क्या आप क्रिएटिव है? आपके पास क्राफ्ट स्किल्स हैं? अगर हां तो अपने इस टैलेंट के दम पर आप कर सकते हैं कमाई. आपकी क्राफ्ट स्किल्स या आर्ट हॉबी से आप कर सकते हैं अपने नए बिजनेस की शुरुआत. आपका यह हुनर दिला सकता है आपको नाम और अच्छा दाम. यह तो आपको पता ही होगा कि आज के समय में मार्केट में हैंडमेड चीजें काफी अच्छे दामों में बिकती है. लोग हैंडमेड चीजों को खूब पसंद करते हैं, इसलिए इनकी काफी भारी मांग है.

यहां हम आपको कुछ क्राफ्ट बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं. ये सभी बिजनेस कम निवेश में आसानी से घर से ही शुरू किए जा सकते हैं. कोरोना काल में शुरू कर रहे हैं नया बिजनेस? सफलता के लिए इन बातों का रखें ध्यान.

  • डिजाइनर ज्वेलरी
  • डिजाइनर कपड़े
  • ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग
  • पेंटिंग
  • मिट्टी के डिजाइनर बर्तन
  • डिजाइनर कैंडल
  • सोप मेकिंग
  • कपड़ों पर कढ़ाई
  • हैंड मेड खिलौने
  • डिजाइनर हैंड बैग
  • हैंडमेड गिफ्ट आइटम्स
  • लकड़ी का सामान
  • फर्नीचर डिजाइनर
  • डिजाइनर एक्सेसरीज
  • डिजाइनर फुटवियर

आप ऐसी कई चीजों को घर पर तैयार कर उन्हें मार्केट में अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. आज के समय में बहुत से हाथ से बने सामानों को बेचकर बेहतरीन कमाई कर रहे हैं.

यहां आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं है. आपके पास ढेरों विकल्प हैं. आप जिस चीज में परफेक्ट है मार्केट रिसर्च कर उससे जुड़ा बिजनेस शुरू करें.  यहां सबसे खास बात यह है कि आप इसे बेहद कम निवेश में घर से शुरू कर सकते हैं.

बीते कुछ सालों में DIY बिजनेस खूब चल रहे हैं और इनसे शानदार कमाई व्यवसायी कर रहे हैं. आप घर पर तैयार किए गए अपने हैंड मेड प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह बेच सकते हैं.

ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी बिजनेस वेबसाइट बनाएं या आप अमेजन, फ्लिप्कार्ट, स्नैपडील, ईबे जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से हाथ मिला सकते हैं. इस बिजनेस से आपको बंपर मुनाफा होगा.