जीवन में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है, जो आगे बढ़ना और सफल होना नहीं चाहता हो। लेकिन उसके लिए हमारे कुछ स्पेसिफिक गोल होना बहुत ज़रूरी है। कई लोग ऐसे होते हैं, जो गोल सेट करने के लिए नए साल या किसी स्पेशल दिन का इंतज़ार करते हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद वे इसे या तो पूरा नहीं कर पाते, या नए रूटीन से ऊब जाते हैं।

क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? दरअसल, गोल सेट करने और उसे पूरा करने के लिए हमें स्टेप बाय स्टेप काम करना होगा।

आज के इस आर्टिकल में जानिये अपने जीवन में गोल सेट करने के 7 ज़रूरी स्टेप –

जीवन के ज़रूरी पहलुओं पर विचार करें :

गोल सेटिंग करने का सबसे पहला कदम है। अपनी ज़िन्दगी के ज़रूरी पहलुओं पर विचार करना। आपको सबसे पहले खुद का असेसमेंट करना होगा। जैसे-आप क्या बनना चाहते हो? आपकी स्ट्रेंथ और वीकनेस क्या है? जो आप बनना चाहते हो उसके लिए क्या क्या स्किल्स आपको एक्वायर करनी होगी? इन सब बातों पर जब आप विचार करते हैं, तब आप अपने आप को और अच्छे से जान पाएंगे और आपके लिए एक अच्छा गोल सेट करना आसान होगा।

गोल सेट करके कहीं लिख लें :

खुद का असेसमेंट करने के बाद अगला स्टेप है अपने लिए गोल सेट करना और उसे कहीं लिख लेना। हो सकता है आप अपना गोल सेट करने के बाद कुछ दिनों में उसे भूल जाएँ, इसलिए अगर आप इसे किसी ऐसी जगह पर लिख लेते हैं, जहाँ आपकी नजर हमेशा पड़ती रहे, तो आप उसे कभी भूल नहीं पाएंगे। जब आप हमेशा अपने गोल को याद रखते हैं, तो आप उस पर ज्यादा से ज्यादा अमल करते हैं।

ऑब्स्टैकल्स पहचानें :

किसी भी काम को करने में कुछ ना कुछ ऑब्स्टैकल्स ज़रूर होते हैं। आपको भी अपने और अपने बीच में आने वाले ऑब्स्टैकल्स को पहचानना होगा। ये ऑब्स्टैकल्स कुछ भी हो सकते हैं, जैसे आपको किन स्किल्स को सीखने की ज़रूरत है, कौन कौन आपके कॉम्पिटिटर्स हैं आदि। इन सबको पहचानने के बाद आपको इन्हें दूर करना होगा, इस प्रकार से आप अपने गोल के एक कदम और नजदीक होंगे।

प्लान बनाएं :

अगला स्टेप है प्लानिंग करना और ये गोल सेटिंग का सबसे ज़रूरी स्टेप है। बिना प्लानिंग के कोई भी काम सफल नहीं हो सकता। अब आपके पास एक क्लियर गोल है और आप यह भी जानते हैं कि इस गोल को पाने में क्या क्या ऑब्स्टैकल्स आ सकते हैं। अब आपको अपने गोल को पाने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्लानिंग करनी होगी।

टाइमलाइन सेट करें :

आप अपने गोल तय कर लें, लेकिन टाइमलाइन सेट ना करें, तो गोल को अचीव नहीं कर सकते। किसी भी काम को करने के लिए एक निश्चित टाइमलाइन होना बहुत ज़रूरी है। अपने गोल को पाने के लिए अगर आप टाइम बाउंड होकर काम करते हैं, तो यह आपको मोटिवेट रखता है।

टाइम ब्लॉक करके कमिटमेंट के साथ काम करें :

अब सबसे ज़रूरी है कि आप अपने गोल को पाने के लिए लगातार काम करते रहें। किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कमिटमेंट बहुत ज़रूरी है। अपने काम को करते समय हमेशा अपने टाइम को ब्लॉक करें, इसके लिए आप गूगल कैलेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी जवाबदेही तय करें :

सफलता पाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आपकी जवाबदेही तय हो। जब आप किसी भी ऑफिस में काम करते हैं, तो वहां आपके ऊपर कोई ना कोई सीनियर ज़रूर होता है, जिसके प्रति आप जवाबदेह होते हैं। चाहे आप एक बिज़नेसमैन हों या नौकरीपेशा, किसी मेंटर या किसी ऐसे इंसान को ढूंढिए, जिसके प्रति आप जवाबदेह हो। जब कोई इंसान आपकी प्रोग्रेस या काम को ट्रैक करता है, तो आप अपने गोल्स को पाने में और ज्यादा मेहनत कर सकते हैं।

अगर आप भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और नहीं जानते कि इसकी प्रोसेस क्या है, तो आप इन स्टेप्स के द्वारा आसानी से अपने लिए गोल सेट कर सकते हैं।


Join Free orientation Session-Dr Vivek Bindra