आपने अक्सर देखा होगा कि जो लोग कहीं जॉब कर रहे हों, वे सोचते हैं कि हम कभी भी नौकरी के दम पर अमीर नहीं बन सकते। ऐसे लोगों की सोच होती है कि अमीर बनने के लिए कोई ना कोई बिज़नेस करना ज़रूरी है, तभी हम अमीर बन सकते हैं। आज हम ऐसे कई लोगों को देख सकते हैं, जो सिर्फ जॉब करके ही अमीर बन गए। क्या उन लोगों को कोई जादुई चिराग या गड़ा हुआ खजाना मिल गया था? यदि आपको भी यही लगता है, तो इसका जवाब है, नहीं।

हम आपको बता दें कि आप जॉब करके भी अमीर बन सकते हैं। इसके लिए आपको कोई बड़ा काम नहीं करना होगा।

नौकरी करते हुए अमीर कैसे बनें

यदि आप भी जॉब करते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपना बैंक बैलेंस बढ़ा सकते हैं और अमीर बन सकते हैं –

खर्चों को मैनेज कीजिये

क्या आपने कभी अपने खर्चों को एनालाइज़ किया है? यदि आप अपने खर्चों को एनालाइज़ करेंगे, तो आप यह समझ पाएंगे कि आप अपनी सैलरी का कितना हिस्सा ज़रूरी चीज़ों पर खर्च कर रहे हैं और कितना गैर ज़रूरी चीज़ों पर। आप इन गैर ज़रूरी खर्चों पर रोक लगा सकते हैं या इन्हें कम कर सकते हैं। इससे जो बचत होगी, उसे आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इन्वेस्ट कीजिये

हममें से कई लोग अधिकतर यह गलती करते हैं कि हम अपनी सैलरी आने पर उसे सिर्फ अपने बैंक अकाउंट में जमा करके रखते हैं। बैंक अकाउंट में जमा इस अमाउंट पर नाममात्र का ब्याज मिलता है। इसके स्थान पर अपने सभी खर्चे करने के बाद एक निश्चित अमाउंट को हमें निरंतर इन्वेस्ट करते रहना चाहिए। इसके लिए आप म्यूच्यूअल फंड, शार्ट टर्म प्लान्स जैसे विभिन्न तरीकों को अपना सकते हैं। इन्वेस्टमेंट करने से आपका अमाउंट एक जगह फंसा नहीं रहेगा और आप अपने पैसे से पैसा बना सकते हैं।

"25 दिन में पैसा डबल" जैसी स्कीमों से बचें

आप में से कई लोगों को दिनभर में कई ऐसे कॉल्स आते होंगे या कई लोग ऐसे मिलते होंगे, जो आपको मन लुभावन स्कीम्स के बारे में बताते होंगे, जैसा कि हैडिंग में लिखा है - "25 दिन में पैसा डबल"। आप जितने भी अमीरों के नाम जानते हों, वारेन बफे, धीरूभाई अम्बानी, रतन टाटा, ये सभी अपनी मेहनत के दम पर अमीर बने हैं, ना कि ऐसी किसी मन लुभावन स्कीम्स से। कई बार ऐसे लोग, जिन्हें फाइनेंस की ज्यादा समझ नहीं होती, वे अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ऐसी किसी  में लगा देते हैं और उसका नतीजा कुछ नहीं होता। अतः आप भी ऐसी किसी मनलुभावन स्कीम के चक्कर में ना पड़ें।

घर या कार खरीदने में जल्दबाज़ी ना करें

हम कई लोगों को देखते हैं, जो अपनी जॉब के शुरुआती दौर में मतलब उन्हें 3 या 4 साल ही होते हैं। इतने शुरुआती दौर में ही वे लोन लेकर घर या कार खरीद लेते हैं और फिर उनकी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा ईएमआई में जाता है। क्या आप जानते हैं, दुनिया के दिग्गज निवेशक वारेन बफे आज 92 साल के हो गए हैं और वे आज भी उसी घर में रहते हैं, जो उन्होंने 60 साल पहले ख़रीदा था। वे चाहते तो ना जाने कितने बंगले खरीद सकते थे, लेकिन उन्होंने घर पर खर्च करने की बजाय अपनी आय को ऐसी जगह पर इन्वेस्ट किया, जहाँ से उन्हें लगातार इनकम होती रहे।

नई स्किल्स सीखते रहिये

हमें अपनी सैलरी के एक हिस्से को नई स्किल्स सीखने में इन्वेस्ट करना चाहिए। जब हम नई स्किल्स सीख लेते हैं, तो उससे इन स्किल्स के कारण हमारी पर्सनालिटी में चेंज आता है। ये स्किल्स हमारी सफलता के कई नए दरवाजे खोलती हैं। आप जितने भी अमीर लोगों को देखते हैं, वे हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं और अपनी स्किल्स को अपग्रेड करते रहते हैं।

कोई भी इंसान अपनी नौकरी या बिज़नेस के कारण अमीर नहीं बनता, बल्कि वह किस प्रकार अपनी सेविंग्स को इन्वेस्ट करता है, उसी के द्वारा वह अमीर बनता है। यदि आप भी एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और अमीर बनना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए इन टिप्स को आज से ही अपनाना शुरू कर दें।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और इनमें से आप कौन सी टिप्स तुरंत अपनाएंगे, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल business coach का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको LFP Program का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं।