किसी बिजनेस को शुरू करना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल उस बिजनेस को आगे बढ़ाना भी होता है। बात अगर बिजनेस एक्सपेंशन की करें तो भारत में बिजनेस एक्सपैंड करना भी एक बड़ी चुनौती है।

बिजनेस के सक्सेसफुल एक्सपेंशन के लिए जरूरी होता है कि कुछ गलतियों को करने से बचा जाए, तो आईए जानते हैं वो कौन सी जरूरी बातें हैं जिनका बिजनेस एक्सपेंशन के समय ध्यान रखना चाहिए।

  1. मार्केट रिसर्च में कमी -

    किसी भी नए शहर में बिजनेस शुरू करने से पहले वहां की मार्केट के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करना बहुत ज्यादा ज़रूरी होता है। अगर आपको उस नए शहर की मार्केट डिमांड, कॉम्पिटिशन और कस्टमर बिहेवियर के बारे में पता नहीं होगा तो आपको बाद में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए बिजनेस एक्सपेंशन से पहले अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च जरूर करें।

  2. अधूरी फाइनेंशियल प्लानिंग -

    बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी होती है फाइनेंशियल प्लानिंग, ऐसे में अगर आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग आधी-अधूरी होगी तो बिजनेस एक्सपैंड करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

    नए शहर में बिजनेस सेटअप कॉस्ट, मार्केटिंग एक्सपेंस और ऑपरेशनल कॉस्ट का पहले से ही सही अंदाजा लगाना बहुत ज़रूरी होता है। ताकि आपको पता लग सके कि बिजनेस एक्सपेंशन के लिए आपके पास पर्याप्त फंड है या नहीं।

  3. लोकल कल्चर को अनदेखा करना -

    हर शहर का अपना एक अलग कल्चर होता है, अपने बिजनेस को लोकल लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको उनकी पसंद और नापसंद को ध्यान में रखना चाहिए। बहुत जरूरी है कि आप लोकल लोगों की पसंद के हिसाब अपने प्रोडक्ट और सर्विस को तैयार करें।

  4. लीगल और रेगुलेटरी कंप्लायंस पर ध्यान ना देना -

    नए शहर में एक्सपैंड करने के लिए वहां के लीगल और रेगुलेटरी जरूरतों को समझना और उन्हें अपने काम में अप्लाई करना बहुत जरूरी होता है। जैसे कि लाइसेंस, परमिट और लोकल नियमों को नजरंदाज करना आपके बिजनेस के लिए बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है।

  5. ख़राब कम्युनिकेशन और कोऑर्डिनेशन -

    अगर बिजनेस को एक्सपैंड करते समय आपका कम्युनिकेशन और कोऑर्डिनेशन कमज़ोर होता है तो वो आपके काम में एक बड़ी अड़चन बन सकता है। इसीलिए ये तय करना बहुत जरूरी होता है कि आपकी टीम सही तरीके से और आपस में मिलकर काम करती हो।

  6. कॉम्पीटीटर को समझना -

    किसी भी नए मार्केट में पहले से मौजूद कॉम्पीटीटर को कभी भी अपने से कम नहीं समझने की गलती नहीं करनी चाहिए। इसीलिए पहले ही उनकी कमियों और खूबियों को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।

  7. मार्केटिंग स्ट्रेटजी का प्रभावी ना होना -

    हर शहर की मार्केटिंग स्ट्रेटजी अलग हो सकती है इसीलिए एक प्रभावी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाने के लिए अपनी लोकल ऑडियंस को अच्छी तरह से समझना चाहिए। ऑडियंस का रिस्पॉन्स देखने के बाद ही अपने मार्केटिंग कैंपेन को डिजाइन करना चाहिए।

  8. लोकल पार्टनरशिप ना बनाना -

    लोकल पार्टनरशिप और कोलैबोरेशन ना करना भी आपके बिजनेस एक्सपेंशन के लिए नुकसानदायक होता है। लेकिन अगर आप लोकल पार्टनरशिप करते हैं तो उससे आप नए शहर की मार्केट और लोगों को बेहतर समझ सकते हैं। ऐसा करने से आपके ब्रांड के बारे में भी लोगों को जल्दी पता चलेगा।

  9. कस्टमर फीडबैक को अनदेखा करना -

    कस्टमर के फीडबैक को नज़रंदाज़ करना भी आपके बिजनेस के लिए हानिकारक होता है। इसीलिए नियमित तौर पर कस्टमर्स का फीडबैक लेते रहना चाहिए और फिर उसके हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेहतर बनाते रहना चाहिए।

  10. एंप्लॉयज़ की अधूरी ट्रेनिंग -

    किसी भी नए शहर में एक्सपैंड करते वक्त आपको अपने एंप्लॉयस को पूरी और बेहतर ट्रेनिंग देनी चाहिए। उनके लिए मार्केट की ज़रूरत के हिसाब से सही ट्रेनिंग मिलना बहुत ज्यादा ज़रूरी है ताकि वो काम को सही तरीके से कर सकें।

LFP Plus by Dr Vivek Bindra

बिजनेस एक्सपेंशन एक कठिन काम है लेकिन अगर आप ऊपर बताई गई ये गलतियां नहीं करेंगे तो आप अपने बिजनेस को सक्सेस्फुली एक्सपैंड कर सकते हैं।