Wedding Planning Business: तेजी से उभर रहा है वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस, ऐसे करें शुरू
भारत में वेडिंग प्लानर के रूप में बिजनेस की शुरुआत करना एक बेहतरीन आइडिया है. हमारे देश में शादी का फंक्शन कई दिनों तक चलता है और सबकुछ काफी भव्य और शानदार होता है. इसलिए वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आपमें भी क्रिएटिवटी हैं तो आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं. शादी हर किसी की जिंदगी में एक खास पल होता है. इसलिए इसे यादगार बनाने के लिए आज के समय में लोग वेडिंग प्लानर्स को यह जिम्मा सौंपते हैं. आजकल लोगों के पास समय की बहुत कमी है और हर कोई शानदार शादी चाहता है, जिसमें सबकुछ परफेक्ट हो. इसी के चलते वेडिंग प्लानर की मांग में बहुत इजाफा हुआ है.
आज हर कोई बिना तनाव और परेशानी लिए बेहतरीन मैनेजमेंट चाहता है. यही कारण है कि इन दिनों वेडिंग प्लानिंग का काम को बड़े पैमाने पर उभर रहा है. वेडिंग प्लानर शादी में हर किसी चीज को प्रोफेशनली मैनेज करते हैं. डेकोरेशन, संगीत, मेंहदी, भोजन की व्यवस्था सहित हर छोटी चीजों पर भी खास ध्यान दिया जाता है. इसके अलावा आजकल थीम वेडिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन भी यह. वेडिंग प्लानर यह सब अच्छे से मैनेज करते हैं. आप चाहे तो खुद की वेडिंग प्लानिंग कंपनी खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है, या शुरुआत में एक्सपीरियंस के लिए किसी के साथ काम कर सकते हैं.
योग्यता
वेडिंग प्लानर बनने के लिए खास योग्यता की आवश्यकता होती है. वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको वेडिंग प्लानिंग या इवेंट मैनेजमेंट जैसे कोर्स करने पड़ेंगे. इस कोर्स को करने के बाद ही आप एक अच्छे वेडिंग प्लानर बन सकते हैं. आज के समय में कई कई कोर्स हैं. वेडिंग प्लानिंग या इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है.
ये स्किल्स हैं जरूरी
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स
लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी होना
इवेंट को अच्छे से मैनेज करना
समय पर सभी काम करना
लागत
वेडिंग प्लानर के बिजनेस में आपको अपने ग्राहकों को बेस्ट सर्विस देनी होगी. इस बिजनेस में नेटवर्किंग बहुत महत्वपूर्ण है. इस बिजनेस को आप एक छोटे से ऑफिस से ही शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में कमाई खूब है और आपको खुद के अधिक पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं है बस आपको अपने क्लाइंट को अच्छी सर्विस देनी होगी, इसी के दम पर आपका नेटवर्क बढ़ेगा और आपको बिजनेस में फायदा होगा. इस फील्ड में अच्छे अनुभव और टैलेंट के दम पर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.