आज के समय में बिजनेस को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. खासकर युवा वर्ग नौकरी के स्थान पर स्टार्ट अप या अपना खुद का बिजनेस शुरू करना अधिक पसंद कर रहे हैं. आखिर हो भी क्यों न, दूसरों के अंडर काम करने के बजाय अगर खुद बॉस बनने का मौका मिले तो कौन ऐसे मौकों को छोड़ेगा. हालांकि बिजनेस शुरू करने में काफी मेहनत लगती है, और बिजनेस सक्सेस होगा या नहीं इसका डर भी हमेशा बना रहता है. स्टार्टअप शुरू करना आसान नहीं है इसके लिए पूंजी की आवश्यकता होती है और एक आम आदमी के लिए इतना धन जुटा पाना आसान नहीं होता है. लेकिन आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐसे कई सारे बिजनेस हैं जिन्हें हर कोई कम पैसों के साथ शुरू कर सकता है.
अगर आप किसी कम लागत वाले अच्छे बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज के बारे में बता रहे हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं जिन्हें आप आसानी से कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
टी एंड कॉफी शॉप
चाय और कॉफी पीना किसे पसंद नहीं है. टी एंड कॉफी शॉप का बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको किसी बहुत ज्यादा जगह की जरुरत भी नहीं है, आप छोटी सी शॉप से ही शुरुआत कर सकते हैं. अपनी शॉप में ग्राहकों को तरह-तरह की चाय और कॉफी के ऑप्शन दें. इससे आपका बिजनेस बेहद अच्छा चलेगा.
जूस शॉप
जूस लोगों को कितना पसंद है यह हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं. टेस्ट के साथ-साथ जूस हेल्दी भी होता है इसलिए जूस का बिजनेस चलेगा इसकी गारंटी है. आपको सिर्फ अपने ग्राहकों को फलों का ताजा रस उपलब्ध करवाना है. जूस शॉप के लिए सबसे पहले एक अच्छी लोकेशन चुनें. मार्केट, जिम के आस-पास, हॉस्पिटल के नजदीक जूस शॉप खोलना अधिक फायदेमंद साबित होगा.
आइसक्रीम पार्लर
आइसक्रीम किसे पसंद नहीं होती है, बच्चों से हर उम्र के लोग आइसक्रीम के दीवाने होते हैं. गर्मियों में आइसक्रीम का बिजनेस खूब चलता है लेकिन आज कल सर्दियों में भी यह बिजनेस चलता है. लोग ठंड में भी आइसक्रीम खाते हैं. आइसक्रीम पार्लर खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कई तरह की आइसक्रीम के फ्लेवर रखने होंगे ताकि आपके ग्राहक कभी निराश होकर ना लौटें. इस बिजनेस को 10 से 20 हजार के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है.
फोटोग्राफी
आज कल हर किसी के पास अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन है लेकिन किसी भी इवेंट या फंक्शन पर एक बढ़िया फोटोग्राफर की जरूरत पड़ती ही है. अगर आपके पास फोटोग्राफी स्किल्स हैं तो आप फोटोग्राफी से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें भी बहुत ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ती है और बड़े-बड़े इवेंट्स और शादियों से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. फोटोग्राफी की लेटेस्ट और अच्छी टेक्निक्स को आप आसानी से ऑनलाइन सीख सकते हैं.
फैशन डिजाइनिंग
अगर आपका फैशन सेंस अच्छा है और आपमें फैशन डिजाइनिंग करने का हुनर है तो आप कपड़ों को डिजाइन कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस क्षेत्र में आपकी क्रिएटिविटी के साथ−साथ आपको कपड़ों की बेहतर समझ, सिलाई की बारीकियां और ग्राहकों की पसंद के हिसाब से कपड़ों को डिजाइन करना आना चाहिए. फैशन डिजाइनर को कपड़ों के डिजाइन के साथ लेटेस्ट ट्रेंड को भी ध्यान में रखना चाहिए.