Business Idea: कम लागत में शुरू करें ब्रेकफास्ट शॉप, तगड़ी कमाई के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
Low Cost Business Idea: आज के समय में युवाओं के बीच नौकरी को छोड़कर स्टार्टअप (Business Startup) करने का चलन काफी ज्यादा प्रचलित हो रही है. आज की युवा पीढ़ी खुद बॉस बनना चाहती है और यही वजह है कि युवाओं का रुझान नौकरी की बजाय खुद का बिजनेस (Business) करने पर ज्यादा है. लेकिन किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अच्छी प्लानिंग की जरुरत पड़ती है. हमेशा अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखकर बिजनेस शुरू करना चाहिए.
आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम लागत में बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ज्यादातर लोगों की सोच होती है कि बिजनेस शुरू करने के लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है, मगर हर बिजनेस के लिए यह बात लागू नहीं होती है.
नाश्ते की शॉप-
आज के समय में शहरों में ऐसे लोग बड़ी तादाद में मौजूद हैं, जो सुबह का नाश्ता बाहर करते हैं. बड़े शहरों में यह चलन जादा है क्योकि ऐसे बहुत लोग है जो बिना परिवार के रहते हैं और उन्हें रोज़ाना बाहर का नाश्ता करना ही पड़ता है. सुबह के समय में लोगों के पास इतना समय भी नहीं होता है कि वो खुद के लिए ब्रेकफास्ट तैयार कर सके, जबकि कई लोगों को नाश्ता बनाने भी नहीं आता है. ऐसे में अगर आप खुद का बिजनेस शुरू (Making Breakfast) करने का प्लान कर रहे तो आपके लिए यह काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
कैसे शुरू करें यह बिजनेस-
जॉब के लिए जैसे ही लोग अपने-अपने घरों से निकलते हैं, तो सबसे पहले ब्रेकफास्ट की दुकान (Breakfast Shop) की तलाश करते हैं. ठीक वैसे ही शाम होते जब ऑफिस से निकलते है तो कुछ चटपटा खाने का मूड होता है. ऐसे में आप कम लागत में ब्रेकफास्ट शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते है और अपने ग्राहकों के टेस्ट के अनुसार रोजाना अलग-अलग तरह के नाश्ते पेश कर सकते है. इस काम में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं. लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले ध्यान रखें कि आप ऐसी जगह पर अपनी दुकान लगाएं जहां ऑफिस वाले लोगों का आना-जाना ज्यादा होता हो.
क्वालिटी का रखें ध्यान-
इस बिजनेस को शुरू करने के साथ ही क्वालिटी (Good Quality Food) पर भी ध्यान देना जरुरी है. क्योंकि अगर आपके खाने का टेस्ट अच्छा नहीं होगा तो ग्राहक दोबारा नहीं आएंगे. वैसे ज्यादातर लोग नाश्ते में पराठा, पोहा-जलेबी, पूरी-सब्जी और साउथ इंडियन फूड इत्यादि खाना पसंद करते हैं. इसके साथ ही चाय और कॉफी भी लोगों को जरूर ऑफर करें. वहीं ज्यादातर लोग दिन खत्म होने पर चटपटा खाने के शौक़ीन होते है. खासकर सूरज ढलते समय कुछ अच्छा खाने का मन कर ही जाता है. अगर हम शाम के नाश्ते की बात करें तो लोग कुछ चटपटा खाना पसंद करते है जैसे- भेलपूरी, पानी पूरी, समोसा, लिटटी-चोखा, डोसा इत्यादि. इसलिए नाश्ते का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.