भारत में टिफिन सर्विस बिजनेस कमाई का एक अच्छा जरिया है. छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों तक इस बिजनेस से लोग खूब कमाई कर रहे हैं. यह बिजनेस नया नही है. भारत में ये सालों से चला आ रहा है और आज भी कमाई का एक शानदार जरिया है. देशभर में ऐसे कई लोग हैं जो नौकरी और शिक्षा के चलते अपने घरों से दूर हैं. ऐसे लोग घर जैसे खाने की तलाश में परेशान रहते हैं. किसी को खाना बनाना नहीं आता तो कोई समय न मिलने के कारण खाना नहीं बना पाता है इसलिए आप अपने टिफिन सर्विस बिजनेस से इन लोगों को घर जैसे खाना उपलब्ध करा सकते हैं.

क्यों कि नौकरी के अवसरों और शिक्षा के कारण हजारों लोग विभिन्न शहरों में पलायन कर रहे हैं, इसलिए भारत में टिफिन सर्विस की मांग तेजी से बढ़ रही है. आप भी टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू कर इसे सही मार्केटिंग स्ट्रेटजी के साथ एक लोकप्रिय ब्रांड में बदल सकते हैं. बिजनेस ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण है Customer Loyalty, इस तरह जीतें ग्राहकों का दिल.

टिफिन सर्विस बिजनेस कमाई का बेहतरीन जरिया है. अगर आप टिफिन सर्विस बिजनेस चला रहे हैं या इसे शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपके लिए इससे जुड़े कुछ बेस्ट टिप्स लेकर आए हैं. इन टिप्स के साथ आपका टिफिन सर्विस बिजनेस खूब चलेगा और आपकी कमाई पहले से दोगुनी हो जाएगी.

सोशल मीडिया पर ग्राहकों से जुड़े

सोशल मीडिया पर ग्राहकों के साथ जुड़ें. इससे आपके बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक लोग जान सकेंगे. फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने बिजनेस को प्रमोट करें. यूजर्स को अपने बिजनेस के बारे में बताएं. आपका खाना आपकी सर्विस सभी चीजों को हाईलाइट करें. आकर्षक तस्वीरें, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करें.

क्रिएटिव पोस्ट से ग्राहकों की नजर में आएं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने बिजनेस को बढ़ावा देने से आपके ग्राहक बढ़ेंगे. इससे आपका टिफिन सर्विस बिजनेस दोगुनी तेजी से ग्रोथ करेगा.

टिफिन में कॉम्प्लीमेंट्री आइटम शामिल करें

टिफिन सर्विस के बिजनेस में आपको टेस्ट और क्वालिटी का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही आप बेहतर ग्रोथ के लिए टिफिन में कॉम्प्लीमेंट्री आइटम शामिल करें. अपने ग्राहकों को ऐसा कुछ दें जिसकी उन्हें उम्मीद न हो. आप ऐसा कुछ भी दे सकते हैं. कोई स्वीट डिश, स्पेशल अचार, चटनी, रायता, माउथ फ्रेशनर आदि. ऐसे कॉम्प्लीमेंट्री आइटम ग्राहकों को खुश कर देंगे.

मेनू को अपडेट करते रहें

समय के साथ-साथ अपने मेनू को अपडेट करते रहें. अपने मेनू को रिफ्रेश करें. इसके लिए आप अपने ग्राहकों से सलाह ले सकते हैं. आप अपने ग्राहकों से पूछ सकते हैं कि वे वीकेंड में क्या खाना पसंद करेंगे. इससे आपको अपने ग्राहकों को बेहतर ढंग से समझने और अपने टिफिन व्यवसाय सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.