रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि यहां इंटर्न बनने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं है. आवेदकों को अपने बॉस को साबित करना होगा कि सोना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपनी नींद से ही वे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.
पिछले साल लगभग 1.7 लाख प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था, जिसमें से केवल 23 इंटर्नस ही यह कर पाए. इस इंटर्नशिप के पीछे का उद्देश्य यह है कि कंपनी की योजना नींद के प्रति लोगों की मानसिकता बदलने की है. कंपनी लोगों में नींद की गुणवत्ता को बढ़ना चाहती है जिससे स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. जब आप 100 दिनों तक रोजाना 9 घंटे की नींद लेते हैं तो वेकफिट आपके इस डेटा को चेक कर 1 लाख रुपये का इनाम देगा.
इंटर्न कंपनी के दिए हुए मैट्रेस पर ही सोएगा और उसे स्लीप ट्रैकर भी दिया जाएगा, जिससे इस मैट्रेस पर ली गई नींद को मॉनिटर किया जाएगा. कंपनी इंटर्न के सोने के पैटर्न को 100 दिनों के लिए ट्रैक करेगी. इंटर्नशिप की अवधि के दौरान, इंटर्न को नींद विशेषज्ञ, पोषण विशेषज्ञ, फिटनेस विशेषज्ञ और इंटीरियर डिजाइनर द्वारा उनके लाइफ स्टाइल के विभिन्न पहलुओं में नींद की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए गाइड भी किया जाता है.