज़नेस की समझ विकसित करने का काम करते हैं. चलिए आज हम आपको सोलो प्रेन्योर और उसके प्रमुख कामों के बारे में बताने वाले हैं. साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप भी कैसे एक सक्सेसफुल सोलो प्रेन्योर बनकर अपने लिए नए अवसरों की तलाश कर सकते हैं और किन तरीको को अपनाकर सोलो प्रेन्योर का सफर शुरू कर सकते हैं.
सोलो प्रेन्योर क्या है (Who is a Solopreneur?)
सबसे पहले बात करते हैं कि सोलो प्रेन्योर आखिर होता क्या है. सोलो प्रेन्योरशिप (Solopreneurship) में कोई एक ही व्यक्ति सभी कामों के लिए जिम्मेदार होता है. अपने सभी कामों के लिए निर्णय लेने का काम सिर्फ एक ही व्यक्ति के द्वारा किया जाता है. अगर वह चाहे तो किसी फ्रीलांसर या फिर कांट्रेक्टर के जरिए भी अपने काम को पूरा करा सकता है. ऐसे व्यापारी को ही सोलो प्रेन्योर कहा जाता है, जो अपने बिज़नेस को सिर्फ अपने बलबूते पर चलाता है. टीम या फिर काम को मैनेज करने की जिम्मेदारी केवल एक ही व्यक्ति की होती है. वहीं अगर आंत्रप्रेन्योर की बात की जाए तो आंत्रप्रेन्योर वह व्यक्ति होता है, जिसके सभी काम और टास्क उसके द्वारा हायर की गई टीम करती है. महत्वपूर्ण निर्णय आंत्रप्रेन्योर ही लेता है, लेकिन उसके पास टीम का पूरा सहयोग होता है.
- एक अच्छा बिज़नेस आइडिया खोलेगा आपकी तरक्की की राह (You Should Have a Good Business Idea)
आपकी सोलो प्रेन्योर की जर्नी एक बेहतरीन बिज़नेस आइडिया के साथ ही शुरू होगी. जब आप बिज़नेस को शुरू करने का निर्णय ले चुके होते हैं तो आपके पास एक शानदार बिज़नेस आइडिया भी जरूर होना चाहिए. इसके लिए आपको अपने पैशन की पहचान भी जरूर होनी चाहिए. हो सकता है आपका पैशन कॉपी राइटिंग हो या फिर डिजिटल मार्केटिंग हो या फिर ग्राफिर डिजाइनिंग हो. आपको अपने पैशन को पहचान कर उसी से संबंधित काम की शुरुआत करनी चाहिए. क्योंकि आप जब किसी काम के लिए पैशनेट होते हैं तो ही आप उसे आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम करने के लिए इच्छुक भी होते हैं.
- गहन अध्ययन और रिसर्च है जरूरी (Do Your Research)
आधा ज्ञान किसी भी व्यक्ति के लिए हानिकारक होता है. बिज़नेस में भी यही बात लागू होती है. सिर्फ बिज़नेस आइडियाज़ (Business Ideas) होने से ही बात नहीं बनेगी, उसे आगे बढ़ाने और ग्रोथ दिलाने के लिए अच्छी रिसर्च की भी आवश्यकता होगी. बिज़नेस रिसर्च आपको सच से सामना कराती है कि अभी आप फिलहाल कहाँ पर खड़े हैं और आपको कहाँ पर जाना है. रिसर्च आपको अपने बिज़नेस और दूसरे बिज़नेस में अंतर समझाने का काम करती है. आपको कहाँ पर गलतियाँ करने से बचना है और कहाँ पर आपको स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करना है, इन बातों की विस्तार से समझ, आपको एक अच्छी रिसर्च करने की बाद ही मिलती है. यहाँ पर आप डेमोग्राफिक, प्रोफेशनल डिटेल्स, बिज़नेस गोल्स, कस्टमर का बॉयिंग प्रोसेस या बॉयिंग बिहेवियर जैसे प्वाइंट्स पर रिसर्च करते हैं. सफल सोलो प्रेन्योर बनने के लिए आप किसी अच्छे बिज़नेस ट्रेनिंग प्रोग्राम (Business Training Programs) को भी ज्वाइन कर सकते हैं, जिसमें आपको रिसर्च करना और बिज़नेस की दूसरी बड़ी बारीकियाँ सीखने का अवसर मिलता है.
- बिज़नेस आइडिया पर करें काम और शुरू करें प्रैक्टिस (Practice and Test Your Business Ideas)
बिज़नेस विचार को सोच कर या लिख कर रखने से अच्छा है कि उस पर काम की शुरुआत कर दी जाए. काम की शुरुआत से ही आपको भी इस बात की जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि यह वास्तव में वही बिज़नेस है, जिसे आप करना चाहते हैं या फिर कोई दूसरा व्यापार आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. कई बार क्लियैरिटी न होने की वजह से भी आप सही निर्णय नहीं ले पाते हैं और आप उस काम को कर बैठते हैं, जिसमें आपकी रूचि कुछ समय बाद खत्म हो जाती है. इसलिए बिज़नेस आइडियाज पर आपको काम की शुरुआत कर देनी चाहिए. काम की शुरुआत से आपको अनुभव प्राप्त होता है, जो आपके प्रोफेशनल करियर के लिए बेहद जरूरी होता है.
- बिज़नेस नेटवर्क को प्राथमिकता में रखें (Build a Great Business Network)
बिज़नेस इंडस्ट्री में आपको अपने नेटवर्क या कनेक्शन्स से काफी मदद मिलती है. अब क्योंकि आप एक सोलोप्रेन्योर्स हैं, जहाँ केवल आपको ही अपने लिए काम करना है और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों के बीच पहुंचाना है तो आपको नेटवर्क बिल्डिंग पर भी सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा. सोलोप्रेन्योर्स को आगे बढ़ने के लिए अपने कनेक्शन्स की काफी सहायता मिलती है. इसलिए आपको भी अपने नेटवर्क पर खास ध्यान देना होगा और अच्छे नेटवर्क का निर्माण करना होगा.
सोलो प्रेन्योर के तौर पर बिज़नेस की शुरुआत करना बेहद चुनौतिपूर्ण तो है, लेकिन अगर आपमें काम को लेकर पैशन हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन जर्नी में से एक होती है और आप सफलता के नए आयामों को गढ़ते हैं. सोलो प्रेन्योर की जर्नी में आपको इन टिप्स को जरूर आज़माना चाहिए. इन तरीको को अपनाकर आप बेहतरीन बिज़नेस की स्थापना कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.