Coaching Business: कोचिंग सेंटर खोलकर करें लाखों की कमाई, सक्सेस के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Coaching Business

अगर आप किसी विषय में अच्छे हैं और आपको पढ़ाने में रुचि है तो आप अपना कोचिंग सेंटर खोलकर छात्रों को पढ़ा सकते हैं. कोचिंग सेंटर से आप हर महीने तगड़ी कमाई कर पाएंगे. आज के समय में स्कूल, कॉलेज जाने वाले लगभग सभी छात्र कोचिंग करते हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बिजनेस में कितना प्रॉफिट हो सकता है. कॉम्पिटिशन ज्यादा होने के चलते पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल, कॉलेज के साथ साथ कोचिंग सेंटर भी भेजते हैं, ताकि उनका बच्चा किसी दूसरे से पीछे न रह जाए. बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में भी यह ट्रेंड आ गया है.

आप कोचिंग सेंटर का बिजनेस छोटे और बड़े दोनों स्तरों पर शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले लोकेशन का चयन करना होगा. अगर आप 2 और लोगों को अपने साथ जोड़ लें जिनमें टीचिंग स्किल्स हों तो आप इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस बिजनेस से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपका कोचिंग सेंटर का बिजनेस खूब ग्रोथ करेगा.

लोकेशन का चयन

कोचिंग सेंटर के लिए ऐसी लोकेशन का चयन करें जहां माहौल शांत हो. अत्यधिक भीड़-भाड़ और शोर शराबे वाले स्थनों पर कोचिंग क्लासेस न खोलें. इसके अलावा यह ध्यान दे कि आपके द्वारा चुनी गई लोकेशन पर छात्र आसानी से पहुंच पाएं.

विषयों का चयन

यूं तो आज कल सभी विषयों की कोचिंग दी जाती है, लेकिन फिर भी कुछ विषय ऐसे होते हैं जिनकी कोचिंग ज्यादा छात्र लेते हैं. जैसे- गणित, साइंस स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स, अंग्रेजी आदि.

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

यदि आप छोटे पैमाने पर कोचिंग सेंटर शुरू करना चाहते हैं, तो आपको किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है. लेकिन, यदि आपका कोचिंग सेंटर बड़ा है, तो आपको ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना होगा और सरकार को टैक्स भी देना होगा. यदि आपके कोचिंग सेंटर का फाइनेंशियल प्रति वर्ष 9 लाख से अधिक है, तो बिजनेस का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो जाता है.

फीस का निर्धारण

फीस का निर्धारण करने के लिए सबसे पहले अपने प्रतिस्पर्धियों द्वारा ली जाने वाली फीस का मूल्यांकन करें. ध्यान रखें कि आपकी फीस आपके प्रतिस्पर्धियों से अधिक न हो. शुरुआत में फीस कम ही रखें, ताकि अधिक छात्र आपके पास पढ़ने के लिए आएं.

मार्केटिंग

आपकी मार्केटिंग जितनी बेहतर होगी बिजनेस उतना अच्छा चलेगा. अगर आपके कोचिंग सेंटर में ठीक से शिक्षा दी जाएगी और छात्रों की पढ़ाई से जुड़ी हर समस्या को हल किया जाएगा तो छात्र खुद आपके कोचिंग सेंटर की मार्केटिंग करेंगे. सफल बिजनेस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मार्केटिंग करें.

Share Now
Share Now