Business idea: कम पैसे में शुरू करें  मशरूम का बिजनेस,हर महीने होगी मोटी कमाई

Business Idea: कोविड-19 की वजह से देश की अर्थव्यवस्था काफी सुस्त हो गई है, परिणामस्वरूप लोगों की नौकरी जा रही है. वहीं अधिकांश नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में कटौती हो रही है. जिसकी वजह से लोगों की आमदनी काफी कम हो गयी है. ऐसे कठिन समय में अगर आपको नई जॉब नहीं मिल रही है तो आप खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है. आज हम आपको एक ऐसे एक छोटे लेकिन अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस से रूबरू करवाने जा रहे है, जिसे शुरू कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

मशरूम का बिजनेस-

मशरूम की मांग मार्केट में पहले से कही ज्यादा बढ़ चुकी है. शादी से लेकर पूजा पाठ तक के कार्यक्रम में लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं. मशरूम में कई महत्वपूर्ण खनिज और विटामिन बी, डी, पोटेशियम, कॉपर की पर्याप्त मात्रा होती है. जो कि हमारे हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसलिए आज के समय में मशरूम की डिमांड बढ़ती ही जा रही है.

वर्तमान में छोटे से लेकर बड़े लेवल तक  मशरूम फार्मिंग (Mushroom Business) की जा रही है, ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से मशरूम फार्मिंग (Mushroom Cultivation) करके हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

कैसे करें मशरूम की खेती?

अगर आपके पास बजट और जगह की कमी है तो शुरुआत में आप 30 से 40 गज के प्लॉट में मशरूम फॉर्मिंग कर सकते हैं. एक कमरे में मशरूम उगाने वाली मिट्टी और बीज के मिश्रण को रखकर मशरूम फॉर्मिंग की जा सकती है. इसके अलावा आप मार्केट से पहले से तैयार कम्पोजिट भी खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इन कम्पोजिट को आप किसी कमरे में या फिर छाया वाली जगह में रखें. 20 से 25 दिनों के बाद खुद ही इसमें मशरूम उगना शुरू हो जाते हैं.

मशरूम को कैसे करें सेल?

मशरूम को उगाने के बाद इसे अच्छे से पैक कर आप E-commerce के माध्यम से भी बेच सकते हैं या फिर बाज़ारों में जाकर दुकानदारों के साथ साझेदारी करके बेच सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी इसे बड़े लेवल पर शुरू कर सकते हैं. आप सब्जी बेचने वाले लोगों के साथ भी मिलकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है.

मशरूम के बिजनेस को अगर बड़े लेवल पर करना चाहते है तो इसकी ट्रेंनिंग भी ले सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड इन दिनों खूब है, तो आप कम लागत में इस बिजनेस को शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Share Now
Share Now