PM Silai Machine Yojana: महिलाएं घर बैठे सरकार की मदद से कर सकेंगी अच्छी कमाई, जानें कैसे करें आवेदन

PM Silai Machine Yojana 2020: मोदी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई हुई हैं.सरकार महिला कारोबारियों पर विशेष ध्यान दें रही है, ताकि उन्हें आगे बढ़ाया जा सके. महिलाएं घर हो या ऑफिस हर जगह बैलेंस बना कर रखती है, इसके साथ ही कम खर्च में घर चलाने से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक सब अच्छी तरह से संभाल लेती हैं. महिलाओं की काबिलियत और मैनेज करने के तरीके को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) उन्हें सशक्त बनाने के लिए विशेष योजनाएं चला रही है.

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन सहायता योजना की शुरुआत की है, जिसमें हर राज्य में 50000 से अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन (PM Free Sewing Machine Scheme) प्रदान की जाएगी. तो आइए जानते हैं क्या है प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना.

क्या है प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना:-

PM Silai Machine Yojana 2020 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना है. आज के समय में महिलाएं केवल टीचर और डॉक्टर बनने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि महिलाएं खुद का बिजनेस शुरू करने की तरफ भी रुख कर रही हैं. ऐसे में  इस योजना के तहत गरीब श्रमिक महिलाओं को फ्री में  सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है. जिसकी मदद से महिलाएं घर बैठे खुद का बिजनेस (Business Startup) शुरू कर सकती हैं और बढ़िया मुनाफ़ा भी कमा सकती है.

योजना का उद्देश्य:-

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का फायदा खासतौर पर उन महिलाओं को प्रदान किया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी तरह से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाया जाएँ, उन्हें काम के प्रति जागरूक किया जाएँ और इतना काबिल बनानाया जाये की वह अपने परिवार का पालन पोषण तक कर सके. इस योजना का लाभ उठाकर महिलाएं अपने घर की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती हैं.

मशीन योजना के लिए पात्रता-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए  20 से 40 साल की महिला आवेदन कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे महिलाओं के पति की वार्षिक आय 12000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. अन्यथा महिलाएं इसका लाभ नहीं उठा पाएंगी, इसके साथ ही इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाएं ही उठा सकती हैं. इसके साथ ही विधवा और विकलांग महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

कैसे करें आवेदन:

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा. सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर महिलाओं को आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना होगा. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ स्थानीय संबंधित कार्यालय में फॉर्म जमा करना होगा. आवेदन करने के दौरान महिलाओं के पास आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र होना अनिवार्य है.

Share Now
Share Now