आज के समय में अधिकतर लोग अपनी 9 से 5 की नौकरी छोड़कर स्टार्टअप बिज़नेस की ओर रूख कर रहे हैं। लेकिन किसी भी स्टार्टअप को शुरू करना और पैसे कमाना काफी मुश्किल काम होता है। यही नहीं पैसे कमाने में बहुत समय भी लगता है। लेकिन त्यौहारों के मौसम में हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया बताएंगे जिन्हें आप शुरू करके कम समय में ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं दिवाली का त्यौहार आने वाला है और दिवाली के साथ ही कई और त्यौहार भी एक के बाद एक आने शुरू हो जाते हैं। जिसमें घर की सजावट, लाईटिंग से लेकर मिठाइयां, खिलौने जैसे कई सामानों की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में आप इनका बिज़नेस करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इन बिज़नेस को शुरू करने में आपको ज्यादा पैसों का निवेश भी नहीं करना पड़ेगा। आप कम लागत में कुछ ही समय में लाखों की कमाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं यह बिज़नेस आइडिया कौन-कौन से हैं।

1. घर की सजावट के सामान का बिज़नेस

दिवाली के त्यौहार से पहले अक्सर लोग अपने घर को सजाना चाहते हैं। लोग अपने घरों में पेंट कराते हैं और साज सज्जा के सामान के साथ सजाते हैं। ऐसे में आप डेकोरेशन का सामान बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। लोग घरों में विभिन्न प्रकार की झालर, लैम्प, मोमबत्ती, स्टिकर, और लाइट जैसै अन्य सामान लगाते हैं। आप अपने आस पास के लोगों की ज़रूरत के अनुसार इन चीज़ों का बिज़नेस (Busniess) कर सकते हैं। आप दीवाली के समय बेहद ही कम लागत पर इस बिज़नेस को शुरू कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं।

2. ग्रीन पटाखों का बिज़नेस

जैसा कि आप सभी को पता होगा बढ़ते प्रदूषण के चलते आज पटाखों पर बैन लग गया है। लेकिन अगर आप पटाखों का बिज़नेस करने का मन बना रहे हैं तो आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है। सरकार ने ग्रीन पटाखों को बेचने की अनुमति दे रखी है। यह पटाखे प्रदूषण नहीं फैलाते और इन्हें बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। छोटे उद्यमियों के लिए यह एक लाभदायक बिज़नेस है। अगर आपके पास पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं है तो भी आप बिना लाइसेंस के 100 किलो तक के पटाखे बेच सकते हैं। पटाखों का कारोबार 10 हजार रुपये से शुरू किया जा सकता है। ऐसे में आप ग्रीन पटाखों का बिज़नेस शुरू कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं।

3.  रंग और साफ-सफाई की सर्विस देने का बिज़नेस

दिवाली से पहले ही घरों में साफ-सफाई और रंगने का काम शुरू हो जाता है। इस समय रंग करने वालों की इतनी मांग होती है कि वह जल्दी मिलते नहीं है। ऐसे में आप इसे एक बिज़नेस के रूप में शुरू कर सकते हैं। पेंटिंग के काम के आपको मुंह मांगे पैसे मिल सकते हैं। बड़े शहरों में तो कुछ ऐसी कंपनियां होती हैं जोकि लोगों के घर में जाकर साफ – सफाई एवं पेंट का काम करने के लिए लोगों को हायर करती हैं। इसी तर्ज पर आप भी लोगों से संपर्क कर के इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको रंग और साफ सफाई में कुशल लोगों के संपर्क में रहना होगा और ज़रूरत के हिसाब से आप इन लोगों की सेवाएं ज़रूरतमंद लोगों को दे सकते हैं। जिसके बदले आप कमीशन के रूप में अपनी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए आप चाहें तो किसी बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद भी ले सकते हैं।

4. मिठाइयों का बिज़नेस

भारत में कोई भी त्यौहार मिठाइयों के बिना अधूरा होता है। दिवाली के समय तो विशेष रूप से मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है। दशहरा, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा जैसे पर्व में मिठाइयों की खूब मांग होती है। ऐसे में आप इसका बिज़नेस शुरू करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसे में आप दिवाली के समय मिठाइयां, चॉकलेट, फ्रूटी, कोल्‍ड ड्रिंक इत्यादि बेच सकते हैं। आप कई कॉरपोरेट कंपनियों से जुड़ सकते हैं क्योंकि अधिकांश कंपनियां दिवाली के समय कर्मचारियों को गिफ्ट देने के लिए ड्राई-फ्रूट्स और मिठाईयां बड़ी मात्रा में ऑर्डर करती हैं। आप इन मिठाईयों की आकर्षक पैकिंग कर के बेच सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

5. दीया या मोमबत्ती का बिज़नेस

आज बेशक से हम आधुनिक हो गए हैं लेकिन आज भी दीया और मोमबत्ती के बिना त्यौहार को त्यौहार नहीं माना जाता। त्यौहारों के मौसम में दीया और मोमबत्ती की मांग खास तौर पर बढ़ जाती है।  मिट्टी के दीपक बनाने में ज्यादा लागत भी नहीं लगती और आप इसे नए-नए स्टाइल और रंग में बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। दूसरी ओर, अब बाज़ार में विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियाँ उपलब्ध हैं। आप इन्हें बनाकर अच्छे दामों पर बेच सकते हैं। आप इनका होलसेल बिज़नेस भी कर सकते हैं। इस बिज़नेस में खास बात ये है कि इसे मामूली सी लागत के साथ शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस में सरकार भी आपकी मदद करती है।

दिवाली से पहले आप इन 5 बिज़नेस को शुरू कर कम समय में ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। यह बिज़नेस आपको अच्छी कमाई कराने के साथ-साथ एक बेहतर करियर विकल्प भी देते हैं। आप इनका बिज़नेस शुरू कर बड़ी सफलता की नई कहानी लिख सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो Business Coaching Program  का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।