Women Entrepreneur Ideas: महिलाएं घर संभालने के साथ ही ऐसे शुरू कर सकती है खुद का बिजनेस
Tips For Women Entrepreneurs: देशभर में ऐसी अनगिनत महिलाएं हैं, जो अपना घर संभालने के साथ ही खुद का बिजनेस (Business Woman) भी कर रही हैं. जबकि कुछ महिलाए ऐसी भी हैं जो घर काम के साथ ही छोटा बिजनेस (Small Business) शुरू करना चाहती हैं. लेकिन कई बार उन्हें समझ नहीं आता है कि बिजनेस की शुरुआत कैसे करें और उनके लिए सही बिज़नेस कौन सा होगा, जिसमें कम पूंजी लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके. बिजनेस शुरू (Business Startup) करने से पहले मन में हज़ारों सवाल उठना लाजमी हैं. नए कारोबार की प्लानिंग कैसे करें? बिजनेस के लिए लोन कैसे मिलेगा? बिजनेस की मार्केटिंग कैसे होगी इत्यादि.
आज हम आपको ऐसे ही कई सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर महिलाएं घर बैठे अपना खुद का बिजनेस (Women's Start Own Business) शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं. इतना ही नहीं मार्किट में अच्छी पकड़ बनाकर बिजनेस को काफी अच्छे मुकाम तक लेकर जा सकती हैं. तो आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस:-
फाइनेंशियल प्लानिंग के टिप्स-
- बिजनेस के साथ ही अपने परिवार का वित्तीय खर्च भी मैनेज करें
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचें
- बिजनेस के साथ ही गैर-जरूरी खर्चो से बचें
- बिजनेस करने के साथ ही पैसे बचाने पर भी ध्यान दें
ये बिजनेस शुरू कर सकती हैं महिलाएं (Best Business Ideas)
- आलू चिप्स मेकिंग
- ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय
- फिटनेस सेंटर (जिम/योगा) चलाना
- घरेलू मसाले बनाने का बिजनेस
- ब्रेड बनाने का कारोबार
- परफ्यूम बनाने का बिजनेस
- टिफिन व्यवसाय
- देसी घी का व्यवसाय
- मेहंदी लगाने का बिजनेस
महिलाओं को इन योजनाओं से मिलेगी मदद (Schemes For Womens)-
- सेन्ट कल्याणी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- SBI का स्त्री शक्ति पैकेज
- मुद्रा योजना
- भारतीय महिला बैंक व्यवसायिक ऋण
- अन्नपूर्णा योजना
- सेंट कल्याणी योजना
- महिला उद्यम निधि योजना
बिजनेस के साथ खुद पर भी दें ध्यान-
बिजनेस के साथ ही खुद का ख्याल रखना भी बेहद जरुरी होता है. खुद को डबल प्रोटेक्शन में रखने के लिए इंश्योरेंस जरुर करवा लें. मेडिकल इंश्योरेंस के साथ लाइफ इंश्योरेंस भी करवाना आवश्यक है. ऐसे में महिलाएं खुद का कॉन्फिडेंस और भी बढ़ा सकती है. बिजनेस में सफल होने के लिए परिवार का भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है. इससे आप मानसिक तौर पर हर चैलेंज के लिए सशक्त बनेंगी.
महिलाएं इन बिजनेस टिप्स की मदद से अपना खुद का कारोबार शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं, इसके साथ ही वो अपने परिवार का खर्च आराम से चला सकती हैं. आज के समय में हर किसी को आत्मनिर्भर होना बेहद ही जरुरी हैं.