विलियम शेक्सपियर ने कहा था नाम में क्या रखा है? लेकिन हर व्यापारी को अच्छी तरह से पता है कि, नाम में वास्तव में क्या रखा है. इसलिए तो हर व्यापारी कंपनी का सही नाम चुनने में बहुत मेहनत करता है. व्यापारी के लिए उसके ब्रांड/दुकान का नाम उसकी पहचान होती है. इसी नाम के दम पर ग्राहक उसे जानते हैं और उसपर भरोसा करते हैं. बिजनेस के लिए एक सही नाम बहुत जरूरी है. गलत नाम आपके बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं एक पॉजिटिव और शक्तिशाली नाम आपकी ब्रांड इमेज को बनाने में मददगार हो सकता है.

अगर आप भी अपना नया बिजनेस शुरू करने वाले हैं और बिजनेस के एक सही नाम के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि, बिजनेस के लिए सही नाम कैसे चुना जाए. नीचे ऐसे कुछ टिप्स दिए गए हैं.

आसान और मीनिंगफुल नाम

अपने बिजनेस के लिए कठिन नाम चुनने से बचें. ऐसा नाम जिसे आसानी से बोला और याद रखा जा सके ऐसा नाम चुनना आपके बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा. कठिन नाम आपके ग्राहकों को भ्रमित कर सकता है. इसलिए हमेशा आसान और मीनिंगफुल नाम चुनें.

अच्छी तरह से रिसर्च करें

बिजनेस का नाम चुनने के लिए अच्छी तरह से रिसर्च करें. बहुत से नाम पहले से किसी बिजनेस की पहचान हो सकते हैं, इसलिए नाम चुनने के लिए हमेशा रिसर्च करें. ऐसा नाम चुनें जो आपके प्रोडक्ट/सर्विस और उदेश्य को डिस्क्राइब कर सके.

डोमेन नाम

अपने बिजनेस के लिए एक डोमेन नाम चुनते समय, हमेशा .org, .biz, या अन्य डोमेन एक्सटेंशन जैसे विकल्पों के बजाय ".com" चुनें. ग्राहक एक बिजनेस वेबसाइट को ".com" डोमेन के साथ अधिक प्रभावी मानते हैं.