आदित्य राजेश Success Story: 13 साल के इस बच्चे ने खड़ी कर दी अपनी कंपनी, 9 साल में ही दिखा दी थी प्रतिभा

प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। जिनकी दिलों में कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है उन्हें कुछ पाने के लिए उम्र का इंतजार नहीं करना पड़ता। अपनी काबिलयत के दम पर अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखने वाले आदित्य राजेश आज सभी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है। आदित्य ने मात्र 13 साल की उम्र में एक बड़ी कंपनी खड़ी कर दी है। जिसे देखकर आज हर कोई हैरान है।

केरल के आदित्य राजेश ने अपनी खुद की कंपनी 13 साल की उम्र में शुरू कर दी। जिस उम्र में बच्चे जहां पढ़ाई-लिखाई और खेल-कूद में मस्त रहते हैं, उसी उम्र में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है। आदित्य राजेश का जन्म केरल के थिरुविला में हुआ था। आदित्य जब 9 साल के थे उसी उम्र में उन्होंने अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बना डाली थी।

आदित्य राजेश ने केवल पांच साल की उम्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। आदित्य का दिमाग शुरु से ही दूसरे बच्चों के मुकाबले बहुत अलग रहा है क्योंकि इतनी कम आयु में खुद की कंपनी शुरू करना किसी के लिए आसान नहीं होता है लेकिन इस असंभव को संभव कर दिखाने वाले आदित्य हैं।

आदित्य राजेश ने अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़कर 13 साल की  उम्र में दुबई में अपनी कंपनी ‘ट्रिनेट सॉल्यून्स की शुरुआत की। जिसकी वजह से उनका नाम देश-विदेश में फैल गया।

आदित्य ने खुद तो अपनी कंपनी की शुरुआत की लेकिन उन्होंने अपनी कंपनी में किसी औऱ को एम्पलॉई रखने की बजाय अपने स्कूल के दोस्तों को ही एम्प्लॉई के रुप में रख लिया है। आदित्य ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि - जब वह पांच साल के थे, तभी उनका परिवार दुबई आ गया था। उनके पिता ने बीबीसी टाइपिंग दिखाई थी, यह एक ऐसी वेबसाइट है,जहां छोटी उम्र के छात्र टाइपिंग सीख सकते हैं। उन्होंने इसे सीखा। उन्हें पता चला कि एक स्थापित कंपनी का मालिक बनने के लिए 18 की साल की उम्र को पार करना होगा।

भारत से ताल्लुक रखने वाले आदित्य ने दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू कर दी। आदित्य ने अपनी प्रतिभा के दम पर भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है। उनकी प्रतिभा अद्भुत है। आदित्य ने मात्र 13 साल की उम्र में कंपनी बनाकर बचपन की परिभाषा ही बदल दी है। जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं आदित्य उस उम्र में कंपनी के मालिक बन बैठे हैं। जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।

आदित्य अभी लोगों के लिए वेबसाइट डिज़ाइन कर रहे हैं, उनके द्वारा बनाए हुई वेबसाइट को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। आदित्य ने अपनी प्रतिभा और अपनी मेहनत के दम पर अपनी सफलता की कहानी लिखी है। आदित्य राजेश आज सभी के लिए एक मोटिवेशन (Motivation) है।

यदि आप भी आदित्य राजेश की तरह अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, एवं अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यदि आप हमारे 21 Problem Solving Course को ज्वाइन करते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 3 लाख रुपये देने होगें वहीं 10 Problem Solving Course की फीस मात्र 1.75 लाख हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com  पर Visit  करें।

Share Now

Related Articles

Lead Generation कैसे करें? 

IAS अंकिता चौधरी ने UPSC की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी, फिर 14वीं रैंक हासिल कर बनीं असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर

लालटेन की रोशनी में करते थे तैयारी, पिता का अंतिम स्ंस्कार के लिए लेने पड़े थे उधार पैसे, कुछ ऐसी है IAS रमेश घोलप की कहानी

एक्सीडेंट होने के बाद भी दिया मेन्स का पेपर, पहले ही अटेम्प्ट में बने आईपीएस अधिकारी। जानिये सफीन हसन की सफलता की कहानी

जानिए कैसे Infosys के ऑफिस में पानी पिलाने वाले दादा साहेब भगत ने देखते ही देखते खुद की दो कंपनियां खड़ी कर दीं

नितिन शर्मा के आविष्कार से दुनिया में बचाया जा सकता है 10,000 Billion लीटर पीने का पानी

50 हजार से शुरू किया था बिजनेस, आज 11,400 करोड़ के मालिक हैं रामेश्वर राव

रिटायरमेंट की उम्र में नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस, अब कमाते हैं करोड़ों जानिए भाऊसाहेब नवले की प्रेरक कहानी

Share Now