‘महिला उद्यमिता सेल’ महाराष्ट्र में महिलाओं को स्टार्टअप्स के लिए करेगी प्रेरित, आर्थिक मदद भी देगी
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बना रही है. इसके तहत राज्य में एक महिला उद्यमिता सेल (Women Entrepreneurship Cell) की स्थापना की जाएगी. इस कदम से स्टार्टअप और अन्य उद्यमिता से संबंधित क्षेत्रों में महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी. महाराष्ट्र के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने से देश की GDP ग्रोथ हो सकती है तेज: स्टडी
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने हाल ही में बताया कि महिला उद्यमिता सेल महाराष्ट्र स्टेट इनोवेशन सोसाइटी के तहत बनाई जाएगी जो महाराष्ट्र में नवाचार-संचालित उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए स्थापित एक नोडल एजेंसी की तरह काम करेगी. यह एजेंसी उत्पादों के लिए आवश्यक पेटेंट और लैब-परीक्षण में होने वाला खर्च भी देगी. यानी यह स्टार्टअप्स को कई तरह से वित्तीय सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी भी उठाएगी.
इसके अलावा, यह सेल महिला उद्यमियों के लिए इनक्यूबेटर भी बनाएगा. जबकि मौजूदा इनक्यूबेटरों के विस्तार के लिए खास प्रोग्राम भी आयोजित किये जाएंगे. वहीं, उद्यमिता में रुचि रखने वाले छात्रों को उपयुक्त प्रशिक्षण देने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अब एक "गर्ल-स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप क्लब" बनाया जायेगा.