7 Powerful Marketing Strategies जो कस्टमर को करती है आकर्षित
आज के समय में बिज़नेस शुरू करना तो बहुत आसान है लेकिन उसे लोगों तक पहुंचाना उतना ही मुश्किल काम है। आप पैसे लगाकर अपना बिज़नेस या स्टार्टअप तो शुरू कर सकते हैं लेकिन कस्मटर तक उसे पहुंचाने के लिए आपको मार्केटिंग की ही जरूरत पड़ती है। कई बार लोग बिजनेस शुरु तो कर देते है लेकिन बहुत ही जल्द उस बिजनेस को बंद कर देते है । आखिर ऐसा क्यों होता है कि कुछ ही समय में कोई बिज़नेस बंद कर देने की नौबत आ जाती है। आज के इस लेख में हम आपको 7 पावरफुल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी (Powerful marketing strategies) के बारे में बताएंगे। जिन्हें अपनाकर आप अपने बिज़नेस को नई ऊँचाइयां दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो 7 पावरफुल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी?
1. अपने बिजनेस की पहचान करें
बिज़नेस या किसी भी प्रोडक्ट के लिए मार्केटिंग वो जरिया है जिसकी मदद से आप कस्टमर से सीधे तौर पर बात कर सकते हैं। उसे अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं। वैसे तो आज बाजार में मार्केटिंग के कई तरीके मौजूद हैं लेकिन उनमें सबसें अहम है अपने बिज़नेस की पहचान करना । अपने स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) को अच्छे से समझ कर ही आप अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे । अपने बिज़नेस के किसी खास खूबी के बारे में बताने पर आप देखेंगे कि कैसे आपका बिज़नेस कम समय में ही बढ़ा होने लगेगा।
2. अपने कस्टमर की पहचान करें
अपने बिज़नेस में किस प्रकार के कस्टमर को आकर्षित करने की आवश्यकता है, यह जानने से आपको उन्हें खोजने में मदद मिल सकती है। अपने बिज़नेस के लिए कस्टमर को जाने बिना मार्केटिंग करने से खर्च भी ज्यादा होगा और बिज़नेस में उसका सही परिणाम भी नहीं मिलेगा। जिससे छुटकारा पाने के लिए आज कल मार्केट में कई तरह के कोर्सेस भी चल रहे है जिसमें से प्रॉब्लम सॉल्विंग कोर्स (Problem solving Courses) काफी हद तक सहायक है।
3. फ्री सेंपल ऑफर करें
आप अपने कस्टमर को अपने सामान का फ्री सेंपल दे कर उसे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते है। फ्री सेंपल की स्ट्रेटेजी खरीदारों को उन उत्पादों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिन पर उन्होंने पहले ध्यान नहीं दिया होगा, कई बार फ्री सेंपल देने से कस्टमर ट्रायल के लिए प्रोडक्ट इस्तेमाल करता है और उस प्रोडक्ट का परमानेंट कंज्यूमर बन जाता है।
4. सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद करें
अपने कस्टमर तक पहुंचने के लिए सोशल नेटवर्किंग एक बढ़ियां जरिया है। क्योंकि अधिकांश लोग इसे इस्तेमाल करते ही है। इसके अलावा कुछ खास स्ट्रेटेजी के साथ सोशल नेटवर्किंग के जरिए टार्गेट ग्राहकों के साथ-साथ नए लोगों को भी आकर्षित किया जा सकता है। सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल से बड़ी संख्या में लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। जिसके लिए आपको कई सोशल नेटवर्क पर विज्ञापन अभियान चलाने पड़ सकते हैं। अगर आप पावरफुल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के बारे में और जानना चाहते है तो आप ये विडियो भी देख सकते है।
5. एक अच्छी वेबसाइट बनाएं
आज के समय में वेबसाइट ही आपके बिज़नेस की पहचान है। वेबसाइट में आपके बिज़नेस और प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। वेबसाइट ऐसी होनी चाहिए जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सके। आज के इस डिजिटल युग में वेबसाइट कस्टमर को जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही है । अपने बिज़नेस की ग्रोथ के लिए आपको समय-समय पर Business Motivational Speaker को सुनना चाहिए जिससे आपको बिज़नेस के लिए सही दिशा मिल सके ।
6. अपने कॉम्पिटिटर का विश्लेषण करें
कॉम्पिटिटर का विश्लेषण किसी भी बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अपने कॉम्पिटिटरसे एक कदम आगे रहने के लिए आपको उन्हें जानना होगा। वो आपसे कहां आगे है और कहां आप उनसे अच्छा कर सकते है यह जानने के बाद ही आप किसी खास स्ट्रेटेजी से अपने कॉम्पिटिटर को मात दे सकेंगे।
7. अपने बिज़नेस नेटवर्क में सुधार करें
नेटवर्किंग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के संपर्कों को बनाए रखता है। आपके नेटवर्क में वे सभी लोग शामिल है जिनके साथ आप बात करते है। एक लाभकारी नेटवर्क बनाने के लिए आपको अपने नेटवर्क के विस्तार करने के तरीकों का पता लगाना चाहिए । जिससे आपका नेटवर्क बड़ा बन सके।
इन स्ट्रेटेजी को अपना कर आप अपने स्टार्टअप बिजनेस की तरफ कस्टमर्स को आकर्षित कर सकते है । अपने बिज़नेस को बुलंदियों पर पहुंचा सकते है।
इस लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं । इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं साथ ही आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए । इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।