Agriculture Business: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही सहजन पाउडर की डिमांड, सरकार की मदद से आप भी शुरू करें ये नया बिजनेस

कृषि व्यवसाय (Photo Credits: Pixabay)

मनुष्य के शरीर को फायदा पहुंचाने वाले गुणों की वजह से सैकड़ों वर्षों से सहजन का उपयोग उपचार और अन्य कामों के लिए किया जाता रहा है. इसी वजह से वैश्विक स्तर पर सहजन के उत्पादों की मांग बढ़ी है. इसके तहत सहजन की पत्तियों से बने पाउडर और सहजन के तेल की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय संगठन और संस्थान भी सहजन के पोषक तत्व प्राप्त करने और फोर्टिफाइड भोजन बनाने के इस्तेमाल के रूप में भी संभावना तलाश रहे हैं. दुनियाभर में उपभोक्ता सहजन का इस्तेमाल दवाओं, पोषक तत्व और भोजन के लिए करते हैं. Agriculture Business Ideas: नए साल पर रेगुलर इनकम के लिए शुरू करें खेती से जुड़े ये 4 बिजनेस

सहजन का वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफेरा है. इस के उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ऐसी निजी इकाइयों को सहयोग दे रहा हैं, जो जरूरी सुविधाएं तैयार कर रही है. इसी का परिणाम है कि 29 दिसंबर 2020 को दो टन जैविक सहजन के पाउडर का निर्यात अमेरिका को हवाई मार्ग के जरिए किया गया है.

एपीडा के तहत निर्यातक के रूप पंजीकृत तेलंगाना के मैसर्स मेडीकोंडा न्यूट्रीएंट्स ने एपीडा से मिले सहयोग के जरिए निर्यात का काम शुरू किया है. कंपनी ने करीब 240 हेक्टेअर क्षेत्र में सहजन के पौधो को लगाया है. इस खेत में कंपनी के स्वामित्व वाले खेत के साथ-साथ कांट्रैक्ट फॉर्मिंग (ठेके पर लिए गए खेत) के लिए ली गई जमीन शामिल है. कंपनी की योजना है कि वह करीब 40 मीट्रिक टन सहजन के पत्तों से बने पाउडर का निर्यात अमेरिका को करेगी. इसके लिए कंपनी ने तेलंगाना के पुलकल मोंडल संगारेड्डी जिले के गोंगलूर गांव में सहजन की प्रसंस्करण इकाई लगाई है. एपीडा सहजन का निर्यात करने वाले सभी निर्यातकों को लगातार सहयोग दे रहा है.

एपीडा के सहयोग से आने वाले समय में सहजन की प्रसंस्कृत इकाइयों को स्थापित किया जाएगा. इसके जरिए कुछ वर्षों में ही निर्यात में बढ़ोतरी होगी जिसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का भी फायदा लिया जा सकता है.

यदि आप भी अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।

Share Now

Related Articles

Business Ideas: कोरोना काल में घर बैठे करें ये दो व्यवसाय! खुद लाखों कमाएं और दूसरों को भी दें रोजगार

मिलिट्री मशरूम की खेती से आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई

Business Success Mantra: बिजनेस शुरू करने से पहले खुद से जरुर पूछे यह 5 सवाल, फिर बढ़ाएं कदम

लवजी Success Story:  इस शख्स ने कंडक्टर की नौकरी छोड़ शुरू किया कपड़े का बिज़नेस, घाटा हुआ तो की अमेरिकन कॉर्न की खेती, आज कर रहे हैं लाखों की कमाई

Business Idea For Growing Watermelon: तरबूज़ की खेती का व्यवसाय कर सकता है आपको मालामाल, जानें बिज़नेस शुरू करने के बेहतरीन टिप्स

Most Profitable Flower Business: इन Profitable Agriculture Business से घर बैठे होगी अच्छी की कमाई

Top Most Profitable Fruit Business: फलों का बिज़नेस ऐसे होगा आपके लिए फायदेमंद

9 Small Agriculture Business Ideas: यह 9 एग्रीकल्चर बिज़नेस आपकी तरक्की में चार चाँद लगा देंगे

Share Now