कोरोना वायरस महामारी से देश और दुनियाभर में लगभग सभी बिजनेस प्रभावित हुए हैं. महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में कई लोगों की नौकरी चली गई, कई व्यवसाय ठप्प हो गए. अनलॉक के बाद अब जिंदगी पटरी पर लौट रही है, लेकिन चीजें सामान्य नहीं हुई हैं. यह समय सभी के लिए कठिन है, खास कर वे लोग जो अब कुछ नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं. अगर आप भी कोई कमाई वाला बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे 5 बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप बंपर कमाई कर सकते हैं.

यहां हम आपको 5 बेहतरीन बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं. खास बात यह है कि ये बिजनेस आप आसानी से शुरू भी कर पाएंगे और आपको इनसे बंपर मुनाफा भी होगा.

शहद घोलेगा मिठास

शहद का बिजनेस शुरू कर आप हर महीने लाखों कमा सकते हैं. हनी बिजनेस शुरू करने के लिए आप लोन ले सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद करेगी. हनी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी, लेकिन इसके बाद आपको इस बिजनेस से खूब मुनाफा होगा.

डेयरी है सभी की जरूरत

दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स सभी की जरूरत हैं. इस जरूरत को पूरा करती है डेयरी, इसलिए डेयरी बिजनेस शुरू करना फायदे का सौदा है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप गाय या भैंस खरीद सकते हैं. डेयरी प्रोडक्ट की मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए आप सरकार की मुद्रा (Mudra Scheme) स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं.

सब्जियों का बिजनेस

सब्जियां हम सभी की डेली लाइफ का हिस्सा हैं. सब्जियों की खेती आपको मालामाल कर सकती है. आप हर सीजन में अलग-अलग सब्जियां उगाकर खूब कमाई कर सकते हैं. सब्जियों की खेती में आपको अनाज की खेती की तरह ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. छोटी जमीन पर भी आप शिमला मिर्च, गोभी, टमाटर, बैंगन, पालक जैसी सब्जियों की खेती आसानी से कर सकते हैं. इसके बाद आप खुद अपने स्टोर पर इन सब्जियों को बेच सकते हैं या किसी अन्य सब्जी विक्रेता को इन्हें सेल कर सकते हैं.

एलोवेरा की है बड़ी डिमांड

एलोवेरा की खेती आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकती है. इस बिजनेस के लिए आप कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं. कंपनियों को आप एलोवेरा की पत्तियां या पल्प बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. एलोवेरा की खेती में आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

नर्सरी बिजनेस

नर्सरी बिजनेस खूब डिमांड में है. इस बिजनेस में आपको तरह-तरह के पौधे तैयार करने होंगे. नर्सरी में कई तरह के पौधे जैसे सजावट के पौधे, फलों के पौधे, फूल के पौधे आदि तैयार किए जाते हैं और फिर इन्हें बेचा जाता है. पौधे के रख-रखाव में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन इस बिजनेस से आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. इस बिजनेस को आप छोटी जगह से भी शुरू कर सकते हैं.