एक सफल व्यक्ति की सफलता सभी को नज़र आती है लेकिन असफलता का दर्द केवल असफल होने वाला व्यक्ति ही समझ सकता है। यह बात स्टार्टअप के लिए और भी जरूरी हो जाती है। स्टार्टअप बिज़नेस की दुनिया की एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि देखा देखी शुरू किये गये स्टार्टअप में अधिकतर स्टार्टअप फेल हो जाते हैं। आंकड़े बताते हैं कि 90 प्रतिशत स्टार्टअप असफल होकर बंद हो जाते हैं और 10 में एक स्टार्टअप ऐसा होता है जिसे आप सफल कह सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि ज्यादातर स्टार्टअप बिज़नेस असफल क्यों हो जाते हैं? वर्ल्ड के टॉप बिज़नेस युनिवर्सिटीज़ के सर्वे के मुताबिक भारतीय स्टार्टअप के असफल होने की सबसे बड़ी वजह इन्नोवेटिव आइडिया की कमी है। इसी वजह से 90 फीसदी स्टार्टअप पांच साल के भीतर दम तोड़ देते है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे मुख्य कारण बताएंगे जिनकी वजह से अक्सर भारतीय स्टार्टअप बिज़नेस बंद हो जाते हैं।
1. टीम में सही तालमेल की कमी (Lack of proper coordination in the team)
किसी भी स्टार्टअप बिज़नेस के सफल होने का मुख्य कारण होता है कि टीम के बीच आपसी समंजस्य बहुत अच्छा होता है। वहीं टीम में सही तालमेल की कमी किसी भी स्टार्टअप को असफल कराने के लिए काफी है। टीम के लोगों के बीच आपसी अनबन ज्यादा हो जाए तो अच्छे खासे स्टार्टअप को फेल होना निश्चित ही है। अक्सर देखा गया है कि नए स्टार्टअप बिज़नेस म आपसी रंजिश, साजिश और राजनीति के कारण सही ग्रोथ नहीं कर पाता है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी टीम एकजुट रहे और सब साथ मिलकर अपना योगदान देकर स्टार्टअप बिज़नेस को सफल बना सकें। टीम में सही तालमेल बनाने के साथ-साथ टीम को मोटिवेटेड भी रखना जरूरी है इसके लिए आप Motivational Coach की मदद ले सकते हैं।
2. बिजनेस की लोकेशन बदलते रहना (Changing business location)
किसी भी स्टार्टअप के फेल होने का दुसरा अहम कारण होता है बार-बार लोकेशन को बदलना। कई बार जल्दीबाजी में या सही से प्लानिंग ना करने के कारण हम अपना स्टार्टअप तो शुरू कर देते हैं लेकिन बाद में लोकेशन बदल देते हैं। बार-बार लोकेशन बदलने से स्टार्टअप को अच्छा खासा खामीयाज़ा भुगतना पड़ता है। अगर आप भी कोई स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो कोशिश करें कि आपको बार-बार अपने बिजनेस की लोकेशन ना बदलनी पड़े। इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करने की जरूरत है। सही लोकेशन से आप अपने बिज़नेस में अच्छी खासी ग्रोथ कर सकते हैं। अपने बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ करने के लिए आपको हमेशा कुछ नया सिखना चाहिए online business courses in india के माध्यम से आप बिज़नेस से जुड़ी बारीकियां सीख सकते हैं और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं।
3. क्वालिटी पर ध्यान ना देना (Lack of focus on quality)
स्टार्टअप बिज़नेस के फेल होने का एक और मुख्य कारण है प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान न देना। आज के समय में लोग अच्छा खाना चाहते हैं, अच्छा पहनना चाहते हैं, साथ ही साथ अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं। अगर आप अपने स्टार्टअप बिज़नेस में क्वालिटी पर ध्यान नहीं देंगे तो आपके स्टार्टअप बिज़नेस का फेल होना तय हैं। वहीं अगर आपने अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर फोकस किया है, ग्राहक को उसके जरूरत के अनुसार सामान देते हैं तो ग्राहक आप ही के पास आयेगा।
4. सही स्ट्रेटेजी न बनाना (Not Developing the Right Strategy)
स्टार्टअप के फेल होने का एक कारण यह भी है कि कंपनी में सही स्ट्रेटेजी की कमी होती है। किसी भी स्टार्टअप आइडिया को एक बड़े लेवल पर ले जाने के लिए सही स्ट्रेटेजी बहुत जरूरी होती है। किसी भी स्टार्टअप आइडिया को मार्केट में बड़े लेवल पर ले जाने के लिए ठोस रणनीति बनानी होती है। स्ट्रेटेजी प्लान में थोड़ा सा भी गैप नहीं होना चाहिए। अगर कहीं कुछ भी गैप हुआ तो यह स्टार्टअप के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि जब तक सभी टीम मेंबर को यह क्लियर नहीं होगा कि उन्हें आगे क्या करना है तब तक टीम मेंबर अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकते हैं जिसका भुगतान स्टार्टअप बिज़नेस को ही करना होता है। स्ट्रेटेजी या अन्य किसी सुझाव के लिए Business Coach आपकी मदद कर सकते हैं।
5. जल्दी प्रोफिट कमाने के चक्कर में पड़ना (Falling into the trap of making quick profits)
आजकल लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में बिना किसी स्ट्रेटेजी और रिसर्च के स्टार्टअप शुरू कर देते हैं और पहले ही दिन से लाखों रूपये की कमाई करने के सपने देखने लगते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि ऐसा नहीं होता है। ज्यादातर बिजनेस इसी कारण से भी फेल होते हैं कि वह दूसरे की देखादेखी बिजनेस की शुरुआत करते हैं और जल्दी पैसा कमाने की चाह में गलत प्रोडक्ट गलत कस्टमर को टारगेट कर देते हैं जो उनके नुकसान का कारण बनता है और आखिरी में स्टार्टअप बिज़नेस को बंद कर देने की नौबत आ जाती है।
किसी भी कारोबार को शुरू करने से पहले लोग उसकी अच्छाईयां देखते हैं जबकि उन अच्छाईयों के पीछे कितनी चुनौतियां और कमियां छुपी हुई ही इसे नज़रअंदाज कर देते हैं। किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। ऊपर बताए गए बातों का ध्यान रख आप अपने स्टाटर्टअप बिज़नेस को सफल बना सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP (Business Coaching) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।