यदि आपके पास क्राफ्ट स्किल्स या आर्ट हॉबीज है तो आप इनसे एक सक्सेसफुल बिजनेस चला सकते हैं. हैंड मेड सामनो की मांग भारतीय और अन्तराष्ट्रीय दोनों बाजारों में है. कपड़े, घर की सजावट की वस्तुएं और ऐसी बहुत सी चीजे हैं जिन्हें अपने हाथों के हुनर से और अधिक आकर्षित बनाया जा सकता है, और हम इसका बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप भी अपनी आर्ट स्किल्स से खूब कमाई कर सकते हैं. हैंड क्राफ्ट चीजों का मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है, अधिक दाम होने के बावजूद भी लोग इन्हें पसंद करते हैं और खरीदते हैं.
हैंड आर्ट में निपुण लोग कागज, मिट्टी, लकड़ी, पत्थर, धातु आदि कई चीजों से जिन बेहतरीन प्रोडक्ट्स को बनाते हैं वे हर किसी के मन को लुभाते हैं. बाजार में ये सभी चीजें उच्च मूल्य में बिकती हैं. इस बिजनेस में अलग अलग डिजाइन और पैटर्न के साथ विशिष्ट हैंड मेड वस्तुओ को बाजार में उतारना होगा. हैंड मेड वस्तुओ की मांग हर जगह है. यहां हम आपको क्राफ्ट बिजनेस से जुड़े कुछ बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं. अपनी आर्ट और हुनर का प्रयोग कर आप इन विभिन्न माध्यमों से बिजनेस कर सकते हैं.
हैंडमेड ज्वेलरी
हैंडमेड ज्वेलरी हर किसी को पसंद आती है. आज के समय में इसकी खूब डिमांड है. कई अलग-अलग प्रकार के गहने हैं जिन्हें आप हाथ से बना सकते हैं. हैंडमेड ज्वेलरी लोकल बाजारों सहित ऑनलाइन हर जगह बिकती है. हैंडमेड ज्वेलरी बनाने में लगने वाला सामान आप होलसेल में खरीद सकते हैं.
डिजाइनर कपड़े
हैंडमेड डिजाइनर कपड़ों का मार्केट भी खूब बड़ा है. आप कई तरीकों से खुद कपड़ों को डिजाइन कर अच्छे दामों में बेच सकते हैं. हैंडमेड गर्म कपड़े ज्यादा बिकते हैं. हैंडमेड शॉल, ओढ़नियां, स्वेटर खूब पसंद की जाती हैं. ऐसी कई कपड़ों को डिजाइन कर आप ऑनलाइन या दुकानों में बेच सकते हैं, या खुद का स्टोर भी खोल सकते हैं.
डिजाइनर टी-शर्ट
आज के समय में डिजाइनर टी-शर्ट ट्रेंड में हैं. अधिकांश लोग टी-शर्ट पर प्रिंट करवाते हैं. आप खुद के डिजाइन टी-शर्ट पर प्रिंट कर इन्हें बेच सकते हैं या ग्राहकों की पसंद के हिसाब से भी प्रिंट कर बिजनेस चला सकते हैं.
ग्रीटिंग कार्ड मेकर
कागज पर अपनी क्राफ्ट स्किल्स दिखाकर खूब कमाई की जा सकती है. विभिन्न अवसरों के लिए अलग-अलग तरह के ग्रीटिंग कार्ड बनाकर आप इन्हें नजदीकी गिफ्ट शॉप में या ऑनलाइन बेच सकते हैं. आज के समय में ग्रीटिंग कार्ड हजारों में बिकते हैं. इस बिजनेस से खूब मुनाफा कमाया जा सकता है.
कैंडल मेकर
कैंडल मेकिंग बिजनेस में खूब फायदा है, यह बिजनेस आप घर से आसानी से शुरू कर सकते हैं. विभिन्न प्रकार की कलरफुल और डिजाइनर मोमबत्तियों को घर में तैयार कर आप इन्हें ऑनलाइन या दुकानों में बेच सकते हैं.
डिजाइनर हैंडबैग
डिजाइनर हैंडबैग से अच्छी कमाई की जा सकती है. आप घर पर कई डिजाइनर बैग तैयार कर इन्हें ऑनलाइन या दुकानों में बेच सकते हैं. हैंडमेड बैग काफी उच्च दामों में बिकते हैं और इन्हें खूब पसंद भी किया जाता है.