कोरोना संकट के इस दौर में अगर आप भी अधिक मुनाफे वाला बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी अच्छा मौका है. कोरोना काल में यह बिजनेस जरूर हिट होगा. देशभर में कई लोग इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर रहे हैं. ये बिजनेस है- मास्क बनाने का बिजनेस. कोरोना के इस दौर में सबसे ज्यादा जिन दो चीजों की जरूरत है वह है मास्क और सैनिटाइजर.कोरोना के इस दौर में कई लोग घरों में मास्क बनाकर खूब कमाई कर रहे हैं.

मास्क मेकिंग का बिजनेस आप भी बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसे स्टोर या ऑनलाइन बेचकर खूब मुनाफा कमा सकते हैं. ये मास्क अच्छे दामों में बिकते हैं, इसलिए इस बिजनेस में आपको तगड़ा मुनाफा होगा.

कपड़े की मास्क की है बड़ी डिमांड 

होममेड मास्क कोरोना से बचाव में कारगर भी हैं और इन्हें धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए वर्तमान में इस तरह के मास्क का प्रचलन बढ़ गया है. देश भर में कपड़े के मास्‍क बनाने का बिजनेस खूब चल रहा है. आज के समय में कपड़े के मास्‍क के कई डिजाइन बाजार में आ गए हैं. कई बड़ी कंपनियां अपने कपड़ों के साथ सेम कलर के मास्क भी बेच रही हैं.

मुनाफे से भरा है यह बिजनेस 

मास्क का बिजनेस आसानी से शुरू किया जा सकता है. मास्क बनाने के लिए आपको सिलाई मशीन की जरूरत होगी. मास्क बनाने में लगने वाला मटेरियल (कपड़ा, धागा, इलास्टिक) आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैं. आप घर पर अलग-अलग रंग, साइज आदि के मास्क बना कर इन्हें लोकल स्टोर में या ऑनलाइन बेच सकते हैं. इसके लिए आप ई-कॉमर्स कंपनियों (अमेजन, फ्लिप्कार्ट, ईबे, स्नैपडील आदि) से संपर्क कर सकते हैं.