कोरोना महामारी के इस दौर में अधिकांश लोगों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है. मुश्किल के इस दौर में अगर आप भी किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पहले दिन से ही तगड़ी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस में कम निवेश करके भी आप रेगुलर कमाई कर सकते हैं. यह बिजनेस है डेयरी बिजनेस. यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके ​जरिए आप हर महीने 70 हजार रुपए तक आराम से कमा सकते हैं. Business Consultant: फ्रेंचाइजी पार्टनर बन हर महीने कमाएं लाखों रुपये, जानिए कैसे.

दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स सभी के दैनिक जीवन का हिस्सा हैं, इसलिए डेयरी बिजनेस की डिमांड लगातार बढ़ रही है. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग हमेशा और हर जगह रहती है. कोरोना काल में भी जब अधिकांश बिजनेस बंद हैं डेयरी बिजनेस वाले खूब कमाई कर रहे हैं.

इस बिजनेस के लिए आप डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों जैसे अमूल, मदर डेयरी आदि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. यहां आप अपने बजट के अनुसार 2 लाख से लेकर 6 लाख रुपए तक खर्च करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको पहले दिन से ही अच्‍छा खासा मुनाफा मिलेगा. फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने 5 से 10 लाख रुपए की बिक्री कर सकते हैं.

इस बिजनेस के लिए आपके पास 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. आप जिस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेंगे वह कंपनी आपको MRP पर कमीशन देती है. कंपनी के अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर आपको कुछ फीसदी कमीशन मिलेगा. इस बिजनेस से आप साल भर हर सीजन में शानदार कमाई कर सकते हैं.

इस बिजनेस को किसी भी आवासीय स्थान या मार्केट के आस-पास शुरू कर सकते हैं. दूध और दूध के बने प्रोडक्ट्स हर किसी की जरूरत हैं इसलिए यह बिजनेस हर लोकेशन पर फिट बैठता है. आप अपने बजट के हिसाब से लोकेशन तय करें.