साबुन हम सभी की दैनिक उपयोग की वस्तु है. इसलिए मार्केट में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है और इसका बिजनेस भी लगातार ग्रोथ करता है. मार्केट में कई तरह के साबुन आते रहते हैं. ग्राहक खुशबू, कलर्स और कई अन्य गुण देखकर साबुन पसंद करते हैं. आप पैकेजिंग, खुशबू और कलर्स में कुछ इनोवेटिव करके ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं. यहां हम आपको सोप मेकिंग बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. सोप मेकिंग बिजनेस से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

सोप मेकिंग बिजनेस में आपको जरूर फायदा होगा. आप कई तरह के सोप बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं. आपके पास एक बेहतर ऑप्शन यह है कि आप ऑर्गेनिक सोप बना सकते हैं. ऑर्गेनिक सोप की कीमत नॉर्मल सोप से अधिक होती है और आज के समय में इन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है. नॉर्मल सोप मार्केट में जहां 10 रुपये से बिकने शुरू हो जाते हैं तो वहीं 1 ऑर्गेनिक सोप कम से कम 100 रुपये में बिकता है. Beauty Business: ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े ये बिजनेस आपको बना देंगे मालामाल.

ऐसे शुरू करें सोप मेकिंग बिजनेस

कच्चा माल

साबुन बनाने के लिए आपको कई तरह के ऑयल्स, एसेंशियल ऑयल्स, सोप बेस, हनी, सेंट, कलर, कंटेनर, पैकेजिंग मटेरियल आदि चीजों की आवश्यकता होगी. खुशबु के लिए आपके पास गुलाब, चंदन, नीम, लेमन, एलोवेरा, लैवेंडर, मोगरा सहित कई विकल्प हैं. यह सब सामान आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैं.

लागत

अगर आप घर से हैंडमेड सोप बनाकर बेचना चाहते हैं, तो आप 50 हजार के निवेश के साथ यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको मशीनरी और कच्चे माल के लिए 1 से डेढ़ लाख तक कम से कम खर्चा करना होगा.

कैसे बनाएं सोप

सोप (साबुन) बनाना कोई बहुत कठिन काम नहीं है. आप कम समय की ट्रेनिंग में ही यह आसानी से सीख सकते हैं. इसके अलावा इससे जुड़ी जानकारी और वीडियो आपको इंटरनेट पर भी मिल जाएंगे. आज कल सोप भी अलग-अलग डिजाइन के आने लगे हैं. ये डिजाइनर सोप्स बाजार में अच्छी कीमत पर बिकते हैं. ये गिफ्ट आइटम के तौर पर भी बिकते हैं.

कहां बेचें?

आप अपने प्रोडक्ट्स अपने खुद के स्टोर पर या लोकल मार्केट में बेच सकते हैं. इसके अलावा दूसरा बेहतरीन ऑप्शन यह है कि आप इन्हें ऑनलाइन भी बेचें. इसके लिए आप Ecommerce वेबसाइट्स जैसे Flipkart, Amazon, Snapdeal आदि से संपर्क कर सकते हैं, या आप खुद की वेबसाइट बनाकर भी प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं.