Small Business Idea's: कला भारतीय परंपरा की अद्भुत और अद्वितीय जननी रही है, इतिहास गवाह है भारतीय शिल्पकारों ने पूरे संसार में अपना लोहा मनवाया है. युग कोई भी रहा हो कला हमेशा भारतीय परंपराओं की सभ्यता तथा संस्कारों की आधारशिला रही है. यह कहना गलत नहीं होगा भले ही लोग आज साइंस के युग में जी रहे हैं.
लेकिन कला उनके मन-मस्तिक में रची बसी है. रूम डेकोरेट (Room Decor), खिलौना (Toys), वाल पेंटिंग (Wall Painting) या त्योहार में बनने वाली रंगोली हो, सबका डिमांड है. आज यही कला व्यापारिक दृटिकोण से विस्तारवादी तथा पूंजीवादी बन चुका है. आज के समय में कम लगत में इन्हीं बिजनेस (Small Business) को शुरू कर लोग सफल हो रहे हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बिजनेस (Business Ideas) के बारे में जिसे शुरू कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.
दीवारों पर पेंटिंग करने का कारोबार:-
घर की साज-सजावट करना किसे नहीं पसंद होता है, वैसे तो लोग घर के इंटीरियर डेकोरेशन(Interior Design) के लिए काफी सारी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दीवारों की पेंटिंग (Wall painting) का क्रेज़ एक अलग सा अनुभव देता है. ऐसे में अगर आप घर और दुकानों की दीवारों पर पेंटिंग करना जानते है, तो खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को कम पूंजी लगाकर शुरू किया जा सकता है, केवल आपको बिजनेस की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए. इस काम के लिए अपने घर पर ही एक छोटा सा ऑफिस भी बना सकते हैं. जबकि अधुक लोगों तक पहुँचने के लिए इंटरनेट का भी सहारा ले सकते है.
खिलौने का बिजनेस-
हर बच्चे को खिलौना (Toy Business) बहुत पसंद होता है. आजकल घर को डेकोरेट करने के लिए भी खिलौने का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसलिए अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो, कम बजट में यह कारोबार शुरू कर सकते है, जिसके लिए अलग से दुकान की जरुरत नहीं होगी. इस बिजनेस को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये भी शुरू कर सकते हैं, मजबूत ऑनलाइन नेटवर्किंग के जरिए खिलौने के ग्राहक तक पहुंचा जा सकता है या वेंडर को भी घर से माल डिलीवर कर सकते है. जिससे हमें जादा निवेश की जरुरत नहीं पड़गी.
इंटीरियर डेकोरेटर-
आज भी हम डेकोरेशन की बात करें तो हमें पुरानी चीज़े ज्यादा प्रभावित करती हैं. थोड़ा बहुत शुभ-अशुभ भी मानते हैं, अपने घर को सजाने में, ध्वनि और रोशनी हमेशा से सभी को प्रभावित करती आ रही हैं या अलग-अलग रंगों की बात करें तो वो मन मस्तिष्क को बदल देती हैं जैसे गणेश जी की मूर्ति, तरह-तरह तरीके के विंड चैन, दिवाली के कैंडल, रंगों की रंगोली या पशु पक्षी के बने हुए मिट्टी के खिलौने घर का रूप रंग बदल देती है. कम लागत में वाले ये प्रोडक्ट ज्यादा बिकते भी है और हमेशा चलन में रहेंगे. जिस वजह से आपके बिजेनस को घाटा होने की संभावना कम है, वहीँ काम चल गया तो अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है.