डिजिटल इंडिया के 6 साल हुए पूरे, देश की तरक्की में है अहम योगदान

डिजिटल इंडिया के 6 साल हुए पूरे, देश की तरक्की में है अहम योगदान

भारतीय सरकार ने देश की तरक्की के लिए हर प्रयास को गति प्रदान किया है, जिसमें डिजिटल मिशन को भी गिना जाता है. डिजिटल इंडिया का देश की तरक्की में अहम योगदान माना जाता है. अब इसी डिजिटल इंडिया के उदय के 6 साल पूरे हो चुके हैं. 1 जुलाई को डिजिटल इंडिया को पूरे 6 साल हो चुके हैं.‘डिजिटल इंडिया’ रूपी इस जन-आंदोलन ने अधिकांश लोगों के जीवन में किसी न किसी तरह अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

भारत, जहां टेक्नोलॉजी, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और कृषि के लिए बेहतर सेवाओं तक पहुंच को सक्षम बनाती है साथ में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में मददगार है. मोबाइल फोन पर सेवाएं देना और सभी के लिए ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना आज एक वास्तविकता है, जिसके आधार पर न्यूनतम गवर्नेंस का सपना साकार हो रहा है. आधार, यूपीआई और डिजी लॉकर जैसी पहलों का कार्यान्वयन फेसलेस, कैशलेस और पेपरलेस गवर्नेंस सुनिश्चित कर रहा है जिसने एक मजबूत और सुरक्षित डिजिटल इंडिया की नींव रखी है. डिजिटल इंडिया, भारत को अधिक डिजिटल रूप से सशक्त राष्ट्र की ओर ले जाने में मदद करने के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सेवाओं और डिजिटल समावेशन को सक्षम कर रहा है.

चलिए आपको बताते हैं कि डिजिट इंडिया के नौ स्तम्भ कौन से हैं, जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए सार्वभौमिक पहुँच है अच्छी. पब्लिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम, ई-गवर्नेंस – प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार में सुधार, ई-क्रांति – सेवाओं की इलेक्ट्रानिक डिलीवरी,  सभी के लिए सूचना, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण,  नौकरियों के लिए आईटी, अर्ली हार्वेस्ट कार्यक्रम. ये कुछ महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं, जो इसे खास बनाते हैं.

ये भी पढ़े : वित्त मंत्रालय का जीएसटी करदाताओं को लेकर बड़ा फैसला, जीएसटी की चौथी वर्षगाठ पर लिया अहम निर्णय

अब बताते हैं कि यह किस तरह से काम करता है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने आधार, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डिजीलॉकर, मोबाइल आधारित उमंग (UMANG) सेवाएँ, MyGov के माध्यम से शासन में भागीदारी, आयुष्मान भारत, ई-अस्पताल, पीएम-किसान, ई-नाम, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वयं (SWAYAM), स्वयं प्रभा (SWAYAM PRABHA), राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल, ई-पाठशाला आदि के माध्यम से भारतीय नागरिकों के जीवन के सभी पहलुओं को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. ‘राष्ट्रीय AI पोर्टल’ (National AI Portal) और ‘युवाओं के लिये जिम्मेदार AI’ (Responsible AI for Youth) को हाल ही में एआई-संचालित भविष्य की नींव रखने के लिये शुरू किया गया.

चलिए आपको कुछ डिजिटल इंडिया से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी बताते हैं. डिजिटल इंडिया की एक महत्वपूर्ण योजना है पीएम स्वामित्व योजना. पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे.  ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे. गांव की सभी संपत्ति की मैपिंग होने का प्रावधान भी रखा गया है, और जमीन से संबंधित ई-पोर्टल उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

इसकी दूसरी परियोजना है, भारत ने परियोजना. भारत नेट परियोजना का उद्देश्य ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fiber) के माध्यम से भारतीय गाँवों को उच्च गति ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ना है. भारतनेट परियोजना विश्व की सबसे बड़ी ग्रामीण ब्रॉडबैंड संपर्क परियोजना है. इस परियोजना को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है अतः देश में ही रोजगार के नए अवसर विकसित हो रही हैं. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में संचरण सुविधा बिना किसी नेटवर्क बाधा के उपलब्ध कराई जा रही है.

Share Now
Share Now