देश में ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है. ब्यूटी पार्लर हो या हेयर सैलून या ब्यूटी सप्लाई स्टोर इन बिजनेस के जरिए हजारों-लाखों लोग खूब मुनाफा कमा रहे हैं. ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े सभी बिजनेस एवरग्रीन हैं. लॉकडाउन के समय भी जब इनकी डिमांड बढ़ी तो ब्यूटी होम सर्विस का चलन शुरू हो गया. लोग स्किन केयर और सुंदरता को लेकर काफी सजग हो गए हैं, इसलिए ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े सभी बिजनेस की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है. बड़े महानगर हों या छोटे शहर या गांव हर जगह यह बिजनेस खूब चल रहा है. Candle Making Business: कम निवेश में कैंडल मेकिंग के बिजनेस से होगा बंपर मुनाफा, ऐसे करें शुरुआत.

ब्यूटी ऐंड वेलनेस इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है. कई लोग इस बिजनेस से जुड़ रहे हैं और खूब कमाई कर रहे हैं. ब्यूटी इंडस्ट्री में बिजनेस के कई ऑप्शन हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ आइडियाज बता रहे हैं. आप कुछ समय की ट्रेनिंग के साथ ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ये सभी बिजनेस बेहद प्रॉफिटेबल हैं.

मेकअप आर्टिस्ट

अगर आपको मेकअप से प्यार है और आप यह अच्छे से कर सकते हैं तो आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर शानदार कमाई कर सकते हैं. आज के समय में मेकअप का जादू हर जगह पहुंच चुका है. आप अपनी कला से दूसरों को खुश कर सकते हैं और खुद कमाई कर सकते हैं. मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें. आप शादियों, शूटिंग, ब्यूटी कॉन्टेस्ट सहित कई विशेष आयोजनों के जरिए मार्केट में अपना नाम बना सकते हैं.

ब्यूटी ब्लॉगर

अगर आप अच्छा कंटेंट तैयार कर सकते हैं तो आप ब्यूटी ब्लॉग के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्यूटी ब्लॉगर्स सुंदरता के विषय पर नियमित रूप से आर्टिकल/या वीडियो कंटेंट बनाते हैं और सुंदरता के कई पहलुओं पर ध्यान देते हैं, जैसे स्किन केयर, हेयर केयर, नेल आर्ट, मेकअप के तरीके, होममेड तरीके आदि. इस तरह के ब्लॉग खूब पसंद किए जाते हैं.

स्किन एंड हेयर केयर सेंटर

आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए एक स्किन एंड हेयर केयर सेंटर भी खोल सकते हैं. बहुत सरे लोग स्किन और बालों की कई तरह की समस्याओं से जूझते हैं ऐसे में उन्हें जरूरत होती है सही देखभाल की इसलिए वे स्किन एंड हेयर केयर सेंटर का रूख करते हैं.

कॉस्मेटिक एंड स्किन केयर सेलर

आप कॉस्मेटिक और स्किन केयर प्रोडक्ट्स बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस खूब ग्रोथ करेगा. आज के समय में सभी अपनी स्किन की खास केयर करते हैं, इसलिए वे कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. आप आयुर्वेदिक से लेकर होममेड और मेकअप प्रोडक्ट्स सहित कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं.