आज बदलते समय के साथ सबकुछ डिजिटल हो गया है। आज बाजार में नए-नए तरह के बिज़नेस और रोजगार के अवसर सामने आ रहे हैं। पहले जहां नौकरी करना लोगों की ज़रुरत थी आज वहीं लोग अपने शौक को ही अपना करियर बना रहे हैं जिसके चलते लोग अपना शत प्रतिशन योगदान दे रहे हैं। जब कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद का काम करता है तो वो उसे पूरी शिद्दत के साथ करता है जिसके चलते उसके सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं। अपनी पसंद के काम को बिज़नेस का रूप देना एक फायदे का सौदा है। आप अपने आस-पास नज़र डालेंगे तो पाएंगे कि आज हर कोई अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर या अन्य किसी प्लेटफार्म पर अपनी बात कहता और लिखता है। लिखने का यह काम ब्लॉगिंग कहलाता है। जब कोई भी सूचना, विचार या जानकारी, किसी वेब पेज या वेबसाइट के जरिये पोस्ट की जाती है तो इस प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है। ब्लॉगिंग में आप किसी भी विषय पर अपनी बात रखते हैं, उसके बारे में बताते हैं। एक शौक के रूप में किया जाने वाला यह काम आज ब्लॉगिंग बिज़नेस (Business) का रूप ले चुका है और अच्छे खासे पैसे कमाने का माध्यम बन चुका है। अगर आपके पास भी अपने विचार को शब्दों के ज़रिये बताने का हुनर है तो आज के इस लेख में हम आपको ब्लॉगिंग बिज़नेस के बारे में बताएंगे जिसके ज़रिये आप बढ़ियां कमाई कर सकते हैं और इसे एक बिज़नेस के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
कंटेंट और डिजाइन से ब्लॉग को बनाएं खास
आप जिस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं उस विषय की अच्छी खासी समझ रखें। साथ ही आपका लिखा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके इसके लिए आपको अच्छे कीवर्ड का प्रयोग करें। इसके लिए आप कीवर्ड प्लानर जैसे टूल की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा अपने ब्लॉग को खास दिखाने के लिए उसकी सही से डिज़ाइनिंग करें। अधिकांश लोग ब्ल़ॉग को इसलिए बिना पढ़े ही छोड़ देते हैं क्योंकि उसका डिज़ाइन अच्छा नहीं होता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका ब्लॉग यूजर फ्रेंडली हो, जिससे कि जो लोग इस पेज पर विजिट करें वो बोर ना हो।
ब्लॉग के विषय की पूरी जानकारी रखें
ब्लॉगिंग का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपने विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आप ट्रेवल, फूड, पर्यावरण, राजनीति किसी भी क्षेत्र में ब्लॉगिंग कर सकते हैं। बस ब्लॉगर बनने के लिए आपके अंदर लिखने की अच्छी कला होनी चाहिए। आप जिस भी टॉपिक के बारे में लिख रहे हैं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें। साथ ही अपने कंटेंट को अच्छी तरह से परोसें ताकि आपका पाठक बोर ना हो।
ब्लॉगिंग बिज़नेस में जल्दबाज़ी न दिखाएं
अक्सर लोग यही सोचते हैं कि बिज़नेस करते ही लाखों की कमाई करने लग जाएं। लेकिन ब्लॉगिंग का बिज़नेस स्थापित होने में कुछ समय लगता है। ब्लॉग शुरू करते ही आप इससे पैसा नहीं कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग करते वक़्त आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए और लगातार अच्छा कंटेंट पोस्ट करते रहना चाहिए। जैसे-जैसे आपके ब्लॉग पर विजिटर की संख्या बढ़ेगी आपका ब्लॉग हिट होने लगेगा। कुछ ही समय में आप अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। कई बार ऐसी परिस्थितियां भी सामने आती हैं कि लाख प्रयास के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है जिससे लोग हताश व परेशान हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को हताश होने की बजाय मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker In India) को सुनना चाहिए।
ब्लॉगिंग के लिए सही होस्टिंग का करें चुनाव
आपके ब्लॉग के लिए एक सही वेब होस्टिंग का होना ज़रूरी है। वेब होस्टिंग किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पर जगह देती है। जिससे उस वेबसाइट को पूरी दुनिया में कहीं से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आज के समय में बहुत सी कंपनियां होस्टिंग सेवा प्रदान करती हैं। आप अपनी ज़रूरत के अनुसार किसी भी कंपनी से कोई भी होस्टिंग प्लान खरीद सकते हैं।
कर सकते हैं बढ़ियां कमाई
अब वो दिन गये जब खुद के नाम के लिए लोग अख़बार-पत्रिका में लेख लिखते थे। ब्लॉगिंग का बिज़नेस अब केवल शौकिया तौर पर नहीं रह गया है बल्कि यह कमाई का भी एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। अगर आप इस काम को सही ढंग से करते हैं तो शुरूआती तौर पर आप हर महीने 40 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। अगर आप इसे फुल टाईम करियर के तौर पर करते हैं तो हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं।
आप इन बातों का ध्यान रख ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। ब्लॉगिंग के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है। आप इसमें थोड़ा पैसा और समय इन्वेस्ट कर अच्छा बिज़नेस स्थापित कर सकते हैं। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।