अगर आपको मेकअप और मेकअप प्रोडक्ट्स की जानकारी है, तो आप मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको मेकअप से जुड़ी हर चीज में परफेक्ट बनना होगा, तभी आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं. यह बिजनेस आसान और मजेदार है. आजकल सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरूष भी बतौर मेकअप आर्टिस्ट अच्छा पैसा और नाम कमा रहे हैं. मेकअप आर्टिस्ट पार्टी वियर मेकअप से लेकर ब्राइडल, फोटोशूट सहित सभी तरह का मेकअप करते हैं.

मेकअप आर्टिस्ट का मुख्य काम कॉस्मेटिक्स को सही तरह से स्किन पर अप्लाई करना होता है, और इस काम की मार्केट में बहुत डिमांड है. एक मेकअप आर्टिस्ट को कलर्स व शेड्स सहित मेकअप से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज की काफी अच्छी जानकारी होती है. बतौर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट आप फिल्म, थिएटर, मॉडलिंग, फैशन डिजाइनर्स, सैलून, आदि के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं.

ऐसे शुरू करें मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना बिजनेस

बिजनेस प्लान

हर बिजनेस की तरह यहां भी आपको सबसे पहले बिजनेस प्लानिंग करनी होगी. आप अपने बिजनेस को किस तरह शुरू करेंगे, आपके ग्राहक कौन होंगे. किस तरह की मेकअप सर्विस आप प्रोवाइड करेंगे, उनके रेट्स क्या होंगे. इन सभी चीजों को लेकर एक बिजनेस प्लान बनाएं. बिजनेस प्लान बनाते वक्त बजट और खर्च का भी आकलन करें.

सही से मेकअप करना सीखें

एक मेकअप आर्टिस्ट को मेकअप से जुड़ी हर चीज सही से पता होना जरूरी है. अगर आप मेकअप में कोई त्रुटी नहीं करते हैं, तभी आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं. इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले ठीक से मेकअप ट्रेनिंग कर लें.

अपनी मेकअप स्किल्स के बारे में बताएं

बिजनेस की सफलता के लिए यह जरूरी है कि लोगों को आपकी मेकअप स्किल्स के बारे में पता चले. इसके लिए वर्तमान में सबसे अच्छा ऑप्शन है सोशल मीडिया. सोशल मीडिया पर अपने मेकअप वीडियो शेयर करें. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर अपने मेकअप वीडियो डाले, लाइव मेकअप वीडियो बनाएं और तस्वीरें शेयर करें. साथ में आप अपना कॉन्टेक्ट नंबर, ईमेल-आईडी और अन्य डिटेल्स शेयर करें, जिससे आपको मेकअप के आर्डर मिलने शुरू होंगे.

ट्रेंड के साथ चलें

फैशन और मेकअप ट्रेंड लगातार बदलते रहते हैं. एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको इन बदलते ट्रेंड्स की जानकारी होना जरूरी है. इस बिजनेस में आपको हमेशा सीखते रहना होगा तभी आप आगे बढ़ेंगे.