कोरोना महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ गया है. आज के समय में आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहुत कर सकते हैं. कई कंपनियों के कर्मचारी तो घर से काम कर ही रहे हैं, लेकिन घर से बिजनेस भी आसानी से किया जा सकता है. यहां आपके लिए विकल्पों की कमी नहीं है. आप के पास कई ऐसे बिजनेस ऑप्शन हैं जहां आप घर बैठे शानदार कमाई कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने घर पर बिजनेस करेंगे इसलिए लोकेशन का खर्चा बचेगा. अगर आप फुल टाइम या पार्ट टाइम के लिए घर से चलने वाले बिजनेस को करना चाह रहे हैं तो यहां हम आपके साथ बेस्ट बिजनेस आइडिया शेयर कर रहे हैं.

यहां हम आपको ऐसे 10 बिजनेस आइडिया बता रहे हैं. ये सभी बिजनेस घर पर आसानी से शुरू किए जा सकते हैं. ये सभी बिजनेस बंपर मुनाफे वाले हैं और इनमें आपको अधिक निवेश की आवश्यकता भी नहीं होगी. Cosmetic Business: ऐसे शुरू करें अपना कॉस्मेटिक स्टोर, इन स्टेप्स को करें फॉलो.

होममेड कपड़े

अगर आपको कपड़े सिलने और डिजाइन करने आते हैं तो आप होममेड कपड़ों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप किसी भी तरह के कपड़े डिजाइन कर इन्हें लोकल मार्केट में या ऑनलाइन बेच सकते हैं. अपने फैशन सेंस के साथ आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं.

होम बेकरी

बेकरी प्रोडक्ट्स सभी को पसंद होते हैं, और बात जब होममेड बेकरी प्रोडक्ट्स की हो तो इन्हें कौन पसंद नहीं करेगा. आप अपने किचन में बेकरी प्रोडक्ट्स बनाएं और इन्हें नजदीकी स्टोर्स पर बेचें. आप आर्डर पर केक, पेस्ट्री सहित कई चीजों को बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

होममेड फूड

घर का खाना हर किसी की जरूरत है. घर से दूर रहने वाले लोग घर जैसे खाने की तलाश में रहते हैं. ये लोग आपके ग्राहक बन सकते हैं. आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं या अपनी लोकेशन पर ही बैठने की व्यवस्था कर उन्हें होममेड फूड उपलब्ध करवा सकते हैं.

हेयर एक्सेसरीज मेकिंग

आप घर पर हेयर एक्सेसरीज यानी बालों की सजावट का सामान बना सकते हैं. यह बेहद आसान और मुनाफे से भरा बिजनेस है. मार्केट में हेयर एक्सेसरीज की डिमांड हमेशा रहती है. आप घरपर हेयर बैंड, हेयर पिन, क्लिप, जूड़ा पिन, रबर बैंड जैसी कई अन्य चीजें तैयार कर सकते हैं.

होममेड ज्वेलरी

आप घर पर कई तरह की ज्वेलरी तैयार कर इन्हें लोकल मार्केट, क्राफ्ट मेले में या ऑनलाइन बेच सकते हैं. होममेड ज्वेलरी आज कल खूब पसंद की जा रही है और यह ट्रेंड में भी है, इसलिए यह बिजनेस शुरू करना आपके लिए फायदे का सौदा होगा.

डिजाइनर कैंडल्स

सुगंधित और डिजाइनर कैंडल्स की डिमांड मार्केट में बढ़ गई है. इन मोमबत्तियों को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. आप इंटरनेट से डिजाइनर कैंडल्स बनाना सीख सकते हैं. इन्हें घर पर बनाना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है. यह बिजनेस आप ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं.

खिलौने

अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप घर पर खिलौने बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. हाथ से बने खिलौने अच्छे दामों पर बिकते हैं. यहां आपको बस अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होगी. ये खिलौने आप लोकल मार्केट, साप्ताहिक बाजार में या ऑनलाइन बेच सकते हैं.

होममेड चॉकलेट

घर पर चॉकलेट बनाने का बिजनेस खूब मुनाफे से भरा है. आप अलग-अलग वैरायटी वाली चॉकलेट घर पर तैयार करें. इन्हें आकर्षक तरीके से पैक करें और लोकल मार्केट में या ऑनलाइन बेचें. आप आर्डर पर चॉकलेट बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

कढ़ाई

अगर आपको कढ़ाई करनी आती है तो आप अपने इस हुनर से अच्छी कमाई कर सकते हैं. हाथ से कढ़ाई किए हुए कपड़े आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. आप दुप्पट्टे, ड्रेस आदि पर कढ़ाई कर इन्हें अच्छे दामों में बेच सकते हैं.

डिजाइनर मग

आप मार्केट से सादे मग खरीदकर इन्हें घर पर डिजाइन कर सकते हैं. डिजाइनर मग अच्छे दामों में बिकते हैं. आप अपनी क्रिएटिविटी से सादे मग को आकर्षक और सुंदर बना सकते हैं. ये डिजाइनर मग गिफ्ट आइटम के रूप में खूब बिकते हैं.