Best Business Ideas: You Tube से घर बैठे ऐसे शुरू करें कमाई, हो जाएंगे मालामाल
Best Business Idea: आजकल की युवा पीढ़ी नौकरी से ज्यादा खुद का स्टार्टअप शुरू (Business Startup) करने में लगी हुई है. पहले लोग नौकरी के लिए इधर-उधर भटकते थे, वहीं लोग अब जॉब से ज्यादा बिजनेस की तरफ रुख करते हुए नज़र आ रहे हैं. आज के समय में युवा नौकरी (Job) को लेकर कम और स्टार्टअप को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नौकरी करने के साथ ही अपना खुद का बिजनेस शुरू कर लेते हैं.
ऐसे में अगर आप भी खुद का कारोबार शुरू करने का मन बना रहे है तो, घर बैठे कुछ बिजनेस शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते है. आज के इंटरनेट युग में लोग यूट्यूब पर वीडियो देखना बहुत पसंद करते है. लेकिन Youtube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि कमाई का भी जरिया है. कोई भी अपना यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) बनाकर पैसे कमा सकता है. ऐसे में अगर आप Youtuber बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है.
My Channel Option पर जाए-
Youtube से कमाई करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होता है, इसके लिए अपनी Gmail आईडी से यूट्यूब पर लॉगइन करना होता है. सर्च बार की दांई तरफ हमारा अकाउंट होता है, जहां My Channel ऑप्शन पर क्लिक करके अपने चैनल के लिए एक यूनिक सा नाम देना होता है. लेकिन नाम देते वक़्त ध्यान रहे कि इस नाम से पहले कोई भी चैनल ना बना हो. चैनल बनाने के बाद आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे यह वीडियो आपके द्वारा बनाया हुआ होना चाहिए. क्योंकि यूट्यूब दूसरों के अपलोड किए हुए वीडियो को तुरंत ही डिलीट कर देता है. अगर आप अपने यूट्यूब चैनल से जल्दी कमाई करने की मंशा रखते हैं तो, हफ्ते में कम से कम 2 वीडियो जरूर अपलोड करें.
कैसे अपलोड करें वीडियो-
अपने Youtube Channel पर कोई भी वीडियो अपलोड करते समय वीडियो डिस्क्रिप्शन जरूर डालें, इसके साथ ही वीडियो से रिलेटेड टैग का इस्तेमाल करें. वीडियो के टैगिंग सेक्शन में ऐसे Keywords का इस्तेमाल करें, जिससे आपका वीडियो सर्च करने पर सबसे पहले दिखे. क्योंकि कोई भी व्यक्ति कीवर्ड्स से ही किसी भी वीडियो को सर्च करता है. इसलिए ये वीडियो व्यूज बढ़ाने का एक अहम जरिया है.
'मॉनेटाइजेशन' है जरुरी-
Youtube पर सिर्फ वीडियो अपलोड करने से कमाई नहीं होगी, बल्कि कमाई तब शुरू होगी, जब अपने चैनल को 'मॉनेटाइजेशन' करवाने के लिए अप्लाई करेंगे. लेकिन चैनल को 'मॉनेटाइजेशन' करवाने के लिए आपके चैनल पर 1,000 Subscribers और 4,000 वैलिड Public Watch Time होने चाहिए. यूट्यूब आपके चैनल को अप्रूवल देने से पहले ये चेक करता है कि कहीं आपने उसके बनाए हुए नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया है. इसके अलावा आपके चैनल पर कोई Copyright Video तो नहीं है.
Google AdSense पर साइनअप करें-
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए AdSense अकाउंट को कनेक्ट करना जरुरी होता है, इसके लिए आप Sign Up For Google AdSense पर जाकर क्लिक करें. आप एक AdSense अकाउंट से एक से ज्यादा चैनल भी लिंक कर सकते हैं. इसके अलावा चैनल पर आप ऐड लगाकर कमाई कर सकते हैं और चैनल की मेंबरशिप के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं.