आज की दुनिया में महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. बिजनेस जगत में भी महिलाएं खूब नाम कमा रही हैं. बदलते वक्त के साथ अधिक से अधिक महिलाएं अपना बिजनेस शुरू कर रही हैं. छोटे-मोटे कारोबार ही नहीं, बल्कि बड़े बिजनेस भी महिलाएं शानदार तरीके से संभाल रही हैं और समाज के सामने उदाहरण पेश कर रही हैं. हालांकि आज भी उन्हें कई मामलों में पुरुषों से कम दिखाने-जताने की कोशिश की जाती है, लेकिन इन सभी चीजों से आगे निकलकर महिलाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं. अगर आपको स्वयं पर विश्वास है तो आप हर मुश्किल को पार कर सकती हैं.

आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच, दृढ निश्चय और प्रेरणा की जरूरत होती है. यहां हम आपके साथ कुछ प्रेरणादायी किताबों की लिस्ट साझा कर रहे हैं. इन किताबों को देश और दुनिया की प्रसिद्ध लेखिकाओं और बिजनेस वुमन द्वारा लिखा गया है.

  • Stay Hungry Stay Foolish
  • Shark Tales
  • The Gift of Struggle
  • What You Can Do, I Can Too
  • Connect The Dots
  • Dare to Be: 14 Fearless Women Who Gave Wings to Their Dreams
  • Superwomen: Inspiring Stories of 20 Women Entrepreneurs
  • In the Company of Women
  • Million Dollar Women
  • She Walks, She Leads

उद्यमियों की यात्रा कठिन होती है. एक महिला उद्यमी को कई बार मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ता है. ऐसे में ये प्रेरणादायक किताबें आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगी.