जिनके बारे में जितनी चर्चा की जाए कम है, लेकिन एक नाम ऐसा भी है, जिनके विषय में बात अगर शुरू हो जाए तो शायद समय कम पड़ जाए लेकिन उनकी प्रेरणादायक बातों का जिक्र कभी ख़त्म न हो. भारत के बिज़नेस टाइकून, महान उद्योगपति, प्रेरणादायक शख्सियत जैसे ही कुछ और शब्द धीरूभाई अंबानी के नाम के आगे अगर जोड़े जाए तो भी उनका व्यक्तित्व काफी बौना नज़र आता है, क्योंकि व्यापार जगत में जैसी क्रांति Late Shri Dhirubhai Ambani लेकर आए, वैसी शायद ही कोई दूसरा कारोबारी लेकर आया होगा.
शायद ही किसी को इस बात का अंदाजा होगा कि गुजरात के छोटे से शहर में जन्में धीरूभाई अंबानी एक दिन करोड़ों की कंपनी को खड़ा कर देंगे और हजारों व्यापारियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे. एक समय हुआ करता था जब धीरूभाई अंबानी एक पट्रोल पंप पर सिर्फ 300 रुपये की नौकरी किया करते थे. धीरूभाई अंबानी सिर्फ इसलिए बड़ी दुकान पर चाय पीने जाया करते थे ताकि उन्हें वहां पर मौजूद बड़े-बड़े व्यापारियों की बातें सुनने का मौका मिल जाए, लेकिन आज धीरूभाई अंबानी के बिज़नेस टिप्स को जानने के लिए हर व्यापारी बड़ा उत्सुक नज़र आता है. चलिए बात करते हैं कि धीरूभाई अंबानी द्वारा कही गई उन बातों की जो लोगों को हमेशा ही प्रेरित करती हैं.
Late Shri Dhirubhai Amban अंबानी द्वारा कही गई प्रेरणादायक बातें
- हमेशा बड़ा सोचें, जल्दी सोचें, आगे का सोचें. विचारों पर किसी एक व्यक्ति का अधिकार नहीं होता है.
- अगर आप गरीबी में पैदा होते हैं तो इसमें आपकी गलती नहीं है, लेकिन अगर आप उसी गरीबी में मरते हैं तो इसमें आपकी गलती जरूर होती है.
- अगर आप दृढ़ निश्चयी हैं तो सफलता आपका पीछा जरूर करती है.
- अगर आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम नहीं करते हैं तो कोई दूसरा व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको नौकरी पर रखता है.
- परेशानियों के बीच भी अपने सपनों के लिए काम करते रहें और मुश्किलों को ही मौकों में बदलने की क्षमता रखें.
- युवाओं को एक अच्छा वातावरण देना चाहिए, उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए, उन्हें हमेशा ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए, क्योंकि उन सभी में असीमित ऊर्जा भरी होती है. जिसे वह सही काम करने में उपयोग करेंगे.
- रिलांयस में ग्रोथ की कोई भी सीमा नहीं है. मैं अपने वीज़न को दोहराता रहता हूँ. क्योंकि अगर आप सपने देख सकते हैं तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं.
- कभी हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि दृढ़ निश्चय ही मेरा सबसे बड़ा साहस है.
- मुनाफा कमाने के लिए आपको किसी के निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती है.
- मेरे बीते हुए कल में, आज में और आने वाले कल में केवल एक ही समानता है और वह है रिलेशनशिप और ट्रस्ट. यही चीज़ें किसी की भी ग्रोथ की वजह होती है.