स्टार्टअप शुरू करने से पहले एक बात गांठ बांध लेनी चाहिए कि हमेशा पैसे खर्च करना आसान होता है, लेकिन उन्हीं पैसे से कमाना बहुत कठीन बात है. दुनिया में शायद ही ऐसा कोई कारोबार हो जो बिना स्ट्रगल किए शिखर तक पहुंचा हो. यद्यपि ऐसे सफल उद्योगपतियों की कहानी सुनना अद्भुत और रोमांचकारी लगता है. उद्योग केवल सही रणनीति और कड़ी मेहनत से सफल होता है. फायदा-नुकसान की चिंता छोड़ कर लक्ष्य की ओर द्दढ़ता से बढ़ना पड़ता है. तभी आप अपनी अलग साख बना सकेंगे.

अक्सर लोगों में यह धारणा होती है की कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए ढेर सारा पैसा लगाना पड़ता है. हालांकि ऐसा नहीं है, कई ऐसे काम भी हैं जिन्हें आप बिना बड़े इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते है. एक बार मार्केट में हिट होने के बाद आप अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते है. वो भी उन पैसो से जो अपने अपने व्यवसाय से कमाये है. यहां हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज बता रहे है, जिनको अपनाने पर हर स्टार्टअप को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है और अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता हैं.

सही आईडिया तलाशें

स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए सबसे जरुरी सही बिजनेस आईडिया होता है. इसलिए इसकी तलाश सबसे पहले करना बेहद जरूरी हैं. इसके बाद ही आप सक्सेफुल बनने के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं. बिजनेस के लिए सही आइडिया ढूंढते वक्त एक बात जो ध्यान में रखनी चाहिए वो ये कि अपका आईडिया नया होना चाहिए और उसे अपनाने की आप में क्षमता होनी चाहिए. साथ ही उस आईडिया से ग्राहक के व्यवहार में बदलाव हो और उसकी जीवनशैली में और सुधार आए.

अपने प्रोडक्ट की क्षमता को समझें

यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि क्या आपका प्रोडक्ट ग्राहकों के सामने पेश होने योग्य है? क्या इस दौड़-धूप वाले बाजार में फिट बैठ रहा है? आपका प्रोडक्ट भी आकर्षक होना चाहिए ताकि ग्राहकों को नियमित आधार पर प्रीमियम प्राइस का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

ग्राहक सबसे पहले

हर स्टार्टअप के लिए उसके प्रोडक्ट का खरीददार सब कुछ होता है. इसलिए ग्राहक को हमेशा केंद्र में रखना चाहिए. स्टार्टअप का काम एक समस्या का समाधान खोजना है जिसे ग्राहक हल करना चाहते हैं. यानि की वह प्रोडक्ट जो ग्राहक की जरुरत तो है लेकिन वह मार्केट में मौजूद नहीं है या तो वर्तमान प्रोडक्ट से ग्राहक संतुष्ट नहीं है. अगर आपके प्रोडक्ट से ग्राहक खुद को तृप्त समझता है तो आपकी तरक्की को भी कोई नहीं रोक सकता है.

अपनी कमजोरी पहचानें

इस बात पर कभी ध्यान न दें कि उद्योग और प्रतियोगी कैसे तैयार हो रहे हैं. विशेष रूप से नए और संभावित हानिकारक विचारों से हर स्टार्टअप को दूर रहना चाहिए. अगर आपको अपनी ताकत के साथ सफल होना है तो अपनी कमजोरी को पहचानना भी बहुत जरूरी है. यदि आप अपनी कमी और खामियों को पहचान कर उसे सुधारते है तो आपका स्टार्टअप खुद सफलता की मुकाम पर पहुंच जाएगा.